Close

शादी के बाद मुंबई लौटे यामी गौतम और आदित्य धर, हाथों में चूड़ा पहने हुए पति संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई एक्ट्रेस (Newlyweds Yami Gautam And Aditya Dhar Back To Mumbai After Their Wedding)

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और फिल्म मेकर आदित्य धर 4 जून को शादी के बंधन में बंध गए हैं. कपल ने अंतरंग समारोह में परिवारवालों की मौजूदगी में सात फेरे लिए. कुछ दिन हिमाचल प्रदेश में रहने के बाद यामी गौतम और उनके पति आदित्य धर अब मुंबई लौट आई हैं. न्यूलीवेड्स कपल को बीते शुक्रवार की शाम मुंबई एयर पोर्ट पर स्पॉट किया गया.

नई नवेली दुल्हन यामी गौतम ने बहुत ही सादे तरीके से फिल्म मेकर आदित्य धर से शादी करके बॉलीवुड सेलेब्स को ही नहीं बल्कि अपने फैंस को भी चौंका दिया है. शादी के बाद कुछ दिन हिमाचल प्रदेश में बिताने के बाद बाला एक्टर यामी गौतम अपने हसबैंड आदित्य धर  के साथ मुंबई लौट आई हैं.

Yami Gautam

कपल को बीते शुक्रवार की शाम को मंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.

Yami Gautam And Aditya Dhar

शादी के बाद पहली बार यामी गौतम को न्यूली वेड्स के अवतार  में देखकर उनके चाहने वाले और प्रशंसक हैरान रह गए.

Yami Gautam And Aditya Dhar

यामी के मंडी स्थित फार्महाउस में कपल ने साथ फेरे लिए.

Yami Gautam And Aditya Dhar

एक अंतरंग समारोह में परिवारवालों की उपस्थिति में शादी की रस्में अदा की गई.

Yami Gautam And Aditya Dhar

 यामी गौतम को 2019 में फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में डायरेक्ट करने वाले उनके फिल्म मेकर पति आदित्य धर ब्लैक जैकेट और ब्लू जींस में स्पॉट हुए. न्यूली वेड्स यामी पिंक कलर के सूट में बहुत सुंदर लग रही थी.

Yami Gautam

शनिवार को यामी गौतम बांद्रा इलाके में नज़र आई.

Yami Gautam

उन्होंने येलो कलर का कुरता और पिंक कलर का प्लाज़ो पहना हुआ था.

Yami Gautam

इस ट्रेडिशनल आउटफिट में यामी बहुत सुंदर  लग रही थी.

Yami Gautam

बता दें कि यामी गौतम अपने पति के साथ शुक्रवार की शाम को मुंबई लौटी थीं .

Yami Gautam

गाड़ी में बैठते समय यामी ने पैपराजिओं को पोज़ भी दिए.

Yami Gautam

यामी गौतम की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें, तो बता दें कि यामी जल्द ही अपनी अगली थ्रिलर फिल्म- ए गुरुवार की शूटिंग शुरू करेगी. इस फिल्म में यामी एक नए अवतार में नज़र आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ नेहा धूपिया, अतुल कुलकर्णी और डिंपल कपाडिया भी हैं.

और भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा पहली बार पहुंचीं अपने न्यूयॉर्क के रेस्टोरेंट ‘SONA’, गोलगप्पे, पकौड़े खाते हुए शेयर की फोटोज़(Priyanka Chopra Visits Her Sona Restaurant in New York, Relishes Pani Puri And Pakora)

Share this article