Close

मिथिला के लोगों ने बेटी की तरह की दीपिका चिखलिया की विदाई, इतना प्यार और सम्मान पाकर सीता मैया हुईं भावुक (Deepika Chikhaliya Was Sent Off From Mithila Like A Daughter, Sita Maiya Got Emotional After Getting So Much Love And Respect)

रामानन्द सागर की रामायण में सीता की भूमिका निभाकर घर-घर में मशहूर ही दीपिका चिखलिया हाल ही में मिथिला पहुंची थी. मिथिला के लोग उन्हें आज भी सीता मैया के जैसे ही मानते हैं. दीपिका को मिथिला में लोगों का इतना प्यार और सम्मान मिला कि उनकी आँखें ही भर आईं. 

सीरियल रामायण बंद होने के इतने सालों बाद भी आज दर्शक सीरियल के कलाकारों के पहले जितना प्यार और सम्मान देते हैं, जितना की पहले देते थे. सीरियल में सीता बनी दीपिका चिखलिया हाल ही में मिथिला पहुंची थी.

वहां पहुंचकर दीपिका को मिथिला के लोगों का भरपूर प्यार मिला. मिथिला से लौटे समय वहां के लोगों ने बेटी की तरह दीपिका की विदाई की. ये देखकर दीपिका की आँख में आंसू भर आए.

दीपिका चिखलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो शेयर किये हैं. एक वीडियो में मिथिला के लोग दीपिका की विदाई पूरे रीती रिवाज़ के साथ करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में महिला दीपिका को पानी पीने के लिए कहती हैं. इसकी वजह है कि मिथिला के रीती रिवाज़ के अनुसार बेटी अपने मायके से  सुखे मुंह विदा नहीं होती. इसके बाद दीपिका पानी पीती हैं.

एक महिला दीपिका की कमर में कुछ बांधती हुई नज़र आ रही हैं, ताकि उसकी गोद खाली न रहे. इस दौरन दोनों भावुक हो जाते हैं और गले लगते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन लिखा, 'फर्स्ट पार्ट. मिथिला में... सीताजी की विदाई... वहां के लोगो ने मुझे बेटी होने का अहसास कराने की हर संभव कोशिश की. उसके बाद तो जैसे मैं रामायण के दौर में खो गई.'

दीपिका ने दूसरा वीडियो शेयर किया. जिसमें वे अपनी भावनाओं को व्यक्त करती हुई कहती हैं- 'क्या बोलूं. लोगों ने इतना प्यार दिया मेरी आंख भर आई हैं. उन्होंने मुझे ये दिया और पानी दिया. कहते हैं घर से बेटी सूखा गला करके विदा नहीं होती और खाली गोद नहीं जाती. यहां के लोगों को लगता है कि मैं सीताजी हूं. हे भगवान...' ये कहते हुए दीपिका की आँखें भर आईं. एक्ट्रेस के इन वीडियोज को उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. 

Share this article