ऋतिक रोशन के साथ फ़िल्म ‘कहो ना प्यार है’ से फ़िल्मी दुनिया में कदम रखने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस अमीषा पटेल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहनेवाली अमीषा 45 साल की हो चुकी हैं, बावजूद इसके अमीषा अब तक सिंगल हैं. हालांकि उनका नाम कई लोगों के साथ जुड़ चुका है और वो अपने रिलेशनशिप को लेकर लाइमलाइट में भी रह चुकी हैं. इसी कड़ी में कुछ समय पहले ही अमीषा अपने कथित बॉयफ्रेंड फैसल खान द्वारा सोशल मीडिया पर शादी के लिए प्रपोज़ किये जाने को लेकर चर्चा में आ गई थीं, लेकिन यहां दिलचस्प बात तो यह है कि अपने जवाब से एक्ट्रेस ने उनकी बोलती बंद कर दी थी.
जी हां, वैसे तो अमीषा पटेल हमेशा ही किसी न किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं. वो अब तक सिंगल हैं और शादी न करके वो खुद को एक आत्मनिर्भर महिला के तौर पर दर्शाती हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि उनका नाम किसी से न जुड़ा हो. अमीषा का नाम कई अभिनेताओं के साथ जुड़ चुका है, लेकिन उन्होंने हमेशा हर रिश्ते से इनकार ही किया है.
आपको बता दें कि कुछ समय पहले फैसल पटेल ने अपने ट्विटर हैंडल पर पब्लिकली अमीषा से अपने दिलकी बात कहते हुए उन्हें शादी के लिए प्रपोज़ किया था, जिसकी वजह से सबको यही लगा कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. दरअसल, इसकी शुरुआत उस समय हुई, जब अमीषा ने फैसल को बर्थडे विश किया था. एक्ट्रेस ने फैसल को विश करते हुए लिखा था ‘हैप्पी बर्थडे माय डार्लिंग, लव यू… आपका साल शानदार रहे’. अमीषा की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए फैसल ने लिखा था- ‘मैं औपचारिक तौर पर सार्वजनिक रूप से पप्रपोज़ कर रहा हूं, मुझसे शादी करोगी?’.
इस प्रपोज़ल को लेकर एक इंटरव्यू में अमीषा पटेल ने बताया कि वो फैसल को कई सालों से जानती हैं. वो फैसल और उनकी बहन की अच्छी दोस्त हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि वो पोस्ट दोनों के बीच सिर्फ एक मज़ाक था, फैसल को हर वक़्त मज़ाक करना अच्छा लगता है. अमीषा ने कहा था- मैं अब भी सिंगल हूं और सिंगल रहकर ही ज्यादा खुश हूं. एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि उन्हें किसी भी रिश्ते में नहीं रहना है.
बहरहाल, वायरल होने के बाद फैसल ने इस पोस्ट को हटा दिया. पोस्ट हटाने को लेकर अमीषा ने कहा कि मैंने फैसल से कहा था कि यह कमेंट हटाने की ज़रूरत नहीं थी, जिसपर फैसल का कहना था कि उन्हें लोगों के फ़ोन आने लगे थे, इसलिए उन्हें अपना कमेंट हटाना पड़ा.
अमीषा पटेल के काम की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ के सीक्वल में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता सनी देओल भी नज़र आएंगे. इसके अलावा अमीषा को बॉलीवुड की कई फिल्मों में देखा जा चुका है और दर्शकों ने उनके अभिनय को खूब सराहा है.
पूर्ति खरे “हंस क्या रही हो. सच ही तो कह रही हूं. बचपन में मां…
एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की दुनिया का मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो'…
टीवी के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में…
Get a cue from our rain-kissed and wind-swept looks. Stay in style with a hint…
सारा अली खान को घूमने का बेहद शौक है. काम से जब कभी फ़ुर्सत मिलती…
कुछ दिन पहले निशा रावल और उनके 7 वर्षीय बेटे कविश (Nisha Rawal And Her…