Entertainment

‘कसौटी ज़िंदगी की 2’ की प्रेरणा को मिला नया बॉयफ्रेंड? (Who is Erica Fernandes New Boyfriend?)

लोकप्रिय टीवी सीरियल कसौटी ज़िंदगी की 2 (Kasauti Zindagi Ki 2) के अनुराग उर्फ पार्थ समाथन और प्रेरणा उर्फ एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) रील लाइफ के साथ रियल लाइफ में अपनी केमेस्ट्री के कारण हमेशा लाइमलाइट में बने रहते हैं. हालांकि पिछले कुछ महीनों से उनके रिश्ते में खटास की खबरें सुनने को मिल रही है. कुछ दिनों तो पहले एक इंवेट में एरिका पार्थ को हाय-हेलो किए बिना ही आगे निकल गईं. सुनने में आ रहा है कि पार्थ और एरिका के रिश्ते में खटास की वजह कोई और नहीं बल्कि विकास गुप्ता हैं. खबरों के मानें तो विकास गुप्ता एरिका को डेट कर रहे हैं, इसी कारण से एरिका और पार्थ का ब्रेकअप हो गया. 
आपको बता दें कि बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट रह चुके विकास गुप्ता की ग्लैमर इंडस्ट्री में अच्छी पकड़ है. वे कई टीवी स्टार्स को जानते हैं. हाल ही में उनका नाम एरिका फर्नांडिस से जोड़ा जा रहा है. खबरों के अनुसार, एरिका का पार्थ से ब्रेकअप  हो गया है और अब वे विकास गुप्ता को डेट कर रही हैं. हाल ही में विकास और एरिका एक ही तरह के हूडी पहन नजर आए, इसके बाद से ही इन खबरों को और हवा मिल गई. लेकिन एक इंटरटेंमेंट साइट को दिए इंटरव्यू में विकास गुप्ता ने एरिका के साथ डेट की खबर को पूरी तरह गलत बताते हुए कहा कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है, मैं एरिका को डेट नहीं कर रहा हूं.
काम की बात करें तो विकास गुप्ता इन दिनों रियालिटी शो एस ऑफ स्पेस सीज़न 2 के मास्टरमाइंड के रूप में नज़र आ रहे हैं. वे जल्द ही आल्टबालाजी का वेबसीरीज क्लास ऑफ 2020 भी लॉन्च करेंगे, जिसमें एरिका फर्नांडिस के अलावा रोहन मेहरा और चेतना पांडे भी नज़र आनेवाले हैं.
Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

कैसे जानें कि लड़की आपको प्यार करती है या नहीं? (How to know whether girl loves you or not?)

एक ख़ूबसूरत मीठा एहसास है प्यार. किसी नज़र की चाहत भर ही दिल को गुदगुदा…

September 13, 2023

बॉलीवूडमधील लेडी गँगस्टर्स (Lady Gangsters In Bollywood)

बॉलीवूड असो की हॉलिवूड चित्रपट, आता नायिकादेखील भरपूर अॅक्शन करताना दिसतात. त्यांचा गँगस्टर अवतारही प्रेक्षकांना…

September 13, 2023

वेलकम ३ मध्ये काम न मिळाल्यामुळे नाना पाटेकर यांनी व्यक्त केली नाराजी, म्हणाले त्यांना आम्ही म्हातारे वाटतोय…(Nana Patekar breaks silence on not being part of‘Welcome to the Jungle’)

मल्टीस्टारर चित्रपट वेलकम 3 ची नुकतीच घोषणा करण्यात आली आहे. या चित्रपटाची घोषणा झाल्यापासून सर्वजण…

September 13, 2023
© Merisaheli