Entertainment

सना सुल्तान ने क्यों किया गुप-चुप निकाह? ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ फेम ने बताई इसकी हैरान करने वाली वजह (Why Did Sana Sultan Marry Secretly? ‘Bigg Boss OTT 3’ Fame Told The Surprising Reason For This)

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) फेम और पॉपुलर सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर सना सुल्तान (Sana Sultan) ने हाल ही में सऊदी अरब के मदीना में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मोहम्मद वाजिद (Mohammad Wajid) के साथ गुपचुप निकाह करके हर किसी को सरप्राइज कर दिया था. उन्होंने अपने निकाह की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके हर किसी को हैरान कर दिया था. जब एक्ट्रेस ने अपने निकाह की तस्वीरें शेयर कीं तब से हर कोई यह जानने की कोशिश कर रहा था कि आखिर सना ने सीक्रेट शादी क्यों की? शादी के कुछ दिन बाद अब उन्होंने गुपचुप निकाह करने की वजह बताई है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

सोमवार को मुंबई में सना ने पपाराजी से बातचीत की और इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि आखिर उन्होंने गुपचुप निकाह क्यों किया, तब उन्होंने इसका जवाब दिया. ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ फेम सना ने गुपचुप निकाह करने की हैरान करने वाली वजह बताई है. यह भी पढ़ें: #Pics: बिग बॉस ओटीटी-3 फेम सना सुल्तान ने मदीना में किया ‘DreamLike’ निकाह, एक्ट्रेस ने शेयर की सेरेमनी की तस्वीरें (Bigg Boss OTT 3 Fame Sana Sultan’s ‘Dreamlike’ Nikah Ceremony in Madinah, Actress Share Photos)

दरअसल, इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में सना ने कहा कि यह सब अचानक नहीं हुआ? मेरा हमेशा से मानना रहा है कि इसे परमानेंट होने तक प्राइवेट रखें. जब भी कोई चीज बहुत खूबसूरत होती है तो उसे नजर की वजह से प्राइवेट रखा जाता है. जब निकाह हो जाए तब आप लोगों बताएं, उससे पहले न बताएं. इसी दौरान उन्होंने अपनी डायमंड रिंग की झलक भी दिखाई.

सना ने जब अपने निकाह की तस्वीरें शेयर की थीं, तब उन्होंने अपने शौहर का चेहरा नहीं दिखाया था. बता दें कि सना ने 4 नवंबर 2024 को मदीना में मोहम्मद वाजिद से शादी की थी और उसके कुछ ही दिन बाद यानी 9 नवंबर 2024 को कपल ने अपना पहला उमरा पूरा किया था, जिसकी तस्वीर और वीडियो भी सना ने फैन्स के साथ शेयर की है.

जब सना ने इंस्टाग्राम पर अपने निकाह की गुड न्यूज फैन्स के साथ शेयर की थी तब उन्होंने शादी की तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा था- ‘अल्हम्दुलिल्लाह, मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मुझे सबसे पवित्र और ड्रीमी वेन्यू मदीना में सबसे प्यारे इंसान, मेरे वाजिद जी, मेरे विटामिन डब्ल्यू के साथ निकाह करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. एक अच्छे दोस्त से लेकर लाइफ पार्टनर तक, हमारा सफर प्यार, धैर्य और विश्वास का प्रमाण रही है.

इसके साथ ही सना ने आगे लिखा था कि जो मेरे दिल को गर्व और खुशियों से भर देती है, वह ये है कि हमने अपने रिश्ते को प्योर रखा- हलाल. आज की दुनिया में ऐसे ऑप्शन रेयर लग सकते हैं, खासकर मेरे जैसे आधुनिक ख्याल वाले इंसान के लिए. हम ऐसे वक्त में मिले जब हमारी आत्माओं को साथी की जरूरत थी और सच्चे प्यार के जरिए हम एक-दूसरे के साथी बने. यह भी पढ़ें: शादी रचाने जा रहे हैं नेहा कक्कड़ के एक्स हिमांश कोहली, शेयर की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें (Neha Kakkar’s Ex Hemansh Kohli’s Wedding Festivities Began, Actor Dances His Heart Out At His Mehendi)

गौरतलब है कि अपनी शादी को सीक्रेट रखने की वजह का खुलासा करने के साथ ही सना ने बताया कि उनकी विदाई अगले महीने 3 दिसंबर को होगी, जिसके लिए वो ग्रैंड फंक्शन का आयोजन करेंगी और सबको इनवाइट भी करेंगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वो अपने निकाह से बेहद खुश हैं, वाजिद के साथ रब ने उनकी जोड़ी बना दी है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

Jewel Chief

Mix contemporary style with chic, desi looks and you’ll soon have heads turning in awe!…

February 8, 2025

कहानी- चलो एक बार फिर से… (Short Story- Chalo Ek Baar Phir Se…)

लकी राजीव “मैंने घर में कह दिया था, वहां शादी नहीं होगी तो कहीं नहीं…

February 7, 2025

आकर्षक केसांसाठी (For Attractive Hairs)

काळेभोर, लांबसडक, घनदाट, मुलायम, चमकदार ही विशेषणं आपल्या केसांसाठीही वापरली जावीत, असं वाटत असेल, तर…

February 7, 2025
© Merisaheli