करण जौहर के पॉप्युलर शो कॉफी विद करण की कॉफी कौन नहीं चखना चाहेगा. इस बार इस ख़ास शो की कॉफी पर इन्वाइटेड थे परिणीति चोपड़ा और आदित्य रॉय कपूर.
जी हां, पॉप्युलर शो कॉफी विद करण में इस बार क्यूट परिणीति चोपड़ा और हैंडसम आदित्य रॉय कपूर मेहमान बनकर आए. दोनों ने अपने करियर के उतार-चढ़ाव के बारे में खुलकर बात की. साथ ही ये भी बताया कि कब वो अपने करियर में डिप्रेस्ड हो गए थे.
दोनों ने अपने अफेयर की अफवाहों की बातों को भी ख़ुब चटखारे लेकर बताया. परिणीति ने बताया कि उन्होंने स्लिम-ट्रिम होने के लिए कितनी मेहनत की और आदित्य ने भी अपनी फिटनेस के राज़ बताए.
कॉफ़ी विद करण शो में रैपिड फायर राउंड जीता परिणीति चोपड़ा ने और कॉफ़ी क्विज़ जीता आदित्य रॉय कपूर ने.
वैश्विक धरातल परभारत की उपस्थितिवसुधैव कुटुंबकम की स्वीकृतिधरा के संरक्षण की संस्तुतिसांस्कृतिक विरासत कीअद्भुत सुवासयह…
'गदर 2' (Gadar 2) ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पड़ फाड़ कमाई की है. पूरा बॉलीवुड…
मोहित रैना को आज कौन नहीं जानता. देवों के देव महादेव से पॉप्युलर हुए एक्टर…
“जब हम दोनों ने एक-दूसरे के प्रति पूर्ण समर्पण कर दिया, तो फिर हमारा वजूद…
सोशल मीडिया पर ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि एक्टर रितेश देशमुख की जेनेलिया…
अनुपमा ही मालिका सुरू झाल्यापासून सातत्याने प्रेक्षकांची मने जिंकत आहे. टीआरपीमध्ये नेहमीच पुढे असणारा ही…