एक्ट्रेस यामी गौतम की बहन सुरीली ने सोशल मीडिया पर अपनी और अपनी बहन यामी गौतम की एक नई तस्वीर शेयर की है, इस तस्वीर को शेयर करते हुए सुरीली गौतम ने लिखा है कि उन्हें अपनी नई नवेली दुल्हन बहन को तैयार करने में बहुत मज़ा आता है. बहन द्वारा शेयर की इस तस्वीर पर अपना प्यार लुटाते हुए यामी ने सुरीली को बताया “वन मैन आर्मी’.
बाला एक्ट्रेस यामी गौतम का नाम बॉलीवुड की मोस्ट ब्यूटीफुल ब्राइड्स शुमार हो गया है. इस बात का सबूत है सोशल मीडिया पर वायरल होने वाला उनका ‘न्यूली वेड्स लुक’.एक्टेस सोशल मीडिया पर अपने ‘न्यूली वेड्स लुक’ की अमेज़िंग फोटोज शेयर कर रही हैं. शादी की और शादी के बाद इन तस्वीरों में यामी गौतम बहुत खूबसूरत लग रही है.
हाल ही में एक्ट्रेस की बहन सुरीली ने इंस्टाग्राम पर एक नई फोटो शेयर की जिसमें वह यामी को तैयार करती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में यामी हरे रंग की साड़ी और लाल चूड़ियां पहने हुए नजर आ रही हैं. कानों में एक्ट्रेस ने पारंपरिक कश्मीरी डेझोर झुमके भी पहने हुए हैं.
बहन सुरीली पर अपना प्यार लुटाते हुए यामी ने उन्हें ‘वन मैन आर्मी’ कहा है. यामी ने सुरीली के लिए एक पोस्ट भी शेयर किया है. इस पोस्ट में यामी ने बताया है कि किस तरह शादी की हर छोटी-बड़ी तैयारी में सुरीली ने उनका साथ निभाया है. यामी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें सुरीली शादी वाले दिन उनका हेयरस्टाइल बनाते दिख रही हैं.
सुरीली गौतम ने कुछ दिन पहले अपनी बहन यामी गौतम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. ये वीडियो यामी के कलीरे सेरेमनी का है, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.इस वीडियो में दोनों बहनें एक साथ बहुत प्यारी लग रही हैं. हाल ही में सुरीली ने सोशल मीडिया पर अपनी बहन के साथ वाली एक नई तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में सुरीली अपनी बहन को ‘न्यूली वेड्स’ की तरह तैयार करती नजर आ रही हैं. यामी ने चौड़े गोल्डन बॉर्डर वाली ग्रीन कलर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं. हाथों में उन्होंने चूड़ा और कानों में कश्मीरी डेझोर इयररिंग्स फ्लॉन्ट किया है. फोटो को शेयर करते हुए सुरीली कैप्शन लिखा, “अपनी खूबसूरत बहन को तैयार करने की खुशी”
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पारम्परिक तरीके से आयोजित किए गए अंतरंग समारोह में शादी की रस्में निभाने के बाद यामी गौतम और आदित्य धर मुंबई वापस लौट आए हैं. 25 जून, बीते शुक्रवार को कपल को मुमाई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था.
वाइट-पिंक कलर के सूट में यामी बहुत सुंदर लग रही थी. हाथों में यामी ने ट्रेडिशनल रेड कलर का चूड़ा और कानों में डेझोर इयररिंग्स पहने हुए थे.
एक्ट्रेस ने फेस को मास्क और फेस शील्ड से कवर किया हुआ था.
"… निष्ठा, यह हमारा स्कूल का आख़िरी साल है. ये दिन लौट कर नहीं आएंगे.…
आज की तारीख़ में हर जगह फ़िल्म एनिमल की ही चर्चा हो रही है. फ़िल्म…
अॅनिमल हा चित्रपट सध्या अनेक गोष्टींमुळे चर्चेत आहे. रणबीर कपूरपासून बॉबी देओलच्या अभिनयापर्यंत, तसेच तृप्ती…
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट सऊदी अरब के जेद्दाह में चल रहे रेड…
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के फेमस कपल हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और आसिम…
रुबिना दिलैक तिच्या गरोदरपणाच्या नवव्या महिन्यात आहे. लवकरच रुबिना आणि अभिनव शुक्ला त्यांच्या बाळाचे स्वागत…