Categories: FILMTVEntertainment

जब कटरीना की बिकिनी तस्वीर पर पत्रकार ने सलमान से पूछा था सवाल, मिला ऐसा जवाब कि दंग रह जाएंगे आप (When The Journalist Asked Salman A Question On Katrina’s Bikini Picture, Got Such An Answer That You Will Be Stunned)

सलमान खान और कटरीना कैफ की दोस्ती शुरुआत से ही काफी गहरी रही है. यहां तक कि इनके बीच रिलेशनशिप को लेकर भी काफी खबरें…

सलमान खान और कटरीना कैफ की दोस्ती शुरुआत से ही काफी गहरी रही है. यहां तक कि इनके बीच रिलेशनशिप को लेकर भी काफी खबरें चली, लेकिन ना तो कभी कटरीना कैफ ने इसपर कभी कुछ बोला ना सलमान खान ने. वैसे हमेशा दोनों एक-दूसरे की परवाह करते देखे गए. लेकिन बीच में कटरीना कैफ रणबीर कपूर के काफी करीब जरूर आ गई थीं. दोनो एक-दूसरे को डेट करने लगे थे.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

ये बात कई बार साबित हुई की सलमान खान हमेशा से ही कटरीना की भलाई चाहते रहे हैं. इसी वजह से जह एक्ट्रेस की रणबीर कपूर के साथ बिकिनी तस्वीरें लीक हुई और वायरल होने लगी तो सलमान खान काफी ज्यादा गुस्से में आ गए थे. उन्हीं तस्वीरों के लीक होने के बाद रणबीर के साथ कटरीना का रिश्ता दुनिया के सामने आया था.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

ये साल 2013 की बात है जब रणबीर कपूर के साथ कटरीना इबिजा बीच पर छुट्टियां मनाने गई थीं. इंडस्ट्री में किसी को भी इस बात की खबर नहीं थी. ना ही कोई ये जानता था कि रणबीर और कटरीना रिलेशनशिप में हैं. तब एक मैग्जीन ने उनकी तस्वीरों को पब्लिश कर दिया था. देखते ही देखते कटरीना की रणबीर के साथ बिकिनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलने लग गई. हर ओर इन्हें लेकर गॉसिप का बाजार तेज हो गया. उनकी तस्वीरों पर बवाल मचते देख वो तो दुखी हुए ही, वहीं सलमान खान भी इस बात से काफी ज्यादा भड़क गए थे.

एक इवेंट के दौरान एक पत्रकार ने सलमान से कटरीना और रणबीर के लीक हुई तस्वीरों को लेकर सवाल पूछ लिया तो उन्होंने उसका जवाब देते हुए कहा था कि, “अगर तुम्हारी मां या बहन की ऐसी पिक्चर्स मीडिया में लीक हो जाए तो तुम्हें कैसा लगेगा? अगर तुम्हारे बॉयफ्रेंड की ऐसी पिक्चर्स बाहर आ जाए तो अच्छा लगेगा? अगर तुम्हें ऐसी चीजें पसंद नहीं आएंगी तो दूसरों को भी नहीं आएंगी. फिल्मों में हम क्या करते हैं वो अलग मुद्दा है, लेकिन किसी की पर्सनल लाइफ को इस तरह से एक्सपोज करना सही नहीं है. तुम्हें ऐसा कुछ करने का कोई हक नहीं बनता है.”

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

तस्वीर के लीक होने के बाद एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने भी एक ओपन लेटर लिखा था, जिसमें उनका कहना था कि किसी ने गुपचुप तरीके से उनकी तस्वीरें खीच लीं. उस वक्त किसी के साथ वो छुट्टियां मना रही थीं. एक्ट्रेस ने लिखा था कि, “कुछ लोग हैं जो जर्नलिज्म के नाम पर सारी सीमाएं लांघ रहे हैं और प्रिवेसी की सीमा लांघ रहे हैं.”

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बाद में रणबीर के साथ कटरीना पब्लिकली एक साथ नजर आने लगे थे. यहां तक कि दोनों के शादी की चर्चाएं भी होने लगी थी. लेकिन कुछ साल बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया. इसके कुछ साल बाद रणबीर आलिया के साथ रिलेशनशिप में आ गए और कटरीना की लाइफ में विकी कौशल आ गए. आज के समय में कटरीना ने विकी से और रणबीर ने आलिया से शादी कर ली है और दोनों अपनी-अपनी मैरिड लाइफ में खुश हैं.

