FILM

जब बॉलीवुड की इन खूबसूरत अभिनेत्रियों को होना पड़ा एज शेमिंग का शिकार, किसी को कहा गया आंटी तो किसी को बुड्ढी (When These Beautiful Bollywood Actresses had faced Age Shaming, Some were called Aunty and some were called Old Lady)

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों के ग्लैमरस अंदाज़ को वैसे तो फैन्स काफी पसंद करते हैं, लेकिन कई बार अपने नो मेकअप लुक की वजह से एक्ट्रेसेस को ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ जाता है. अपनी दिलकश अदायगी और मनमोहक अंदाज़ से फैन्स का दिल चुराने वाली कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर एज शेमिंग को लेकर लोगों की आलोचनाएं भी झेलनी पड़ी है. हद तो तब हो गई जब कुछ को आंटी कहा गया तो कुछ को बुड्ढी कहकर ट्रोल किया गया. आइए एक नज़र डालते हैं उन अभिनेत्रियों पर…

करीना कपूर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की खूबसूरत और टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार करीना कपूर ने जब अपनी नो मेकअप सेल्फी शेयर की थी तो वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गई थीं. अपने नो मेकअप लुक के चलते उन्हें एज शेमिंग का सामना करना पड़ा. ट्रोल्स ने उन्हें आंटी और बुड्ढी तक कहकर ट्रोल किया, लेकिन एक्ट्रेस को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट से लेकर बिपाशा बसु तक, मां बनने के बाद पहली बार मदर्स डे सेलिब्रेट करेंगी ये अभिनेत्रियां (From Alia Bhatt to Bipasha Basu, These Actresses will Celebrate Mother’s Day First Time after Becoming Mother)

मलाइका अरोड़ा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

ग्लैमर इंडस्ट्री में अपनी फिटनेस के लिए मशहूर मलाइका अरोड़ा भी अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं. उन्हें अक्सर किसी न किसी चीज़ के लिए जज किया जाता है. हाल ही में उन्होंने अपने रेड ऑउटफिट में सुपर हॉट अवतार से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था, लेकिन इसके लिए उन्हें एज शेमिंग भी झेलनी पड़ी.

अमृता अरोड़ा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

मलाइका अरोड़ा की तरह उनकी बहन अमृता अरोड़ा को भी कई मौकों पर एज शेमिंग का शिकार होना पड़ा है. सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स उन्हें उम्र और आउटफिट को लेकर अक्सर ट्रोल करते हैं. हाल ही में उन्हें एक बार फिर से एज शेमिंग और बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा था.

सोहा अली खान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

करीना कपूर खान की ननद सोहा अली खान को भी एज शेमिंग का सामना करना पड़ता है. कई मौकों पर सोहा अली खान को सोशल मीडिया पर एज शेम किया जा चुका है. हालांकि एक्ट्रेस इन सब बातों को इग्नोर करना ही बेहतर समझती हैं. यह भी पढ़ें: टीवी कमर्शियल से इन सितारों ने की थी अपने करियर की शुरुआत, आज होती है बॉलीवुड के सुपरस्टार्स में गिनती (These Stars Started Their career with TV Commercial, Today They are Superstars of Bollywood)

शमिता शेट्टी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी तो जैसे ट्रोलर्स के निशाने पर ही रहती हैं. कई मौकों पर उन्हें भी एज शेमिंग का सामना करना पड़ा है. ‘बिग बॉस 15’ के घर में शमिता को एज शेमिंग का शिकार होना पड़ा था. दरअसल, तेजस्वी प्रकाश ने उनकी एज को लेकर कमेंट किया था, जिसके बाद एक्ट्रेस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया था.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

पहला अफेयर: चूड़ियों  की खनक (Pahla Affair… Love Story: Choodiyon Ki Khanak)

