Categories: FILMEntertainment

#Birthday Special: यामी गौतम शादी के बाद पति आदित्य धर संग मना रही हैं अपना पहला बर्थडे, एक्ट्रेस ने किया खुलासा, खास होगा ये बर्थडे (Yami Gautam Reveals First Birthday Plans Post Marriage With Husband Aditya Dhar)

बॉलीवुड की बेहतरीन यामी गौतम अदाकारा आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही है. शादी के बाद ये एक्ट्रेस का पहला बर्थडे है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में यामी गौतम ने शादी के बाद अपने पहले बर्थडे की योजनाओं का खुलासा किया और अपने इस बर्थडे को एक्ट्रेस ने ‘एक्स्ट्रा स्पेशल’ कहा है.

विक्की डोनर से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री यामी गौतम आज 28 नवंबर को अपना 33वां जन्मदिन मना रही है, ये जन्मदिन एक्ट्रेस के लिए बहुत स्पेशल है. क्योंकि शादी के बाद यामी गौतम पति आदित्य संग अपना पहला जन्मदिन मनाने जा रही है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में यामी गौतम ने अपने जन्मदिन की योजनाओं के बारे में बताया.

एक्ट्रेस ने बताया की इस बार उनका जन्मदिन थोड़ा अलग और खास होने वाला है. क्योंकि इस बार वे शादी के बाद पहली बार आदित्य संग अपना जन्मदिन मनाने वाली हैं. बर्थडे पर वह पूरे दिन अपनी फैमिली के साथ रहेंगी. शूटिंग से ब्रेक लेकर यामी परिवार के साथ इस स्पेशल दिन को सेलिब्रेट करेंगी. उनके बर्थडे के अवसर पर यामी की मम्मी भी चंडीगढ़ से आ रही हैं.

एक्ट्रेस ने बताया कि शादी के अपने पहले जन्मदिन पर मैं उत्साहित हूं. शायद हम परिवार के साथ बाहर भी जा सकते हैं. मेरे ससुराल के लोग पहले ही दिल्ली आ चुके हैं. मैं खास दिन अपने परिवार के साथ मनाने जा रही हूं. ‘गिन्नी वेड्स सनी’ एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि लास्ट ईयर वह अपने जन्मदिन पर हिमाचल प्रदेश में काम कर रही थीं.

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार यामी गौतम भूत पुलिस में नजर आई थीं. शूटिंग ख़तम होने के बाद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट शेयर किया था. एक्ट्रेस ने लिखा, “आज ‘लॉस्ट’ की शूटिंग खत्म करने के बाद मैं अपने दिल में एक प्यारी मुस्कान के साथ इस स्पेशल फिल्म में काम करने के दौरान अपने अनुभव के पलों को याद कर रही हूं. ‘लॉस्ट’ की पूरी कास्ट और क्रू को बहुत-बहुत धन्यवाद.. जैसे-जैसे दिन बीतते गए, इस जर्नी का हिस्सा बने. टोनी दा के प्रति मेरा आभार, जो न केवल मेरे साथ काम करने वाले सबसे अविश्वसनीय निर्देशकों में से एक हैं, बल्कि एक अमेज़िंग इंसान भी हैं. ‘लॉस्ट’ जैसी फिल्म का निर्देशन वही कर सकता है, जिसके इरादे नेक हों! हम सबको मौसम के साथ कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लाइव स्थानों पर शूटिंग की अराजकता, कोविड समय में भीड़भाड़ वाली जगहों पर शूटिंग की लड़ाई … .

पर्सनल फ्रंट की बात करें, तो बता दें कि एक्ट्रेस ने हाल ही में डायरेक्टर आदित्य धर से शादी की है. कपल ने इस साल जून में एक अंतरंग शादी समारोह में शादी के बंधन में बंध गए और अब ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ की अभिनेत्री अपना पहला जन्मदिन मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है.

और भी पढ़ें: #Bigg Boss-15: जय भानुशाली की बेटी तारा कर रही है अपने पापा को मिस, कहा- ‘पापा आ जाओ…’ वायरल हुआ क्यूट वीडियो (Tara Missing Her Father Jay Bhanushali, Says, ‘Papa ajao…’ Cute Video Goes Viral)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

डायमंड ज्युबिली (Short Story: Diamond Jubilee)

अहो, मी आता 75 वर्षांची झाले, कित्ती मोठ्ठा इव्हेन्ट आहे हा, शिवाय85 वर्षांचे तुम्ही… माझ्या…

November 21, 2024

Get, Set, Prep!

To look and be at your best on your wedding day requires intensive and organized…

November 21, 2024

डेंगू से बचाव के लिए चमत्कारी १७ घरेलू उपाय (17 Effective Home Remedies for Dengue)

* डेंगू में खून में प्लेटलेट्स बहुत कम हो जाता है, बॉडी में प्लेटलेट्स को…

November 20, 2024

कहानी- गृहिणी (Short Story- Grihinee)

"… मैं नहीं कहती कि शोभा या रंजिता भाभी घर से बाहर मौज-मस्ती करने जाती…

November 20, 2024

दीपिका पादुकोण आणि रणवीर सिंहने भाड्याने दिलं आपलं आलिशान घर, एका महिन्याचं भाडं ऐकून व्हाल थक्क (Ranveer Singh And Deepika Padukone Rental Apartment In Prabhadevi 3 Years For 7 Lakh Rupees Per Month)

बॉलीवूडमधील बेस्ट कपल रणवीर सिंह आणि दीपिका पादुकोण नेहमीच सोशल मीडियावर चर्चेत असतात. त्यांच्या कामाचे…

November 20, 2024

सिनेमे चालले नाहीतर बाथरूममध्ये जाऊन रडतो शाहरुख खान, स्वत:च दिली कबुली (‘I cry a lot in my bathroom’: Shah Rukh Khan’s heartbreaking confession about failure)

बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खानला मिळालेले स्टारडम आणि प्रेम हे प्रत्येक अभिनेत्याचे स्वप्न असते. किंग खानचे…

November 20, 2024
© Merisaheli