Entertainment

प्रियंका चोपड़ा को मां बनने के लिए आखिर क्यों लेना पड़ा सरोगेसी के सहारा, देसीगर्ल ने बताई खुद प्रेग्नेंट न होने की वजह (Why did Priyanka Chopra have to Resort to Surrogacy to Become a Mother? Desi Girl Told The Reason For Not Getting Pregnant Herself)

बॉलीवुड में करियर के शिखर पर पहुंचने के बाद देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने हॉलीवुड का रुख किया और अब वो एक इंटरनेशनल स्टार के तौर पर जानी जाती हैं. प्रियंका चोपड़ा न सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, बल्कि वो एक अच्छी पत्नी और एक शानदार मां भी हैं. जी हां, साल 2018 में अमेरिकी सिंगर निक जोनस (Nick Jonas) से शादी के करीब 5 साल बाद प्रियंका सरोगेसी के जरिए मां बनीं, जबकि वो खुद भी कंसीव करके अपने बच्चे को जन्म दे सकती थीं, बावजूद इसके उन्होंने सरोगेसी का रास्ता ही क्यों चुना? देसीगर्ल ने खुद इसका जवाब देते हुए बताया था कि उन्होंने मां बनने के लिए सरोगेसी की मदद क्यों ली?

दरअसल, जब प्रियंका चोपड़ा ने फैन्स के साथ बेटी के जन्म की गुड न्यूज शेयर की तो हर किसी के जहन में एक ही सवाल था कि आखिर देसीगर्ल ने मां बनने के लिए सरोगेसी का रास्ता ही क्यों चुना, जबकि वो खुद प्रेग्नेंट हो सकती थीं? एक इंटरव्यू में प्रियंका ने इसकी वजह बताई थी और कहा था कि उन्हें फर्टिलिटी की कोई समस्या नहीं है. यह भी पढ़ें: बेली डांस सिख रही हैं 2 साल की नन्ही मालती मैरी, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की बेटी की क्यूटनेस के कायल हुए फैन्स (Malti Marie is Learning Belly Dance, Fans Are Impressed by Cuteness of Priyanka Chopra and Nick Jonas’s Daughter)

सरोगेसी को प्राथमिकता देने की वजह बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें मेडिकल प्रॉब्लम थी, इसलिए सरोगेसी उनके लिए एक जरूरी कदम था. इसके साथ ही प्रियंका ने कहा- ‘मैं बहुत आभारी हूं कि मैं ऐसी स्थिति में थी, जहां मैं यह कर सकती थी.’ उन्होंने बताया था कि उनकी सरोगेट बहुत उदार, दयालु, प्यारी और मजेदार थी. उसने छह महीने तक कपल के इस अनमोल तोहफे का बहुत ख्याल रखा.

सरोगेसी के लिए ट्रोल किए जाने पर एक्ट्रेस ने रिएक्ट करते हुए कहा था कि आप मुझे नहीं जानते, आप नहीं जानते कि मैं किस दौर से गुजरी हूं. मैं अपनी या अपनी बेटी की मेडिकल हिस्ट्री पब्लिक नहीं करना चाहती, इसका मतलब यह नहीं है कि सिर्फ इस वजह से आपको कोई भी कारण बताने का अधिकार मिल गया है.

वहीं एक सूत्र के हवाले से डेली मेल ने बताया था कि प्रियंका और निक जोनस काफी समय से बच्चा पैदा करना चाहते थे, लेकिन दोनों के बिजी शेड्यूल की वजह से ऐसा संभव नहीं हो पाया. ऐसे में उन्होंने सरोगेसी की मदद लेना ही बेहतर समझा और सरोगेसी के जरिए बेटी मालती मैरी जोनस का इस दुनिया में वेलकम किया. यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने विदेश में पति निक और बेटी संग देसी अंदाज में मनाई दिवाली, शेयर की लक्ष्मी पूजा की तस्वीरें (Priyanka Chopra Celebrates Diwali With Nick Jonas And Daughter Malti In Pure Desi Style, Shares Festive Moments)

बहरहाल, प्रियंका ने इंटरव्यू में यह भी बताया था कि जब उन्होंने अपने एग्स फ्रीज कराए थे, तब उनकी शादी भी नहीं हुई थी और न ही वो उस दौरान निक को डेट कर रही थीं. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस महिला ने प्रियंका और निक जोनस की बेटी को जन्म दिया है, ये उसकी पांचवीं सरोगेसी है. गौरतलब है कि बेटी के जन्म के बाद अक्सर प्रियंका और निक जोनस अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद मालती मैरी जोनस के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना नहीं भूलते हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli