Fashion

चूड़ियां पहनने के 5 धार्मिक और वैज्ञानिक लाभ (Why Do Indian Women Wear Bangles-Science Behind Indian Ornaments)

चूड़ियां पहनने के 5 धार्मिक और वैज्ञानिक लाभ (Bangles-Science Behind Indian Ornaments) हर महिला को मालूम होने चाहिए. चूड़ियां पहनने के 5 धार्मिक और वैज्ञानिक लाभ हमें बताते हैं कि चूड़ियां पहनना सिर्फ़ महिलाओं का शौक़ नहीं है, चूड़ियां पहनने के कई धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व भी हैं. आइए, जानते हैं चूड़ियां पहनने के 5 धार्मिक और वैज्ञानिक लाभ के बारे में.

1) धार्मिक मान्यता के अनुसार, महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए चूड़ियां पहनती हैं इसीलिए चूड़ियां सुहाग का प्रतीक मानी जाती हैं.
2) सोलह शृंगार में चूड़ियों का ख़ास महत्व है इसलिए शृंगार के समय चूड़ियों को ख़ास महत्व दिया जाता है. खनकती चूड़ियां महिलाओं की ख़ूबसूरती को और बढ़ा देती हैं.
3) आयुर्वेद के अनुसार, सोने और चांदी की भस्म शरीर के लिए बलवर्धक होती है इसीलिए सोने और चांदी की चूड़ियां पहनने से इन धातुओं के तत्व महिलाओं को बल प्रदान करते हैं, जिससे महिलाएं लंबी उम्र तक स्वस्थ रहती हैं.
4) विज्ञान कहता है कि कांच की चूड़ियों की खनक से वातावरण में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
5) लाल और हरे रंग की चूड़ियां सुहाग का प्रतीक मानी जाती हैं. लाल रंग प्रेम का माना जाता है और यह महिलाओं को अदि शक्ति से जोड़ता है. इसी तरह हरा रंग प्रकृति का रंग माना जाता है. जिस तरह प्रकृति हमारे जीवन में ख़ुशहाली लाती है, उसी तरह हरा रंग वैवाहिक जीवन में ख़ुशहाली लाता है.

यह भी पढ़ें: क़ीमती गहनों की देखभाल के 10 आसान तरीक़े (10 Easy Ways To Take Care Of Your Expensive Jewellery)

 

सुहागन स्त्रियां मंगलसूत्र क्यों पहनती हैं?

सुहागन स्त्रियां मंगलसूत्र ज़रूर पहनती हैं. मंगलसूत्र को सुहाग का प्रतीक माना जाता है इसलिए वर विवाह के समय वधु को मंगलसूत्र पहनाता है और उसके बाद विवाहित स्त्री हमेशा मंगलसूत्र पहनती है.

मंगलसूत्र पहनने की धार्मिक मान्यता
मंगलसूत्र को सुहाग का प्रतीक माना गया है इसलिए सभी सुहागन महिलाएं मंगलसूत्र पहनती हैं.

मंगलसूत्र पहनने का वैज्ञानिक महत्व
मंगलसूत्र सोने से निर्मित होता है. सोना शरीर में बल व ओज बढ़ानेवाली धातु है, इसलिए ये शारीरिक ऊर्जा का क्षय होने से रोकती है.

यह भी पढ़ें: कान के झुमके ख़रीदें अपने चेहरे के आकार के अनुसार (How To Select Earrings Jhumka According To Your Face)

 

5 स्टाइलिश अंदाज़ में पहनें साड़ी, देखें वीडियो:

 

Summary
Article Name
चूड़ियां पहनने के 5 धार्मिक और वैज्ञानिक लाभ (Why Do Indian Women Wear Bangles-Science Behind Indian Ornaments)
Description
चूड़ियां (Bangles) पहनने के 5 धार्मिक (Religious) और वैज्ञानिक लाभ (Scientific Benefits) हर महिला को मालूम होने चाहिए. चूड़ियां पहनने के 5 धार्मिक और वैज्ञानिक लाभ हमें बताते हैं कि चूड़ियां पहनना सिर्फ़ महिलाओं का शौक़ नहीं है, चूड़ियां पहनने के कई धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व भी हैं. आइए, जानते हैं चूड़ियां पहनने के 5 धार्मिक और वैज्ञानिक लाभ के बारे में.
Author
Publisher Name
Pioneer Book Company Pvt Ltd
Publisher Logo
Kamla Badoni

Share
Published by
Kamla Badoni

Recent Posts

नाती टिकविण्यासाठी वेळ कसा काढाल? (How Do You Find Time To Maintain A Relationship?)

आजकालच्या जोडप्यांना एकमेकांसाठी वेळ नाही-फुरसत नाही. घर-ऑफिस, पोरंबाळं, त्यांचं संगोपन आणि घरातील रामरगाडा यांच्या कचाट्यात…

April 12, 2024

अभिनेते सयाजी शिंदे यांच्यावर अँजिओप्लास्टी, आता प्रकृती स्थिर (Sayaji Shine Hospitalied, Actor Goes Angioplasty In Satara)

आपल्या खणखणीत अभिनयाने मराठीसह हिंदी चित्रपटसृष्टी गाजवणारे अभिनेते सयाजी शिंदे यांच्यावर अँजिओप्लास्टी करण्यात आली आहे.…

April 12, 2024

घरी आलेल्या पाहुण्यांच्याबाबतीत प्रकर्षाने पाळला जातो हा नियम, खान ब्रदर्सनी सांगितलं सत्य (No One go hungry from Salman Khan’s house, father Salim Khan has made these rules for the kitchen)

सलमान खान आणि त्याचे वडील सलीम खान यांच्या दातृत्वाचे अनेक किस्से बरेचदा ऐकायला मिळतात. भाईजान…

April 12, 2024

महेश कोठारे यांनी केली ‘झपाटलेला ३’ची घोषणा (Director Mahesh Kothare Announces Zapatlela-3)

अभिनेते महेश कोठारे यांच्या संकल्पनेतून तयार झालेला 'झपाटलेला' हा चित्रपट तुफान हिट ठरला होता. आता…

April 11, 2024
© Merisaheli