यह तो सारी दुनिया जानती है कि अनुष्का शर्मा विराट कोहली की पत्नी है और इन दिनों वो अपनी प्रेगनेंसी को एंजॉय भी कर रही हैं. वहीं विराट आईपीएल में व्यस्त हैं, लेकिन इस बीच एक ख़बर काफ़ी सुर्खियाँ बटोर रही है और वो यह कि गूगल सर्च पर जब अफगानिस्तान क्रिकेटर की पत्नी का नाम खोजते हैं तो वो अनुष्का शर्मा दिखाता है. सब हैरान हैं कि ऐसा हो क्यों रहा है?
दरअसल पूरा मामला साल 2018 का है जब फैंस के सवालों के जवाब में राशिद ने ऐसा जवाब दिया जिस वजह से गूगल भी कंफ़्यूज़ हो गया. राशिद को पूछा गया था कि उनकी पसंदीदा बॉलीवुड एक्ट्रेस कौन हैं, राशिद ने अनुष्का शर्मा और प्रीटी जिंटा का नाम लिया था. बस गूगल ने इस बात को इतनी गंभीरता से लिया कि अनुष्का को राशिद की पत्नी बना डाला. यक़ीन ना हो तो आप खुद चेक कर लें.
यहां तक कि अनुष्का की तस्वीर भी राशिद के साथ गूगल दिखा रहा है. जबकि बात करें राशिद की तो 1998 में जन्मे राशिद अफ़ग़ानिस्तान की क्रिकेट टीम के उपकप्तान भी हैं और काफ़ी फ़ेमस भी हैं. फ़िलहाल वो भी आईपीएल में खेल रहे हैं और उन्होंने बताया कि वो अभी कुंवारे हैं.
आई येता जाता लग्न कसे महत्त्वाचे आहे हे तिला समजावून सांगणाचा क्षीण प्रयत्न करीत होती.…
स्टार प्रवाहवर २८ एप्रिलपासून सुरु होणाऱ्या कोण होतीस तू, काय झालीस तू या मालिकेतून प्रेक्षकांची…
"मैं 45 साल का हो गया हूं. मनमौजी ज़िंदगी जीता हूं. अच्छा दोस्त बनने का…
चित्रपटांमध्ये जे थरारक आणि धडकी भरवणारे स्टंट्स आपण पाहतो. ते बहुतांश वेळा मुख्य कलाकार स्वत:…
'तुझ्यात जीव रंगला', ‘देवमाणूस’, ‘रानबाजार’, अल्याड पल्याड, लंडन मिसळ या कलाकृतींमुळे अभिनेत्री माधुरी पवार घराघरांत…
टेलिविजन की गोपी बहू (Gopi Bahu) देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) हाल ही में मां बनी…