Entertainment

बेटे वेदाविद को गोद में लेकर गोल्डन टेंपल पहुंचीं यामी गौतम, पति आदित्य धर और संजय दत्त संग गुरुद्वारे में टेका मत्था (Yami Gautam Visits Golden Temple Holding Son In Her Arms, Offers Prayers At Gurudwara With Aditya Dhar And Sanjay Dutt)

संजय दत्त (Sanjay Dutt) इन दिनों अमृतसर में हैं, जहां वो आदित्य धर (Aditya Dhar) की अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. शूटिंग से टाइम निकालकर बीते दिन संजय दत्त और आदित्य धर अमृतसर के गोल्डन टेंपल (Golden Temple) पहुंचे, इस मौके पर आदित्य धर की वाइफ और एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) भी साथ नजर आईं, जो अपने बेटे वेदाविद के साथ वहां पहुंची ((Yami Gautam Visits Golden Temple with Son Vedavid) थीं. तीनों की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

यामी गौतम और आदित्य धर की इस तस्वीर ने इंटरनेट पर लोगों का अटेंशन इसलिए खींचा क्योंकि यामी पहली बार बेटे वेदाविद के साथ  स्पॉट हुईं. जी हां वो बेटे को सीने से चिपकाए गोल्डन टेंपल पहुंची थीं, जहां उन्होंने पति आदित्य और बेटे के साथ गुरुद्वारे में मत्था टेका और बेटे के लिए प्रार्थना (Yami Gautam Offers Prayers At Gurudwara) की. इस मौके पर उनके साथ संजय दत्त भी मौजूद थे. हालांकि कपल ने खुद गोल्डन टेंपल से सोशल मीडिया पर कोई तस्वीर नहीं शेयर की है. लेकिन उन्होंने वहां पर फैंस के साथ फोटोज भी क्लिक करवाईं, जिनमें से एक तस्वीर किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दी. अब वही तस्वीर वायरल हो रही है. 

हालांकि इस बार भी यामी गौतम ने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है, लेकिन फैंस उनके लाडले की एक झलक देखकर ही खुश हो गए हैं और इस तस्वीर पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. फैंस उनकी फैमिली को परफेक्ट फैमिली भी बता रहे हैं. 

इससे पहले आदित्य धर पिछले महीने रणवीर सिंह के साथ गोल्डन टेंपल पहुंचे थे. रणवीर ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की थी और कैप्शन में लिखा था, ‘जाको राखे साईयां मार सके ना कोई…’ और अब एक बार फिर उन्होंने पत्नी और संजय दत्त संग गोल्डन टेंपल में मत्था टेका है.

बता दें कि यामी गौतम और आदित्य धर का बेटा वेदाविद अब 7 महीने का हो चुका है. कपल ने 7 जून, 2021 को हिमाचल के मंडी में शादी रचाई थी. शादी के तीन साल बाद 10 मई, 2024 को वे बेटे के पैरेंट्स बने थे, जिसका नाम उन्होंने वेदाविद रखा था. 

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli