Entertainment

जब ‘रामायण’ की सीता दीपिका चिखलिया पर लगा था बी-ग्रेड एक्ट्रेस का टैग, करती थीं ऐसी फिल्मों में काम (When Sita Deepika Chikhaliya of ‘Ramayana’ was tagged as B-grade Actress, Used to Work in such Films)

साउथ के सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज़ होते ही विवादों में घिर गई. खासकर, फिल्म के डायलॉग्स को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मच गया और लोग रामानंद सागर की ‘रामायण’ का उदाहरण पेश करते हुए कहने लगे कि वैसी रामायण शायद ही कोई बना पाएगा. जी हां, रामानंद सागर की ‘रामायण’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था और इसके कलाकारों को लोग भगवान की तरह मानने लगे थे. इस सीरियल में सीता का किरदार निभाकर दीपिका चिखलिया को खूब पॉपुलैरिटी मिली थी, लेकिन टीवी की सीता बनने से पहले दीपिका ऐसी फिल्मों में काम करती थीं, जिसके चलते उन्हें बी-ग्रेड एक्ट्रेस का टैग दे दिया गया था. आइए जानते हैं…

रामानंद सागर की ‘रामायण’ में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल और सीता का रोल अदा करने वाली दीपिका चिखलिया की असल ज़िंदगी में लोग पैर छूने लगे थे. हालांकि इस बात को बहुत कम लोग ही जानते हैं कि रामायण की सीता के लिए यह सफर आसान नहीं था. टीवी की सीता बनने से पहले दीपिका फिल्मों के साथ-साथ सीरियल्स में काम कर चुकी थीं, लेकिन बी-ग्रेड फिल्मों में काम करने की वजह से उन्हें बी-ग्रेड एक्ट्रेस कहा जाने लगा. यह भी पढ़ें: आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है रामानंद सागर की ‘रामायण’ का यह रिकॉर्ड, जानिए इस सीरियल से जुड़ी दिलचस्प बातें (Till Date No One Has Been Able to Break This Record of Ramanand Sagar’s ‘Ramayana’, Know Interesting Things about This Serial)

साल 1987 में छोटे पर्दे पर पौराणिक सीरियल ‘रामायण’ की शुरुआत हुई थी और इस सीरियल में काम करने वाले कलाकारों को दर्शकों के बीच गजब का सम्मान मिला था. इस पौराणिक सीरियल में राम की भूमिका निभाकर अरुण गोविल और सीता की भूमिका निभाकर दीपिका चिखलिया की ज़िंदगी पूरी तरह से बदल गई थी. आपको बता दें कि सीता बनने से पहले दीपिका ने कई फिल्मों में काम किया था.

मुंबई में जन्मीं दीपिका चिखलिया को बचपन से ही मॉडलिंग और एक्टिंग का शौक था. दीपिका बचपन से ही बेहद खूबसूरत थीं और वो ग्लैमर इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहती थीं. बचपन में ही उन्हें चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर सीरियल में काम करने का मौका मिला, लेकिन उनकी पढ़ाई में खलल न पड़ जाए, इसलिए उनके परिवार वालों ने उस ऑफर को ठुकरा दिया था.

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद दीपिका चिखलिया ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने साल 1983 आई राजश्री प्रोडक्शन्स की फिल्म ‘सुन मेरी लैला’ से डेब्यू किया था. उनकी यह डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी. हालांकि इसके बाद भी एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘पत्थर’, ‘भगवान दादा’, ‘घर संसार’ जैसी फिल्में शामिल हैं. यह भी पढ़ें: मिथिला के लोगों ने बेटी की तरह की दीपिका चिखलिया की विदाई, इतना प्यार और सम्मान पाकर सीता मैया हुईं भावुक (Deepika Chikhaliya Was Sent Off From Mithila Like A Daughter, Sita Maiya Got Emotional After Getting So Much Love And Respect)

गौरतलब है कि लगातार फ्लॉप फिल्में देने के बाद दीपिका ने बी-ग्रेड फिल्मों का रुख कर लिया. इन फिल्मों में उन्होंने कुछ बोल्ड सीक्वेंस भी दिए थे और एक फिल्म में तो दीपिका ने बाथटब का एक सीन भी किया था. इन फिल्मों में बोल्ड सीन्स देने की वजह से उनके नाम के साथ-साथ बी-ग्रेड एक्ट्रेस का टैग लग गया था. फ्लॉप फिल्मी करियर के बाद उन्हें रामानंद सागर के शो ‘रामायण’ में काम करने का मौका मिला, जिसमें सीता बनने के बाद रातों-रात उनकी किस्मत बदल गई.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रवीना टंडनने इतरांप्रमाणे राजकारणाची वाट का धरली नाही? अभिनेत्रीने सांगितले खरे कारण (‘Someone Would Have Shot Me…’ Raveena Tandon Gave Reason for Not Entering Politics)

गोर्जियस गर्ल रवीना टंडन ही ९० च्या दशकातील लोकप्रिय अभिनेत्रींपैकी एक आहे, जिने आपल्या फिल्मी…

November 21, 2024

जेव्हा सुष्मिता सेनने दिलेली विक्रम भट्ट यांच्यासोबतच्या नात्याची कबुली (When Sushmita Sen Said About Her Relationship With Married Vikram Bhatt)

बॉलिवूडची सुंदर अभिनेत्री आणि माजी मिस युनिव्हर्स सुष्मिता सेन जवळपास 10 वेळा प्रेमात पडली होती,…

November 21, 2024

दिवंगत आई्च्या स्मर्णार्थ अर्जुन कपूरने पाठीवर कोरला टॅटू, त्यावर लिहिले रब रखा…. (Rab Rakha… Arjun Kapoor pays tribute to late mother with new tattoo, Writes emotional post)

अभिनेता अर्जुन कपूर गेल्या काही काळापासून मलायका अरोरासोबतच्या ब्रेकअपमुळे चर्चेत आहे. याशिवाय, सध्या तो रोहित…

November 21, 2024
© Merisaheli