जीवन में प्रेम जब दस्तक देता है तो उसका एहसास अत्यंत ख़ूबसूरत होता है और वो भी मेरे जैसे नीरस इंसान के लिएजिसके लिए प्रेम और उसका एहसास मात्र लैला-मजनू, हीर-रांझा वाले किताबों के काल्पनिक क़िस्से थे, पर जब तुम्हें पहली बार देखा तो मैं भी प्रेम के एहसास से रु-ब-रु हो गया.  वो काल्पनिक क़िस्से मुझे यथार्थ से लगने लगे थे. मुझे किंचित भी आभास न हुआ कि कब तुम मेनका बन आयी और मेरी विश्वामित्रि तपस्या भंग कर मेरे दिल में समाती चली गईं. उस दिन जब पहली बार तुम्हें मेले में चूड़ियों की दुकान परदेखा था तो मंत्र-मुग्ध-सा तुम्हें देखता ही रह गया. सलोना-सा मासूम चेहरा, कज़रारी आंखें और खुले लम्बे काले बालतुम्हारी सुंदरता में चार चांद लगा रहे थे. तुम्हारे हाथों में ढेर सारी चूड़ियां, उनकी खनखनाहट मेरे कानों में सरगम का रस घोल रहीं थीं. हर बात पर तुम्हारा चूड़ियों का खनखनाना मुझे मंत्रमुग्ध कर रहा था. उस दिन तुम सफ़ेद कलमकारी वाली कढ़ाई वाले सूट में अनछुई चांद की चांदनी लग रही थी. अनिमेश दृष्टि से तुम्हें देखता मैं जड़ चेतन हो गया था. तुम्हारी चूड़ियों की खनक से मैं वापिस यथार्थ के धरातल पर आ गया. मैं भी अपनी बहन के लिए चूड़ियां ख़रीदने आया था, तभी इत्तेफाकन ही हम दोनों ने एक लाल रंग की चूड़ी पर हाथ  लगा कर अपनी पसंद दुकानदार को ज़ाहिर कर दी. तुम्हारे कोमल हाथों के स्पर्श से मैं एकदम सिहर-सा  गया. तुम तो वहां से चली गईं, साथ में मेरा दिल और चैन भी ले गई. मैं मोहब्बत के अथाह सागर की गहराइयों मेंगोते खाने लगा. मुझे तुम्हारा नाम-पता कुछ भी नहीं मालूम था. मैं बस तुम्हारी एक झलक पाने के लिए बेचैन-सा रहने लगा था. कहते हैं ना मन की गहरियों से ढूंढ़ो तो भगवान भी मिल जाते हैं, अंतत: मैंने तुम्हारे बारे में पता लगा ही लिया. तुम तो मेरे सामने वाले कॉलेज में पढ़ती थीं और रोज़ बस से कॉलेज जाती थी. इतना नज़दीक पता मिलने से मेरी ख़ुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. मैं रोज़ तुम्हारी चूड़ियों की खनखनाहट सुनने के लिए बस स्टॉप पर तुम्हारा इंतज़ार करने लगा… और तुम, तुम तोमुझे देख कर भी अनदेखा करने लगी. तुम्हारी अनदेखी मुझे बहुत तकलीफ़ देती थी, लेकिन फिर एक दिन मैंने किसी तरह हिम्मत जुटाई और अपने दिल की बात बताने की ठानी, लेकिन तब तुमसे बात करने की कोशिश में पता  चला ईश्वर ने तुम्हें फ़ुर्सत से गढ़ा था, पर वोतुम्हें आवाज़ देना भूल गया…और यही चूड़ियों की खनक ही तुम्हारी आवाज़ थी…तुम्हारी भाषा थी. तुम्हें डर था कि तुम्हारा यह सचजानकर कहीं मैं तुम्हें छोड़ न दूं, पर कहते हैं न "मोहब्बत कभी अल्फ़ाज़ों की मोहताज नहीं होती, ये तो वो ख़ूबसूरत एहसास है जिसमें आवाज़ की ज़रूरत नहीं होती" मैंने तो तुम्हें मन की गहराइयों से निस्वार्थ प्रेम किया था. और प्रेम तो समर्पण और त्याग की मूरत है और मैं इतना स्वार्थी नहीं था. धीरे -धीरे मैंने भी तुम्हारी और तुम्हारी चूड़ियों  की भाषा सीख ली. तुम्हारी इन चूड़ियों की खनक में सम्पूर्ण जीवनगुज़ारने का एक सुंदर सपना संजोने लगा. समय के साथ कब तुम्हारा कॉलेज पूरा हो गया पता ही नहीं चला. तुम आगेपढ़ना चाहती थीं… एक शिक्षिका बन कर अपने जैसे मूक लोगों के लिए प्रेरणा बन उन्हें राह दिखाकर उन्हें उनकी मंज़िल तक पहुंचाना चाहती थीं. बस फिर क्या था, तुम्हारे इसी हौसले और हिम्मत के आगे मैं नतमस्तक हो गया. एक-एक दिन तुम्हारे इंतज़ार और मिलनेकी आस में काट रहा था और आख़िर तुम्हारा सपना पूरा हो गया. मैंने भी अपने सपने को पूरा कर तुम्हें अपना हमसफ़र बना लिया और तुम्हारी इन चूड़ियों की खनक को हमेशा के लिए अपने जीवन की सरगम बना लिया.…

September 12, 2023

‘बायको देता का बायको’ या विनोदीचित्रपटाचा वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर (World Digital Premiere Of Comedy Film ‘Bayko Deta Ka Bayko’ To Stream On OTT)

ऐन तरुणाईत लग्नासाठी इच्छुक असणाऱ्या तरुणांना आज बायको मिळणं कठीण झालं आहे. पण असं का…

September 12, 2023

अंकिता लोखंडेने वडिलांच्या आठवणीत शेअर केला खास फोटो, चाहतेही झाले भावुक (Ankita Lokhande Remember Her Father Shashikant Lokhande On His One Month Death Anniversary )

पवित्र रिश्ता फेम अभिनेत्री अंकिता लोखंडेचे वडील शशिकांत लोखंडे यांचे गेल्या महिन्यात १२ ऑगस्ट रोजी…

September 12, 2023
© Merisaheli