Categories: TVEntertainment

खतरों के खिलाड़ी 11: अर्जुन बिजलानी ने श्वेता तिवारी के साथ किया जबरदस्त डांस, बार-बार देखा जा रहा है यह वीडियो (Khatron Ke Khiladi 11: Arjun Bijlani Dance With Shweta Tiwari, Fans Watching This Video Again And Again)

रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ जल्द ही टीवी पर टेलीकास्ट होने वाला है. भले ही इस शो की शूटिंग खत्म हो गई है और इसके सभी कंटेस्टेंट वापस अपने-अपने घर लौट आए हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका के केप टाउन से कंटेस्टेंट की कई दिलचस्प तस्वीरें और वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं. ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ के कंटेस्टेंट अर्जुन बिजलानी ने इंस्टाग्राम पर एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो श्वेता तिवारी के साथ डांस करते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को फैन्स बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं.

अर्जुन बिजलानी ने ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ की को-कंटेस्टेंट श्वेता तिवारी के साथ अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो साल 1976 में आई फिल्म ‘छोटी सी बात’ के सॉन्ग ‘ना जाने क्यों’ पर जबरदस्त डांस करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने यह भी बताया है कि कैसे उन्होंने एक्ट्रेस को अपने क्रेज़ी वर्ज़न सिखाए हैं. यह भी पढ़ें: ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला कंटेस्टेंट कौन है? जानें शो के सभी कंटेस्टेंट्स की फीस (Who is The Highest-Paid Contestant of ‘Khatron Ke Khiladi 11’? Know The Fees of All Contestants of The Show)

अर्जुन बिजलानी को लेकर यह अफवाह ज़ोरों पर है कि वो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ के विनर हैं, लेकिन इसमें कितनी सच्चाई अभी इसके लिए फैन्स को शो के ऑनएयर होने और इसके फिनाले तक का इंतज़ार करना होगा. एक्टर ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा है- ‘मैंने उन्हें क्रेज़ी के अपने बहुत सारे वर्ज़न सिखाए हैं… राइट श्वेता…’ वीडियो को साउथ अफ्रीका के केप टाउन में शूट किया गया था. इस वीडियो पर खुद श्वेता तिवारी ने कमेंट कर लिखा है- ‘मुझे ऐसा लगता है कि मैं एक अच्छी स्टूडेंट हूं गुरुजी.’ वहीं फैन्स भी इस वीडियो काफी पसंद कर रहे हैं और इसे बार-बार देखा जा रहा है.

हाल ही में राखी सांवत से उनके जिम के बाहर जब पैपराज़ी ने ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा था कि सब लोग आ गए. स्वागत है, स्वागत है सभी का. राहुल वैद्य स्वागत है, श्वेता तिवारी स्वागत है और कौन था? जब पैपराज़ी ने उन्हें और नाम दिए तो एक्ट्रेस ने कहा अर्जुन बिजलानी. अर्जुन बिजलानी जीत गया ना? हां , वही जीत गया.

बता दें कि अर्जुन बिजलानी और श्वेता तिवारी के अलावा ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में हिस्सा लेने वाले प्रतियोगियों में दिव्यांका त्रिपाठी, अभिनव शुक्ला, राहुल वैद्य, निक्की तंबोली, आस्था गिल, वरुण सूद, सौरभ राज जैन, विशाल आदित्य सिंह, अनुष्का सेन, महक चहल और सना मकबुल शामिल हैं. बताया जा रहा है कि ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ कलर्स टीवी पर माधुरी दीक्षित के डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने 3’ की जगह लेगा. इसका प्रीमियर जुलाई में वीकेंड स्लॉट में होगा. यह भी पढ़ें: क्या राहुल वैद्य ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ शो से बाहर हो गए हैं? आखिर राहुल ने क्यों की शो छोड़ने की बात? (Khatron Ke Khiladi 11: Is Rahul Vaidya Eliminated From Rohit Shetty’s Reality Show)

अर्जुन बिजलानी की बात करें तो एक्टर को आखिरी बार निया शर्मा के साथ ‘तुम बेवफा’ नाम के म्यूज़िक वीडियो में देखा गया था. ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ और ‘मिले जब हम तुम’ जैसे टीवी शो में काम कर चुके अर्जुन बिजलानी ने Zee5 के ‘स्टेट ऑफ सीज: 26/11’ के साथ अपना डिजिटल डेब्यू किया. उन्हें टीवी के पॉपुलर शो ‘नागिन’ में काफी पसंद किया गया था.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- अन्नपूर्णा (Short Story- Annpurna)

पहली बार नारी की महानता और नर की संकीर्ण मनोवृत्ति का बोध हुआ था. शोभा…

September 12, 2023

या कारणामुळे माधुरी दिक्षित आणि अनिल कपूर ही सुपरहिट जोडी १८ वर्षे एकत्र दिसली नाही…(That’s why Anil Kapoor and Madhuri Dixit did not work together for years, know how this superhit Jodi broke up)

हिंदी चित्रपटसृष्टीत एक काळ असा होता जेव्हा अनिल कपूर आणि माधुरी दीक्षित ही सुपरहिट जोडी…

September 12, 2023

लंडनमध्ये राहणाऱ्या दोन बहिणींची कथा असलेल्या ‘लंडन मिसळ’ मधून भरत जाधवचे कमबॅक (Actor Bharat Jadhav Makes A Grand Comeback With ‘London Misal’ : Story Of 2 Sisters Shot In London)

ए बी इंटरनॅशनल, म्हाळसा एंटरटेनमेंट आणि लंडन मिसळ लिमिटेड प्रस्तुत तसंच जालिंदर कुंभार दिग्दर्शित 'लंडन…

September 12, 2023

मी माझी शाळा जळताना पाहिली आहे.. मोहित रैनाने शेअर केली भयानक आठवण (My School Burn…Witnessing Firing’, Mohit Raina Recalls His Childhood In Kashmir)

देवों के देव महादेव या मालिकेतून लोकप्रिय झालेला मोहित रैना आज मोठ्या पडद्यावरही आपली प्रतिभा…

September 12, 2023

गदर २, द कश्मिर फाइल्स हिट होणं म्हणजे भावी पिढीचं नुकसान, नसीरुद्दीन शाह यांच वक्तव्य चर्चेत (Naseeruddin Shah Calls Gadar 2, The Kerala Story Success Disturbing)

'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिसवर जबरदस्त कमाई केली आहे. या चित्रपटाच्या यशाने संपूर्ण बॉलिवूड खूश…

September 11, 2023
© Merisaheli