Recent Posts

डायबिटीज़ के लिए अचूक घरेलू नुस्ख़े (13 Effective Home Remedies For Diabetes)

आंवले को सुखाकर उसका चूर्ण बनाकर हर रोज़ सुबह गर्म पानी के साथ लें. आंवले…

कहानी- आगमन एक बसंत का (Short Story- Aagman Ek Basant Ka)

उसने तत्काल निर्णय लिया कि अपने परिवार की डूबती नैया को वह ख़ुद पार लगाएगी.…

परिणीति चोपड़ा और ‘आप’ नेता राघव चड्ढा की जल्द हो सकती है रोका सेरेमनी? (Parineeti Chopra And ‘AAP’ Leader Raghav Chadha’s Roka Ceremony To Take Place Soon?)

जिस दिन से 'आप' नेता एमपी राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को एक रेस्टोरेंट में…

पहला अफेयर: मीठी-सी छुअन (Pahla Affair… Love Story: Meethi Si Chhuan)

मीति और मधुर बचपन से एक ही स्कूल में पढते थे, लेकिन मधुर के पिता का अचानक निधन हो गया और उसे मीति का स्कूल छोड़ सरकारी स्कूल में दाख़िला लेना पड़ा. लेकिन आते-जाते अक्सर दोनों के रास्ते मिल ही जाते थे और उनकी नज़रें मिल जातीं, तो दोनों केचेहरे  पर अनायास मुस्कुराहट आ जाती. स्कूल ख़त्म हुआ तो दोनों ने कॉलेज में एडमिशन ले लिया था. दोनों उम्र की उस दहलीज़ पर खड़े थे जहां आंखों में हसीन सपने पलने लगते हैं. मधुर भी एक बेहद आकर्षक व्यक्तित्व में ढल चुका थाऔर उसके व्यक्तित्व के आकर्षण में मीति खोती जा रही थी. कई बार मधुर ने उसे आगाह भी किया था कि मीति तुम एक रईस पिता की बेटी हो, मैं तो बिल्कुल साधारण परिवार से हूं, जहां मुश्किल से गुज़र-बसर होती है, लेकिन मीति तो मधुर के प्यार में डूब चुकी थी. वहकब मधुर के ख्यालों में भी बस गई थी वह यह जान ही नहीं पाया. मीति कभी नोट्स, तो कभी असाइनमेंट के बहाने उसके पास आ जाती, फिर कभी कॉफी, तो कभी  आइसक्रीम, ये सब तो उसका मधुरके साथ नज़दीकियां बढ़ाने का बहाना था.   अब मीति और मधुर क़ा इश्क कॉलेज में भी किसी से छिपा नहीं रह गया था. करोड़पति परिवार की इकलौती लाडली मीति कोपूरा विश्वास था कि मध्यवर्गीय परिवार के मधुर के कैंपस सेलेक्शन के बाद वह पापा को अपने प्यार से मिलवायेगी. मल्टीनेशनल कंपनी के ऊंचे पैकेज का मेल मिलते ही मधुर ने मीति को अपनी आगोश में ले लिया ऒर वह भावुक हो उठा, ”मीति, तुम तो मेरे जीवन मेंकी चांदनी हो, जो शीतलता भी देती है और चारों ओर रोशनी की जगमगाहट भी फैला देती है. जब हंसती हो तो मेरे दिल में न जानेकितनी कलियां खिल उठती हैं. बस अब मेरी जिंदगी में आकर मेरे सपनों में रंग भर दो.” मीति मधुर के प्यार भरे शब्दों में खो गई और लजाते हुए उसने अपनी पलकें झुका लीं और मधुर ने झट से उसकी पलकों को चूम  लिया था. इस मीठी-सी छुअन से उसका पोर-पोर खिल उठा. वह छुई मुई सी अपने में सिमट गई. लेकिन इसी बीच मीति के पापा ने उसकी ख्वाहिश को एक पल में नकार दिया और मधुर को इससे दूर रहने का फरमान सुना दिया. मधुर उदास पराजित-सा होकर दूर चला गया. दोनों के सतरंगी सपनों का रंग बदरंग कर दिया गया था. मधुर ने अपना फ़ोन नंबर भी बदल दिया था और अपनी परिस्थिति को समझतेहुए मीति से सारे संबंध तोड़ लिये थे.  मीति के करोड़पति पापा ने धूमधाम और बाजे-गाजे के साथ उसे मिसेज़ मेहुल पोद्दार बना दिया. उसका अप्रतिम सौंदर्य पति मेहुल केलिए गर्व  का विषय था. समय के साथ वह जुड़वां बच्चों की स्मार्ट मां बन गई थी. पोद्दार परिवार की बहू बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमतीऔर अपने चेहरे पर खिलखिलाहट व मुस्कान का मुखौटा लगाए हुए अपने होने के एहसास और वजूद को हर क्षण तलाशती-सी रहती. उसे किसी भी रिश्ते में उस मीठी-सी छुअन का एहसास न हो पाता और वह तड़प उठती. सब कुछ होने के बाद भी वह खोई-खोई-सी…

© Merisaheli