FILM

जब बॉलीवुड की इन खूबसूरत अभिनेत्रियों को होना पड़ा एज शेमिंग का शिकार, किसी को कहा गया आंटी तो किसी को बुड्ढी (When These Beautiful Bollywood Actresses had faced Age Shaming, Some were called Aunty and some were called Old Lady)

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों के ग्लैमरस अंदाज़ को वैसे तो फैन्स काफी पसंद करते हैं, लेकिन कई बार अपने नो मेकअप लुक की वजह से एक्ट्रेसेस को ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ जाता है. अपनी दिलकश अदायगी और मनमोहक अंदाज़ से फैन्स का दिल चुराने वाली कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर एज शेमिंग को लेकर लोगों की आलोचनाएं भी झेलनी पड़ी है. हद तो तब हो गई जब कुछ को आंटी कहा गया तो कुछ को बुड्ढी कहकर ट्रोल किया गया. आइए एक नज़र डालते हैं उन अभिनेत्रियों पर…

करीना कपूर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की खूबसूरत और टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार करीना कपूर ने जब अपनी नो मेकअप सेल्फी शेयर की थी तो वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गई थीं. अपने नो मेकअप लुक के चलते उन्हें एज शेमिंग का सामना करना पड़ा. ट्रोल्स ने उन्हें आंटी और बुड्ढी तक कहकर ट्रोल किया, लेकिन एक्ट्रेस को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट से लेकर बिपाशा बसु तक, मां बनने के बाद पहली बार मदर्स डे सेलिब्रेट करेंगी ये अभिनेत्रियां (From Alia Bhatt to Bipasha Basu, These Actresses will Celebrate Mother’s Day First Time after Becoming a Mother)

मलाइका अरोड़ा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

ग्लैमर इंडस्ट्री में अपनी फिटनेस के लिए मशहूर मलाइका अरोड़ा भी अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं. उन्हें अक्सर किसी न किसी चीज़ के लिए जज किया जाता है. हाल ही में उन्होंने अपने रेड ऑउटफिट में सुपर हॉट अवतार से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था, लेकिन इसके लिए उन्हें एज शेमिंग भी झेलनी पड़ी.

अमृता अरोड़ा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

मलाइका अरोड़ा की तरह उनकी बहन अमृता अरोड़ा को भी कई मौकों पर एज शेमिंग का शिकार होना पड़ा है. सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स उन्हें उम्र और आउटफिट को लेकर अक्सर ट्रोल करते हैं. हाल ही में उन्हें एक बार फिर से एज शेमिंग और बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा था.

सोहा अली खान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

करीना कपूर खान की ननद सोहा अली खान को भी एज शेमिंग का सामना करना पड़ता है. कई मौकों पर सोहा अली खान को सोशल मीडिया पर एज शेम किया जा चुका है. हालांकि एक्ट्रेस इन सब बातों को इग्नोर करना ही बेहतर समझती हैं. यह भी पढ़ें: टीवी कमर्शियल से इन सितारों ने की थी अपने करियर की शुरुआत, आज होती है बॉलीवुड के सुपरस्टार्स में गिनती (These Stars Started Their career with TV Commercial, Today They are Superstars of Bollywood)

शमिता शेट्टी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी तो जैसे ट्रोलर्स के निशाने पर ही रहती हैं. कई मौकों पर उन्हें भी एज शेमिंग का सामना करना पड़ा है. ‘बिग बॉस 15’ के घर में शमिता को एज शेमिंग का शिकार होना पड़ा था. दरअसल, तेजस्वी प्रकाश ने उनकी एज को लेकर कमेंट किया था, जिसके बाद एक्ट्रेस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया था.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- गुलाबी स्वेटर (Short Story- Gulabi Sweater)

घर के अंदर आते ही प्राची निया का गुलाबी स्वेटर देखकर आश्चर्य से भर गई,…

November 21, 2024

आराध्याच्या वाढदिवसाच्या सेलिब्रेशनला अभिषेक बच्चनची अनुपस्थिती (Aishwarya Rai Celebrates Aaradhya Bachchans 13th Birthday Abhishek Bachchan Is Missing)

ऐश्वर्या रायने लेक आराध्याच्या तेराव्या वाढदिवसानिमित्त सोशल मीडियावर काही फोटो पोस्ट केले आहेत. परंतु या…

November 21, 2024

डायमंड ज्युबिली (Short Story: Diamond Jubilee)

अहो, मी आता 75 वर्षांची झाले, कित्ती मोठ्ठा इव्हेन्ट आहे हा, शिवाय85 वर्षांचे तुम्ही… माझ्या…

November 21, 2024

Get, Set, Prep!

To look and be at your best on your wedding day requires intensive and organized…

November 21, 2024
© Merisaheli