Entertainment

आलिया भट्ट से लेकर बिपाशा बसु तक, मां बनने के बाद पहली बार मदर्स डे सेलिब्रेट करेंगी ये अभिनेत्रियां (From Alia Bhatt to Bipasha Basu, These Actresses will Celebrate Mother’s Day First Time after Becoming a Mother)

मां बनने का एहसास बेहद खास होता है, जिसकी खुशी शब्दों में बयां नहीं की जा सकती है. बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस इन दिनों मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं. ग्लैमर इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस कुछ महीने पहले या हाल ही में मां बनी हैं, जिसके बाद मां के तौर पर उन्होंने अपने नए सफर की शुरुआत की है. वैसे हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है, जो हर मां के लिए बेहद खास होता है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं बड़े पर्दे और छोटे पर्दे की उन अभिनेत्रियों के बारे में जो मां बनने के बाद पहली बार मदर्स डे सेलिब्रेट करने वाली हैं. इस लिस्ट में आलिया भट्ट से लेकर बिपाशा बसु तक के नाम शामिल हैं.

बिपाशा बसु

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की बिल्लो रानी यानी बिपाशा बसु इन दिनों मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने 12 नवंबर 2022 को अपनी बेटी को जन्म दिया था. करण और बिपाशा ने अपनी लाड़ली का नाम देवी रखा है. मां बनने के बाद बिपाशा पहली बार मदर्स डे सेलिब्रेट करने वाली हैं. यह भी पढ़ें: टीवी कमर्शियल से इन सितारों ने की थी अपने करियर की शुरुआत, आज होती है बॉलीवुड के सुपरस्टार्स में गिनती (These Stars Started Their career with TV Commercial, Today They are Superstars of Bollywood)

आलिया भट्ट

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और कामयाब एक्ट्रेसेस में शुमार आलिया भट्ट एक बेटी की मां बन चुकी हैं. आलिया ने 6 नवंबर 2022 को अपनी लाड़ली को जन्म दिया था, जिसे कपल ने राहा नाम दिया है. मां बनने के बाद एक्ट्रेस पहली बार मदर्स डे सेलिब्रेट करने जा रही हैं.  

सोनम कपूर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की फैशन डीवा सोनम कपूर ने 20 अगस्त 2022 को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने अपने बेटे का नाम वायु आहूजा रखा है. आपको बता दें कि मां बनने के बाद सोनम कपूर के लिए यह पहला मदर्स डे होगा, जिसे लेकर वो काफी एक्साइटेड हैं.

नेहा मर्दा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी सीरियल ‘बालिका वधु’ फेम नेहा मर्दा शादी के करीब 11 साल बाद मां बनी हैं. एक्ट्रेस ने 8 अप्रैल 2023 को एक बेटी को जन्म दिया है, जो उनकी प्री-मैच्योर डिलीवरी थी. मां बनने के बाद एक्ट्रेस पहली बार मदर्स डे सेलिब्रेट करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

देबिना बनर्जी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी की सीता देबिना बनर्जी साल 2022 में दो बार मां बनी थीं. उन्होंने 3 अप्रैल को अपनी बड़ी बेटी को जन्म दिया था, उसके महज 7 महीने बाद 11 नवंबर 2022 को देबिना ने अपनी दूसरी बेटी को जन्म दिया. दो बेटियों को जन्म देने के बाद देबिना पहला मदर्स डे सेलिब्रेट करने जा रही हैं. यह भी पढ़ें: मॉम बिपाशा बसु और पापा करण सिंह ग्रोवर की तरह एक्सरसाइज लवर है ‘नन्हीं देवी’, प्यार से बेटी को बुलाती हैं नेचुरल एथलीट! (Just Like Mom Bipasha Basu And Dad Karan Singh Grover, Devi Is An Exercise Lover Too)

कृतिका सेंगर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी की जानीमानी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर भी मां बनने के बाद पहली बार मदर्स डे सेलिब्रेट करने जा रही हैं. एक्ट्रेस ने 12 मई 2022 को एक बेटी को जन्म दिया था, बेटी के जन्म के बाद से ही एक्ट्रेस मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं.  

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

Jewel Chief

Mix contemporary style with chic, desi looks and you’ll soon have heads turning in awe!…

February 8, 2025

कहानी- चलो एक बार फिर से… (Short Story- Chalo Ek Baar Phir Se…)

लकी राजीव “मैंने घर में कह दिया था, वहां शादी नहीं होगी तो कहीं नहीं…

February 7, 2025

आकर्षक केसांसाठी (For Attractive Hairs)

काळेभोर, लांबसडक, घनदाट, मुलायम, चमकदार ही विशेषणं आपल्या केसांसाठीही वापरली जावीत, असं वाटत असेल, तर…

February 7, 2025

छावा सिनेमाच्या यशासाठी विकी कौशलने घेतले औरंगाबाद येथील घृष्णेश्वराचे दर्शन (Vicky Kaushal visits Ghrishneshwar Jyotirling, Seeks blessings of Mahadev, Pics go viral)

विकी कौशल सध्या त्याच्या आगामी 'छावा' चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. चित्रपटाचा अधिकृत ट्रेलर प्रदर्शित झाल्यानंतर प्रेक्षकांमध्ये…

February 7, 2025

लाडक्या मामाच्या लग्नासाठी मालती सज्ज, प्रियांका चोप्रासोबत लेकीनेही काढली मेहंदी (Priyanka Chopra’s princess Malti applies mehendi on her hands,for Mama Siddharth Wedding)

प्रियांका चोप्राचा धाकटा भाऊ सिद्धार्थ चोप्रा लग्न करणार आहे. तो त्याची प्रेयसी नीलम उपाध्याय सोबत…

February 7, 2025
© Merisaheli