Categories: FILMTVEntertainment

रुबीना दिलैक कब करेंगी बेबी प्लानिंग? टीवी की किन्नर बहू ने मां बनने को लेकर कही चौंकाने वाली बात (When Will Rubina Dilaik do Baby Planning? Actress Said a Shocking Thing About Becoming a Mother)

छोटे पर्दे की मशहूर किन्नर बहू और ‘बिग बॉस 14’ की लेडी बॉस रुबीना दिलैक इन दिनों ‘झलक दिखला जा 10’ में अपने डांस मूव्स से हर किसी को दीवाना बना रही हैं. शिमला में जन्मीं 33 साल की रुबीना दिलैक का नाम टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार है. कई टीवी सीरियल्स और रियलिटी शोज़ के ज़रिए दर्शकों के बीच छाने वाली रुबीना दिलैक ने अभिनव शुक्ला के साथ शादी की है और उनकी शादी को चार से ज्यादा का समय हो चुका है. ऐसे में जब भी उनसे फैमिली प्लानिंग को लेकर बात की जाती है तो एक्ट्रेस गोल-गोल जवाब देकर टाल जाती हैं. हालांकि हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया है कि वो कब बेबी प्लानिंग करेंगी? मां बनने को लेकर टीवी की किन्नर बहू ने जो कहा है, उसे सुनकर यकीनन आप भी चौंक जाएंगे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि टीवी की किन्नर बहू ने 21 जून 2018 को टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला से शादी की थी. दोनों की शादी को चार साल से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक मां बनने को लेकर एक्ट्रेस ने कोई प्लानिंग नहीं की है. यह भी पढ़ें: धूमधाम से दिवाली मनाते हैं टीवी के ये फेमस सितारे, सेलिब्रेशन के लिए पानी की तरह बहाते हैं पैसे (These Famous TV Stars Celebrates Diwali Festival in Grand Way, Spends Money Like Water for Celebration)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, शादी के कुछ महीनों बाद ही रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला के बीच अनबन की खबरें सामने आने लगी थीं. जब एक्ट्रेस अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ ‘बिग बॉस 14’ में आई थीं, तब उनके तलाक का प्रोसेस चल रहा था, लेकिन बिग बॉस के घर में आने के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को एक और मौका दिया. अब दोनों एक साथ हैं और अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अब जब दोनों के बीच सबकुछ ठीक है तो बेबी प्लानिंग के सवाल पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए बताया कि वो कब फैमिली प्लानिंग करेंगी और कब मां बनेंगी? रुबीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि फिलहाल वो कुछ महीनों से काफी बिज़ी चल रही हैं. ‘झलक दिखला जा 10’ की लगातार रिहर्सल की वजह से उनके पास फैमिली के लिए बिल्कुल भी टाइम नहीं मिल पा रहा है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रुबीना ने कहा कि अभी वो फैमिली प्लानिंग पर फोकस करने के बजाय अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर ज्यादा ध्यान देना चाहती हैं. फिलहाल वो अपने करियर को लेकर फोकस हैं और अच्छा काम करना चाहती हैं. इससे पहले भी बिग बॉस के घर में एक्ट्रेस ने कहा था कि वो आने वाले 4-5 सालों तक मां नहीं बनना चाहती हैं. यह भी पढ़ें: PICS: अंकिता लोखंडे, मौनी रॉय, रुबीना दिलैक से लेकर श्रद्धा आर्या तक- टीवी की फेवरेट बहुओं ने ऐसे मनाया करवा चौथ (See PICS: Ankita Lokhande, Mouni Roy, Rubina Dilaik To Sharddha Arya- Television’s Popular Bahu Celebrate Karwa Chauth)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, टीवी की लेडी बॉस अपनी पर्सनल लाइफ में भी बिल्कुल बॉस की तरह जीना पसंद करती हैं. उनका कहना है कि वो अभी ट्रैवल करना चाहती हैं, अच्छा काम करना चाहती हैं. ऐसे में अगर वो मां बनने की प्लानिंग करती हैं तो इससे उनकी इन सब चीजों में काफी रुकावटें आएंगीं, जो वो बिल्कुल भी नहीं चाहती हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

वरुण धवन- श्रद्धा कपूर के प्रपोज करने पर मैंने उन्हें मना कर दिया था… (Varun Dhawan- Shraddha kapoor Ke prapose karne par maine unhe mana kar diya tha…)

- पूजा हेगड़े के साथ पापा (डेविड धवन) के निर्देशन में बन रही ’है जवानी…

April 12, 2025

कहानी- अंगूठी‌ (Short Story- Anguthi)

"क्यों लाए... कम से कम पूछ तो लेते इतनी महंगी चीज़ लेने से पहले.” एकटक…

April 12, 2025

Have fun without going broke!

Do you want to make the most of the festive occasion without it causing a…

April 12, 2025
© Merisaheli