हर बार की तरह इस बार भी होस्ट सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ खासा सुर्खियों में है. इस सीज़न में शामिल सभी कंटेस्टेंट्स भी अपने-अपने गेम को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. ‘बिग बॉस 16’ में सौंदर्या शर्मा भी अपने गेम को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं. डेंटल स्टडीज़ करने के बाद एक्टिंग की फील्ड में अपनी किस्मत आज़माने वाली सौंदर्या शर्मा ने जब अपने पिता से अपनी एक ख्वाहिश ज़ाहिर की थी, तब उनके पिता बेटी के बात को सुनकर बेहद खफा हो गए और उन्हें फटकार भी लगाई थी. आइए विस्तार से जानते हैं.
दरअसल, ‘बिग बॉस 16’ की कंटेस्टेंट सौंदर्या शर्मा एक ऐसे ब्राह्मण फैमिली से ताल्लुक रखती हैं, जहां माना जाता है कि उनके घर की लड़कियां फिल्म इंडस्ट्री में नहीं जा सकती हैं. आपको बता दें कि सौंदर्या के नाना आईएएस ऑफिसर थे और उनकी मां स्कूल में टीचर हुआ करती थीं. यह भी पढ़ें: ‘बिग बॉस’ के घर में इन सेलेब्स ने जमकर किया रोमांस, शो खत्म होने के बाद किसी की हुई सगाई तो किसी ने कर लिया ब्रेकअप (These Celebs Romanced in ‘Bigg Boss’ House, After Show Ended, Someone Got Engaged and Someone Broke Up)
एक्टिंग फील्ड में अपनी किस्मत आज़माने वाली सौंदर्या पेशे से एक डॉक्टर हैं. उन्होंने डेंटल स्टडीज़ में बैचलर की डिग्री हासिल की है. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद सौंदर्या ने दिल्ली के कुछ अस्पतालों में काम भी किया है. अस्पताल में बतौर डॉक्टर काम करने वाली सौंदर्या का रूझान एक्टिंग की तरफ था, लिहाज़ा उन्होंने एक्टिंग फील्ड में अपनी किस्मत आज़माने का फैसला किया.
बताया जाता है कि सौंदर्या एक्ट्रेस बनना चाहती थीं और उन्होंने सोच लिया कि उन्हें फिल्मों में अपना करियर बनाना है. हालांकि उनके परिवार में पढ़ाई-लिखाई को ज्यादा अहमितय दी जाती थी, ऐसे में सौंदर्या ने जब अपने घरवालों से एक्टिंग में आने के अपने फैसले के बारे में बताया तो हर कोई हैरान रह गया.
सौंदर्या की इस ख्वाहिश को जानने के बाद उनके पिता काफी नाराज़ हो गए थे. एक्ट्रेस ने बताया कि एक्टिंग करियर के लिए माता-पिता को मनाना उनके लिए बेहद मुश्किल था, क्योंकि उनकी फैमिली की तरफ से उन्हें अंधेरा होने के बाद घर से बाहर निकलने तक की इज़ाज़त नहीं थी. उनका कहना है कि उनके घरवालों को लगता था कि बच्चे टीवी या फिल्में देखकर बिगड़ जाते हैं.
सौंदर्या की मानें तो जब उन्होंने अपने घर पर बताया कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में जाना है तो जैसे घर पर बम ब्लास्ट हो गया. पहले परिवार वालों को लगा कि उनका कोई बॉयफ्रेंड है जो उनके कान भर रहा है. सौंदर्या ने जब अपनी एक्टिंग की ख्वाहिश को घर में ज़ाहिर किया तो उनके पिता ने पहले तो जमकर बेटी को फटकार लगाई, फिर कई महीने तक उनसे बात नहीं की. यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस ही नहीं डॉक्टर भी हैं ‘बिग बॉस 16’ की कंटेस्टेंट सौंदर्या शर्मा, जानिए उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें (‘Bigg Boss 16’ Contestant Soundarya Sharma is Not Only an Actress, She is also a Doctor, Know Interesting Things Related to Her)
गौरतलब है कि काफी समय तक नाराज़ रहने के बाद आखिरकार उनके पिता ने उन्हें एक्टिंग में जाने की इज़ाज़त दे दी. इसके बाद सौंदर्या ने अपनी पहली फिल्म ‘रांची डायरीज़’ साइन की और उन्हें ‘रक्तांचल’ वेब सीरीज़ में भी देखा जा चुका है.
संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की सुपरहिट वेब सीरीज 'हीरामंडी' (Heeramandi) में बिब्बोजान का…
संगीता वाईकरएका सुंदर सोनेरी फ्रेममध्ये रेखीव अक्षरात लिहिले होते ’राधा पंडीत-लेखिका.’ तिच्या डोळ्यात अश्रू उभे…
शुभम फिल्म प्रोडक्शन प्रस्तुत 'हॅशटॅग तदेव लग्नम्' हा सिनेमा येत्या २० डिसेंबरला प्रेक्षकांच्या भेटीला येणार…
'मेट्रो इन दिनों' और 'इमरजेंसी' में अनुपम खेर अभिनय की एक अलग ऊंचाई को छूते…
अॅमेझॉन एमएक्स प्लेयर या अॅमेझॉनच्या विनामूल्य व्हीडिओ स्ट्रीमिंग सेवेने आज आगामी प्रेम-नाट्य मालिकेसाठी अधिकृत ट्रेलरचे…
दो दिन पहले ही कुंडली भाग्य (kundali bhagya) की प्रीता श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने…