Entertainment

वर्ल्ड कप 2023: ‘हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं..’ टीम इंडिया की हार पर बॉलीवुड सेलेब्स ने ऐसे बढ़ाया टीम का हौसला, लिखा दिल छू लेनेवाला मैसेज (World Cup 2023: Bollywood Stars cheer Team India after World Cup loss, write heartfelt notes)

कल वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के साथ रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ट्रॉफी को अपने नाम किया. टीम इंडिया (Team India) की हार ने हर किसी का दिल तोड़ दिया. ट्रॉफी हारने के बाद भारतीय खिलाड़ी की आंखें भी नम नजर आईं. लेकिन इस हार से निराश होने के बावजूद हर कोई टीम इंडिया का हौसला बढ़ा रहा है. बॉलीवुड ने इंडियन क्रिकेटर्स के लिए दिल छू लेना वाला मैसेज लिखा. 

शाहरुख खान

किंग खान अपनी पूरी फैमिली के साथ फाइनल देखने पहुंचे थे. टीम इंडिया की हार के बाद उनका हौसला बढ़ाते हुए शाहरुख (Shah Rukh Khan) ने लिखा,  ‘भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में जिस तरह से खेला, वह सम्मान की बात है. उन्होंने शानदार जज्बा दिखाया. यह एक खेल है और इसमें हमेशा एक या दो दिन बुरे होते हैं. दुर्भाग्य से आज ऐसा हुआ…लेकिन थैंक यू टीम इंडिया क्रिकेट में हमारी खेल विरासत पर हमें इतना गौरवान्वित महसूस कराने के लिए…आप पूरे भारत में बहुत खुशी लाते हैं. आप हमारे देश को गौरवान्वित बनाते हैं. प्यार और इज्जत.” 

काजोल

काजोल (Kajol) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर टीम इंडिया की एक तस्वीर शेयर की और लिखा- ‘हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं… वेल प्लेड टीम इंडिया… एक बार फिर कप जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को बधाई..’

अजय देवगन

अजय देवगन (Ajay Devgn) ने भी ट्वीट कर टीम की कोशिशों की तारीफ की. उन्होंने लिखा- ‘भारत, चैंपियनशिप के दौरान आपका उत्साह अपने आप में एक जीत थी. सिर ऊंचा रखें.’

अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने भी ट्वीट कर टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया. उन्होंने लिखा-‘एक साहसिक प्रयास के बाद एक मुश्किल हार… पूरे मैच में ब्लू जर्सी  बॉयज का शानदार प्रदर्शन… अपना सिर ऊंचा रखें. इस जर्नी के लिए थैंक यू..’ 

रणवीर सिंह

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जो स्टेडियम में भी लगातार टीम इंडिया के लिए चीयर करते नजर आए, ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, “कुछ हाई, कुछ लो…कुछ अच्छे दिन, कुछ बुरे दिन. कुछ जीत, कुछ हार. यह स्पोर्ट्स है. यही लाइफ है. हम सभी निराश हैं, लेकिन आइए अपना बेस्ट देने के लिए टीम इंडिया की पीठ ठोंकें.” जबकि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर तिरंगे की तस्वीर शेयर कर बिना कुछ कहे ही टीम इंडिया के लिए बहुत कुछ कह दिया है.

परिणीति चोपड़ा

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने भी टीम इंडिया के लिए शानदार पोस्ट शेयर किया. उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, अगर टीम इंडिया की जीत हमारी होती है, तो ये हार भी हमारी है. बहुत अच्छा खेला टीम इंडिया. हम सब आपसे बेहद प्यार करते हैं.”

रितेश देशमुख

टीम इंडिया की हार के बाद रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने एक्स पर लिखा, ”हम आपसे प्यार करते हैं, हम आपके साथ खड़े हैं, हमें आप पर गर्व है #teamindia”

आय़ुष्मान खुराना

आय़ुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने भी स्टेडियम की कुछ तस्वीरें शेयर की. जिसके साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, “इस सच के बावजूद कि हम हार गए हैं, इस सच के बावजूद कि आज हमने आंसू बहाए हैं,  हमें इस बात पर गर्व होना चाहिए कि इस टीम ने यह उपलब्धि कैसे हासिल की है… कि टीम में एक भी खिलाड़ी ऐसा नहीं है जो ऐसा चाहता हो. ध्यान रखें कि कोई भी कहीं भी दूसरे स्थान पर रहना पसंद नहीं करता, इतना बड़ा प्लेटफार्म तो दूर की बात है.”

इसके अलावा भी तमाम बॉलीवुड सेलेब्स और टीवी वर्ल्ड के लोगों ने भी टीम इंडिया के लिए स्पेशल नोट शेयर किया है और उनकी हार को भी जीत बताते हुए उनकी हौसला अफजाई की है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

बधाई हो: राजकुमार राव-पत्रलेखा ने दी पैरेंट्स बनने की ख़ुशख़बरी (Congratulations: Rajkumar Rao-Patralekha gave the good news of becoming parents)

राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता…

July 9, 2025

पर्सनल और टॉप-अप लोन में क्या है अंतर? (What is the difference between personal and top-up loans?)

ज़िंदगी को आसान और आरामदायक बनाने के लिए लोग अब बैंक लोन पर तमाम सुविधाएं…

July 9, 2025

कहानी- एक जन्मदिन ऐसा भी (Short Story- Ek Janamdin Aisa Bhi)

भावनाओं के कशमकश में तनी दूर्वा सोच रही थी कि काल्पनिक पात्रों के कारण सजीव…

July 9, 2025

#happybirthday नीतू कपूर को कपिल शर्मा ने प्यारे अंदाज़ में कुछ इस तरह जन्मदिन की बधाई दी… (Kapil Sharma wished Neetu Kapoor a happy birthday in this cute way…)

अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…

July 8, 2025
© Merisaheli