FILM

जब शहनाज गिल ने की थी सुसाइड करने की कोशिश, इस एक्ट्रेस से परेशान होकर उठाया था ऐसा कदम (When Shehnaaz Gill Tried to Commit Suicide, She took This Step after Being upset with This Actress)

टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में अपनी चुलबुली अदाओं से दर्शकों के दिलों को जीतने वाली शहनाज गिल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. पंजाब की कैटरीना कैफ कही जाने वाली शहनाज गिल ने अपनी मेहनत के दम पर टीवी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक अपनी एक अलग पहचान बनाई है. हालांकि दूसरी एक्ट्रेसेस की तरह ही शहनाज गिल के लिए यहां तक का सफर तय करना बिल्कुल भी आसान नहीं था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी लाइफ में एक ऐसा दौर भी आया था, जब एक एक्ट्रेस से परेशान होकर उन्होंने सुसाइड तक करने की कोशिश की थी. आइए जानते हैं यह किस्सा…

‘बिग बॉस 13’ में शहनाज गिल ने दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपने रोमांस और जबरदस्त केमेस्ट्री से फैन्स को काफी एंटरटेन किया था. इसी शो की बदौलत शहनाज को दर्शकों के बीच एक अलग पहचान मिली थी, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए भी उन्हें काफी स्ट्रगल करने पड़े थे. यह भी पढ़ें: ‘देसी वाइब्स…’ चैट शो में शहनाज गिल और विजय वर्मा ने की खूब मस्ती, एक्ट्रेस ने शेयर कीं प्यारी तस्वीरें (Shehnaaz Gill And Vijay Varma Have Fun On The Chat Show, Actress Share Photos)

आपको बता दें कि शहनाज ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी, इसके बाद उन्हें कई पंजाबी गानों में देखा गया. अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर शहनाज धीरे-धीरे पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा बन गईं, लेकिन उसी दौरान एक ऐसा वक्त आया आया जब शहनाज ने सुसाइड करने की कोशिश की. बताया जाता है कि उन्होंने पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना की वजह से ऐसा कदम उठाया था.

दरअसल, इन दोनों एक्ट्रेसेस के बीच दुश्मनी की शुरुआत तब से हुई थी, जब शहनाज ने लाइव जाकर हिमांशी के एक गाने को सबसे घटिया बताते हुए उनके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था. शहनाज की इस हरकत से नाराज़ होकर हिमांशी ने पलटवार करते हुए सोशल मीडिया पर लाइव जाकर शहनाज को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी. इस घटना के बाद दोनों ने एक-दूसरे को काफी भला बुरा कहा.

दोनों के बीच फाइट का यह सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ, शहनाज और हिमांशी ने सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे के लिए भद्दे कमेंट्स करने शुरु कर दिए थे. इससे आहत होकर शहनाज ने सुसाइड करने की कोशिश की थी. इसका खुलासा खुद शहनाज के पिता संतोष गिल ने किया था और कहा था कि हिमांशी खुराना की वजह से उनकी बेटी ने ऐसा कदम उठाने की कोशिश की.

हिमांशी खुराना को जैसे ही इस बात का पता चला, उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा- अगर आपकी बेटी ने मेरी वजह से सुसाइड करने की कोशिश की तो सॉरी, लेकिन आप अपनी बेटी को समझाइए, क्योंकि उन्होंने खुद ही कंट्रोवर्सी क्रिएट की और फिर खुद ही डिस्टर्ब हो गईं. आपकी बेटी खुद ही कनाडा इंटरव्यू में यह कह चुकी हैं कि उन्हें कंट्रोवर्सी की वजह से काम मिल रहा है. यह भी पढ़ें: शहनाज गिल से लेकर भारती सिंह तक, जिम में पसीना बहाए बगैर ही इन हसीनाओं ने किया गजब का ट्रांसफॉर्मेशन (From Shehnaaz Gill to Bharti Singh, These Beauties did Amazing Transformation Without Gym Workout)

गौरतलब है कि बिग बॉस के घर में जब शहनाज गिल कंटेस्टेंट बनकर पहुंची थीं तो वहां हिमांशी खुराना की एंट्री देख रो-रोकर उनका बुरा हाल हो गया था. हालांकि घरवालों के समझाने के बाद दोनों ने आपस में बात करना शुरु कर दिया था. बहरहाल, भले ही हिमांशी और शहनाज ने बिग बॉस के घर में बात करना शुरु कर दिया था, लेकिन आज भी दोनों एक-दूसरे से बचती हुई नजर आती हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli