Categories: FILMEntertainment

‘ऑस्कर में अक्सर गलत फिल्में भेजी जाती हैं…’ एआर रहमान ने ऑस्कर को लेकर कही बड़ी बात, कहा, हमें दूसरों के नजरिए से सोचना होगा (‘Wrong movies are being sent for Oscars’ AR Rahman on Indian films being nominated for Oscars)

देश अब भी दो दो ऑस्कर्स जीतने की खुशियां मना रहा है. ‘आरआरआर’ (RRR) फिल्म के ‘नाटू नाटू’ (Naatu Naatu) सॉन्ग और बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्रर्स’ (The Elephant Whisperers) ने ऑस्कर्स जीत कर इस साल देश के लिए गर्व के पल जुटाए हैं. इस बीच दो ऑस्कर जीत चुके एआर रहमान (AR Rahman) का एक इंटरव्यू सुर्खियों में छाया हुआ है, जिसमें उन्होंने ऑस्कर्स को लेकर बड़ी बात बोल दी है.

एआर रहमान का यह इंटरव्यू हालांकि जनवरी का है, जो एआर रहमान के यूट्यूब चैनल पर 15 मार्च को अपलोड किया गया है. इसमें एआर रहमान ने ऑस्कर्स (AR Rahman On Oscars) के लिए इंडियन फिल्म के सिलेक्शन पर बात की है. चूँकि इन दिनों ऑस्कर्स जीतने के बाद देश में उत्साह का माहौल है तो ऐसे में एआर रहमान का ये इंटरव्यू खूब सुर्खियां बंटोर रहा है.

भारत की ओर से इस साल कई फिल्मों को ऑस्कर में भेजा गया था, जिसे लेकर सिंगर ए आर रहमान ने कहा है कि भारत ऑस्कर में गलत फिल्में भेज रहा है. एआर रहमान ने कहा, “कभी-कभी मैं देखता हूं कि हमारी फिल्में ऑस्कर तक जाती है, लेकिन हमें अवॉर्ड नहीं मिलते. ऑस्कर के लिए गलत फिल्में भेजी जा रही हैं. मुझे लगता है कि ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए. अगर आपको वेस्टर्न कंट्रीज का ध्यान अपनी ओर खींचना है तो उनके नजरिए से देखना होगा. हमें ये देखने की जरूरत है कि वहां क्या हो रहा है और फिर ये सोचना होगा कि हमारे देश में क्या हो रहा है. किस तरह की फिल्में बन रही हैं किस तरह का म्यूजिक बन रहा है.”

ये आर रहमान का पुराना इंटरव्यू है, जब भारतीय फ़िल्में ऑस्कर्स के लिए भेजी जा रही थीं. बाद में ए आर रहमान ने भारत के दो ऑस्कर जीतने पर बधाई भी दी थी. बता दें कि ए आर रहमान और गुलजार ने साल 2009 में स्लमडॉग मिलियनेयर के गाने ‘जय हो’ के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीता था. इसके बाद साल 2011 में डैनी बॉयल के ‘127 आवर्स’ के लिए भी रहमान का नाम बेस्ट ऑरिजनल स्कोर और बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग के लिए नॉमिनेट किया गया था.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli