आज भी कई महिलाएं पीरियड्स के दौरान अचार को नहीं छूतीं. वो ऐसा क्यों करती हैं, ये उन्हें ख़ुद भी नहीं मालूम. घर की बड़ी महिलाएं ऐसा करती हैं इसलिए वो भी उन्हें फॉलो करती हैं. आखिर पीरियड्स के समय महिलाओं को अचार छूने से मना क्यों किया जाता है?
पीरियड्स के समय अचार छूने से मना करने के पीछे ये है मान्यता
हमारे देश में आज भी कई जगहों पर माहवारी के दौरान महिलाओं को किचन, अचार, मंदिर, पौधे आदि को छूने से मना किया जाता है. ऐसा माना जाता है कि पीरियड्स के समय यदि महिलाएं इस चीज़ों को छू लेंगी, तो वो चीज़ें अशुद्ध हो जाएंगी. हमारे देश में आज भी कई जगहों पर माहवारी के दौरान महिलाओं के साथ अछूतों जैसा व्यवहार किया जाता है.
पीरियड्स के समय अचार छूने से मना करने के पीछे ये है सच्चाई
पहले के समय में महिलाओं को पीरियड्स के दौरान किचन, मंदिर, पौधे आदि छूने के लिए मना करने के पीछे कई कारण थे. उस समय महिलाओं के पास शौचालय, सेनेटरी पैड, साबुन आदि की सुविधाएं नहीं थीं. महिलाएं पीरियड्स के समय कपड़े का इस्तेमाल करती थीं. ऐसे में हाइजीन बनाए रखने के लिए महिलाओं को किचन, मंदिर, अचार, पापड़ आदि को छूने से मना किया जाता था, लेकिन लोगों ने आगे चलकर इसे अशुभ कहना शुरू कर दिया. यदि महिलाएं स्वच्छता का पूरा ध्यान रखती हैं, तो इसमें शुभ-अशुभ जैसी कोई बात नहीं है. पीरियड्स के समय यदि महिलाएं हाइजीन का पूरा ध्यान रखें, तो वो कोई भी चीज़ छू सकती हैं.
गौहर खान (Gauhar Khan) दूसरी बार मां (Gauhar Khan announces second pregnancy) बननेवाली हैं. वो…
हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…
अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…
- यूं तो मेरा स्वभाव है कि मैं किसी से बेवजह उलझती नहीं, लेकिन कोई…
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन (Kapil Sharma's Body Transformation) को…