Entertainment

जब करियर के पीक पर इन सेलेब्स ने छोड़ा फैन्स का साथ, झटके में बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान कर किया सबको हैरान (When These Celebs Left Their Fans at The Peak of Their Career, They Surprised Everyone by Suddenly Announcing Their Departure From Bollywood Industry)

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की फिल्म ‘द साबरमती’ रिपोर्ट हाल ही में रिलीज हुई थी, जिसकी तारीफ प्रधानमंत्री मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं ने की थी. उससे पहले विक्रांत को फिल्म ’12वीं फेल’ में देखा गया था, जिससे उनके करियर को नया आयाम मिला. अब करियर के पीक पर एक्टर ने अचानक से इंडस्ट्री छोड़ने की घोषणा करके फैन्स को हैरान कर दिया है. हालांकि व्रिकांत मैसी इकलौते ऐसे एक्टर नहीं हैं जिन्होंने स्टारडम और सक्सेस के पीक पर आकर अचानक से रिटायरमेंट अनाउंस की है. इससे पहले भी बॉलीवुड के कई जानेमाने सितारे भी अचानक इंडस्ट्री को अलविदा कहकर फैन्स का दिल तोड़ चुके हैं. आइए एक नजर डालते हैं.

ट्विंकल खन्ना

खिलाड़ी अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना का नाम एक समय में बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार हुआ करता था और फैन्स भी उनकी खूबसूरती के कायल थे, लेकिन अक्षय कुमार से शादी करने के बाद एक्ट्रेस ने अचानक से एक्टिंग से दूरी बना ली. हालांकि ट्विंकल एक मशहूर राइटर बन चुकी हैं और उन्हें कई बार पति के साथ अवॉर्ड शोज में स्पॉट किया जाता है. इसके साथ ही वो अक्षय की फिल्मों में प्रोडक्शन का काम भी करती हैं. यह भी पढ़ें: ‘अब घर जाने का टाइम आ गया है’ विक्रांत मेसी ने एक्टिंग से संन्यास लेने का किया ऐलान, बोले- अब फैमिली के साथ पति, पिता और बेटे का रोल निभाना चाहता हूं (Vikrant Massey announces retirement, Writes: Its time to go back home, as a husband, father, a son and also as an actor)

ईशा कोप्पिकर

बॉलीवुड की खल्लास गर्ल ईशा कोप्पिकर ने बॉलीवुड में शानदार एंट्री की थी, लेकिन बाद में वो अपने एक्टिंग करियर में कोई खास कमाल नहीं दिखा सकीं, बावजूद इसके उनके चाहने वालों की एक लंबी फेहरिस्त बन गई थी. ईशा ने आखिरी फिल्म साल 2011 में की थी, इसके बाद से वो फिल्म इंडस्ट्री से अचानक गायब हो गईं. हालांकि वो अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं.

मुकेश खन्ना

बच्चों के चहीते ‘शक्तिमान’ और ‘महाभारत’ में भीष्म पितामह का किरदार निभाकर लोगों के दिलों को जीतने वाले मुकेश खन्ना ने भी करियर के पीक पर फिल्मों से दूरी बना ली थी. कहा जाता है कि उन्होंने अपने विवादित बयानों के चलते ही फिल्मों से खुद को दूर कर लिया था, लेकिन हाल ही में उन्होंने शक्तिमान के दूसरे सीजन की घोषणा की है.

नीलम कोठारी

हिंदी सिनेमा में 80 और 90 के दशक में दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस नीलम कोठारी ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया, लेकिन वो अचानक से फिल्मों में दूर हो गईं, जिससे फैन्स का दिल टूट गया था.

सना खान

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस सना खान ने एक समय में फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया था. उन्हें सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ में देखा गया था, लेकिन अचानक से सना से इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया. एक्ट्रेस फिलहाल अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं और हाल ही में उन्होंने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है.

जायरा वसीम

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दंगल’ में सुर्खियां बटोरने वाली जायरा वसीम का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. उन्होंने करियर के पीक पर इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. एक्ट्रेस ने धर्म की राह पर चलने के लिए एक्टिंग से दूरी बना ली.

असिन

साउथ की फिल्मों में तहलका मचाने के बाद असिन ने जल्द ही बॉलीवुड में अपने टैलेंट के दम पर एक अलग पहचान बना ली. उन्होंने आमिर खान के साथ ‘गजनी’, सलमान खान के साथ ‘रेडी’ और अक्षय कुमार के साथ ‘हाउसफुल 2’ जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन शादी के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली. यह भी पढ़ें: अर्जुन प्रताप बाजवा के साथ लिंकअप की अफवाहों को लेकर फिर चर्चा में आईं सारा अली खान, राजस्थान वेकेशन की तस्वीरों से मिला बड़ा हिंट (Sara Ali Khan Again in News Regarding Rumors of Linkup With Arjun Pratap Bajwa, Got a Big Hint From The Pictures of Rajasthan Vacation)

तनुश्री दत्ता

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता भी अचानक से इंडस्ट्री को अलविदा कहने वाले सितारों की लिस्ट में शुमार हैं. तनुश्री को आखिरी बार साल 2010 में फिल्म ‘अपार्टमेंट’ में देखा गया था, जिसके बाद से वो फिल्मों से गायब हो गईं. हालांकि मी टू को लेकर वो अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

इन फन एक्टिविटीज़ से कम करें बच्चों का स्क्रीन टाइम (Reduce Your Children Screen Time With These Fun Activities)

इसमें कोई शक नहीं है कि टेक्नोलॉजी के बढ़ते प्रभाव ने हमारे रोज़मर्रा के कई…

December 2, 2024

‘फुलवंती’ने साजरी केली सक्सेस पार्टी, पाहा प्राजक्ता माळी आणि टिमची झलक ( Prajakta Mali Movie ‘Phulvanti’ celebrates success party)

पॅनोरमा स्टुडिओज, मंगेश पवार अँड कं. आणि शिवोऽहम् क्रिएशन्स प्रायव्हेट लिमिटेड निर्मित 'फुलवंती' या चित्रपटाने…

December 2, 2024

लपलेले रहस्य (Top Story: Laplele Rahashya)

माझे वैभवशाली व्यक्तिमत्त्व माझ्या यशाला कारणीभूत आहे, असे भाबडे प्रेक्षक म्हणतात; पण हे त्यांचे बोल…

December 2, 2024

धर्माच्या भींती ओलांडून बालिका वधू फेम अभिनेत्रीने केलं लग्न, हा आहे नवरा  (‘Balika Vadhu’ Fame Aasiya Kazi Broke Wall of Religion For Love, Actress Married With Another Religion Guy)

टीव्ही शो 'बालिका वधू' फेम अभिनेत्री आसिया काझीने धर्माची भिंत तोडून आपल्या प्रेमाचे नाते जोडण्यासाठी…

December 2, 2024

‘मिशन अयोध्या’ राम जन्मभूमीत चित्रित झालेला भारतातील पहिला चित्रपट (‘Mission Ayodhya’ Releasing Next Month: First Marathi Movie Shot In Ram Janmabhoomi)

अयोध्येतील श्रीराम मंदिराच्या ऐतिहासिक निर्मितीनंतर प्रथमच मराठी चित्रपटाच्या रुपेरी पडद्यावर भव्य दृश्यांमधून रामलल्लाच्या मूर्तीचे दर्शन…

December 2, 2024
© Merisaheli