रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलिवुड के हॉट कपल्स माने जाते हैं. अब इन दोनों की हॉट पिक्चर वायरल हो रही है. रणवीर-दीपिका की किस वाली तस्वीर ने सोशल मीडिया पर काफ़ी धूम मचा रखी है. वैसे तो ये पिक्चर काफ़ी पुरानी है और एक फोटोशूट के दौरान ली गई थी, लेकिन इस तस्वीर ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं संजय लीला भंसाली की. ख़बरें हैं कि संजय लीला भंसाली इस तस्वीर से ज़्यादा ख़ुश नहीं हैं. दरअसल, संजय पहले ही अपनी फिल्म पद्मावती को लेकर काफ़ी कॉन्ट्रोवर्सीज़ झेल चुके हैं और ये तस्वीर उनकी मुश्किलें और बढ़ा सकती है, क्योंकि पद्मावती में दीपिका और रणवीर की जोड़ी एक-दूसरे के साथ नहीं बनी है और न ही दोनों फिल्म में कोई सीन शेयर कर रहे हैं. ऐसे में इनकी इस तरह की पिक्चर का वायरल होना फिल्म पर असर डाल सकता है.
खैर इन सब के बीच रणवीर और दीपिका ने अपने ब्रेकअप की अफवाहों पर भी रोक लगा दी, जब दोनों साथ-साथ पहुंचे फिल्ममेकर रितेश सिधवानी की बर्थडे पार्टी में. दोनों को साथ देखकर कही से भी ऐसा नहीं लगा कि इनके रिश्ते में कोई कड़वाहट है. दोनों हमेशा की ही तरह क्यूट कपल लग रहे थे. देखे पार्टी की कुछ पिक्चर्स.
इस पार्टी के एक दिन पहले भी दोनों एक साथ डिनर डेट पर नज़र आए थे. इस डिनर डेट पर दीपिका की ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर ख़ूब बातें हुई थीं.
घर के अंदर आते ही प्राची निया का गुलाबी स्वेटर देखकर आश्चर्य से भर गई,…
ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपनी पर्सनल को लेकर…
ऐश्वर्या रायने लेक आराध्याच्या तेराव्या वाढदिवसानिमित्त सोशल मीडियावर काही फोटो पोस्ट केले आहेत. परंतु या…
अहो, मी आता 75 वर्षांची झाले, कित्ती मोठ्ठा इव्हेन्ट आहे हा, शिवाय85 वर्षांचे तुम्ही… माझ्या…
To look and be at your best on your wedding day requires intensive and organized…
* डेंगू में खून में प्लेटलेट्स बहुत कम हो जाता है, बॉडी में प्लेटलेट्स को…