Categories: TVEntertainment

‘बालिका वधू’ में आनंदी बनी ‘नायरा’ शिवांगी जोशी का पहला लुक आया सामने, वायरल हो रही हैं तस्वीरें(‘Nayra’ Shivangi Joshi’s First Look As Anandi Is Out, Pics Going Viral On Social Media)

पॉपुलर टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा का किरदार निभा कर दर्शकों का दिल जीतने वाली शिवांगी जोशी के बारे में कई दिनों से चर्चा थी कि वो अब बालिका वधू में ‘आनंदी’ के किरदार में नजर आएंगी। और अब ये न्यूज़ कन्फर्म हो गई है. जी हां, कलर्स के पॉपुलर शो ‘बालिका वधू 2’ में शिवांगी जोशी ने बड़ी आनंदी के रूप में एंट्री मार ली है, जिसके शूटिंग सेट से शिवांगी जोशी की तस्वीरें ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं.

शो में शिवांगी के अपोजिट ‘ये उन दिनों की बात हैं’ फेम एक्टर रणदीप राय होंगे, जो बड़े जग्या का रोल निभाएंगे. इस जोड़ी को लेकर फैंस के बीच में अभी से एक्साइमेंट पैदा हो गई है. शिवांगी जोशी ने ‘बालिका वधू 2’ की शूटिंग भी शुरू कर दी है और इस रोल को लेकर वो खुद बेहद एक्साइटेड हैं. शूटिंग के दौरान सेट पर एक्ट्रेस पैपराजी को पोज देती भी नजर आईं. आनंदी के लुक में शिवांगी का नया किरदार फिलहाल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और उनके फैंस उन्हें जल्द ही आनंदी के किरदार में देखने के लिए बेताब हैं.

‘बालिका वधू 2’ में जल्द ही बड़ा लीप आने वाला है. इसके बाद शिवांगी जोशी छोटी आनंदी यानी श्रेया पटेल को रिप्लेस करेंगी और एक्टर रणदीप राय बड़े जग्या के रोल में नजर आएंगे. लीप के बाद शो की कहानी कुछ इस तरह से पेश की जाएगी, जिसमें 17 साल की आनंदी को एक निडर और बेपरवाह लड़की के रूप में दिखाया जाएगा, जो अपने सपनों को जीना चाहती है, आजाद रहना चाहती है. लेकिन उसकी जिंदगी अचानक तब बदल जाती है, जब उसके परिवार द्वारा बचपन में किया गया उसका रिश्ता अब उसके सामने आकर खड़ा हो जाता है.

हाल ही में शो का एक प्रोमो भी सामने आया है, जिसमें हंसती खेलती आनंदी को दिखाया जाता है और बैकग्राउंड में आवाज़ आती है, ‘दस साल बीत गए बड़ी हो गई है आपकी आनंदी। जिगर से जुड़ा जो बचपन में रिश्ता वो बन गई बेड़ियां। उन बेड़ियों को तोड़ने आ रहा है आनंद बनकर आनंदी का नया सवेरा।’

बता दें कि शिवांगी जोशी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा की भूमिका निभाकर घर-घर में पॉपुलर हो गई थीं. फिर इसी शो में उन्होंने सीरत का किरदार भी निभाया था और शिवांगी ने बताया था कि जल्द ही वह अपने फैंस को सरप्राइज देंगी और अब आनंदी के रोल में शिवांगी का ये सरप्राइज पाकर फैंस बेहद खुश हैं और उन्हें जल्द ही स्क्रीन पर देखना चाहते हैं.

Pratibha Tiwari

Share
Published by
Pratibha Tiwari

Recent Posts

‘पुष्पा २’ चित्रपटामध्ये‘ही’ अभिनेत्री करणार अल्लू अर्जुनबरोबर आयटम साँग; घेतलं ‘इतकं’ मानधन (Pushpa 2 Exclusive: Not Shraddha Or Triptii Dimri, Sreeleela To Join Allu Arjun For A Dance Number)

अल्लू अर्जुनच्या ‘पुष्पा २’च्या प्रदर्शनाची तारीख अखेर जाहीर झाली आहे. सुकुमार दिग्दर्शित ‘पुष्पा: द रूल’…

November 6, 2024

बॉलिवूडची लाडकी स्टार किड राहा कपूर झाली २ वर्षांची, सोशल मीडियावर शुभेच्छांचा वर्षाव (Alia Bhatt, Ranbir Kapoor’s Daughter Raha Kapoor Turns 2)

रणबीर कपूर आणि आलिया भट्ट यांची मुलगी राहा कपूर गेल्या एका वर्षात अनेक वेळा तिच्या…

November 6, 2024

कहानी- डांस टीचर (Short Story- Dance Teacher)

पूर्ति खरे “महिलाएं ही अगर नारी हक़ की बात करना छोड़ देंगी, तो कौन आगे…

November 6, 2024

 दुआ नावामुळे रणवीर, दीपिका ट्रोल, मुस्लिम नावामुळे रोष (Deepika Padukone And Ranveer Singh Trolled For Naming Their Daughter Dua)

दीपिका पदुकोण आणि रणवीर सिंगचे चाहते आई-वडील झाल्यामुळे खूप खूश आहेत. या जोडप्याने दिवाळीच्या दिवशी…

November 6, 2024

Gone Before Dawn

With the outbreak of dating apps and the subsequent morale boast, more women are opting…

November 6, 2024
© Merisaheli