Categories: TVEntertainment

पत्नी से मारपीट के आरोप में गिरफ्तार करण मेहरा ने कहा, निशा ने मुझ पर थूका और खुद दीवार पर सिर मारकर मुझे फंसाया (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Actor Karan Mehra Reacts On Assault And Domestic Violence Allegations, Says Nisha Rawal Hit Her Head Against The Wall)

पत्नी निशा रावल द्वारा मारपीट के आरोप में गिरफ्तार करण मेहरा ने अब अपना पक्ष रखा है. करण मेहरा का कहना है कि उनकी पत्नी निशा रावल ने उन पर थूका और खुद दीवार पर सिर मारकर उन्हें फंसाया है. ये है पूरा मामला…

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो के नैतिक यानी करण मेहरा की पर्सनल लाइफ बहुत मुश्किल दौर से गुजर रही है. कभी एक-दूसरे पर जान छिड़कने वाले क्यूट कपल करण मेहरा और निशा रावल का रिश्ता आज इतना बिगड़ गया है कि नौबत पुलिस स्टेशन जाने तक की आ गई है. आखिर इनके रिश्ते में ऐसा क्या हुआ कि अब नौबत तलाक तक आ गई है?

वैसे कुछ समय से करण मेहरा और निशा रावल के बीच मनमुटाव की खबरें आ रही थीं, लेकिन निशा रावल ने इन ख़बरों को गलत बताया और कहा कि उनके रिश्ते में कोई प्रॉब्लम नहीं है. फिर 31 मई की रात को अचानक करण मेहरा की गिरफ्तारी की खबर आई. दरअसल, निशा रावल ने अपने पति करण मेहरा पर मारपीट के आरोप लगाए और गोरेगांव पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद करण मेहरा को हिरासत में लिया गया.

बता दें कि करण मेहरा को इस केस में जमानत मिल गई है और करण ने अपना पक्ष सामने रखा है. ख़बरों के अनुसार, पुलिस ने जब इस मामले में करण मेहरा से पूछताछ की, तो करण ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी निशा रावल ने उन पर झूठा इल्ज़ाम लगाया है. निशा रावल का आरोप है कि करण ने जुबानी झगड़े के दौरान उनके साथ मारपीट की. इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए करण ने पुलिस को बताया कि रात के लगभग 10 बजे जब उनके और निशा के बीच तलाक को लेकर बहस चल रही थी, तब निशा ने जो ऐलमोनी मांगी, उसे करण नहीं दे सकते थे. उस समय वहां पर निशा के भाई भी मौजूद थे और उन्होंने कपल से कहा ये मामला कानूनी तौर पर सुलझाया जाना चाहिए. निशा के भाई की बात से करण सहमत हो गए और अपने बेडरूम में चले गए.

करण अपने कमरे में जाकर अपनी मां से बात कर रहे थे, तभी निशा कमरे में आई और उनके पैरेंट्स को गालियां देने लगीं. इस दौरान निशा ने करण पर थूका भी. जब करण ने उन्हें कमरे से बाहर जाने को कहा तो निशा ने उन्हें धमकी दी कि अब देखो मैं क्या करती हूं.

करण ने आगे बताया कि कमरे से बाहर आकर निशा ने दीवार पर अपना सिर मारकर सबसे कहा कि मैंने उसे मारा है, जबकि निशा के भाई ने मुझ पर हाथ उठाया. उन्होंने मुझे थप्पड़ मारा और चेस्ट पर भी मारा. मैंने कहा कि मैंने निशा को नहीं मारा है, आप घर के कैमरे में सब देख सकते हैं, लेकिन घर के कैमरे पहले से ही बंद थे. निशा और उसके भाई मुझे रिकॉर्ड कर रहे थे. फिर उन्होंने पुलिस को बुलाया और मुझे अरेस्ट करवाया.

यह भी पढ़ें: इंडियन आइडल 12: पवनदीप राजन और अरुणिता कांजिलाल की झूठी लव स्टोरी की खुली पोल, शो के होस्ट आदित्य नारायण ने किया ये खुलासा (Indian Idol 12 Host Aditya Narayan Reveals Love Story Of Pawandeep Rajan And Arunita Kanjilal Is Fake)

बता दें कि करण मेहरा और निशा रावल एक दूसरे को लंबे समय से जानते हैं. इस क्यूट कपल ने साल 2012 में शादी की थी. इनका एक बेटा भी है, जिसका नाम कविश है.

यह भी पढ़ें: निशा रावल ने तोड़ी चुप्पी, खोली पति करण मेहरा के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की पोल, कहा पहले मेरा सिर फोड़ा फिर गला दबाया (Nisha Rawal Breaks Down In Front Of Media, Says Karan Mehra Has Extramarital Affair, Nisha Rawal Friends Showed The Real Face Of Karan Mehra, View Pictures)

मेहरा और निशा रावल सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं और फैन्स को इनकी जोड़ी बहुत पसंद है. किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि कभी एक-दूसरे पर जान छिड़कने वाले करण मेहरा और निशा रावल एक दिन एक दूसरे पर इस तरह इल्ज़ाम लगाएंगे और इनका रिश्ता तलाक़ तक पहुंच जाएगा.

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

Kamla Badoni

Recent Posts

राशि के अनुसार वैलेंटाइन डे गिफ्ट आइडियाज़ (Valentine’s Day: Here’s what you should gift your partner based on their zodiac sign)

राशि के अनुसार दिए गए गिफ्ट्स न केवल आपके रिश्ते को मजबूत बनातेे हैं, बल्कि…

February 11, 2025

‘ठरलं तर मग’ मालिकेत सायलीला लागणार अर्जुनची उष्टी हळद (Dramatic Turn In Haldi Ceremony Of Arjun And Tanvi In ” Tharle Tar Mag” Serial)

स्टार प्रवाहच्या ठरलं तर मग मालिकेचं कथानक सध्या अतिशय रोमांचक वळणावर येऊन पोहोचलं आहे. पुर्णा…

February 11, 2025

रणवीर अलाहबादियाच्या वादग्रस्त वक्तव्यावर महाराष्ट्राचे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांची प्रतिक्रिया (Maharashtra CM Devendra Fadnavis Reaction On Ranveer Allahbadia Statement On India Got Latent)

अलीकडेच, युट्यूबर रणवीर अल्लाहबादियाने कॉमेडियन समय रैनाच्या 'इंडिया गॉट लेटेंट' शोमधील एका स्पर्धकाला एक अतिशय…

February 11, 2025

या निर्मात्याशी अजय देवगणने १८ वर्ष बोलणं केलंय बंद, समोर आलं मोठं कारण (Anubhav Sinha Reveals Ajay Devgn Hasn’t Talked To Him Since 18 Years)

बॉलिवूडमधील चित्रपट निर्मात्यांपैकी एक असलेल्या अनुभव सिन्हा यांनी इंडस्ट्रीला अनेक उत्तम चित्रपट दिले आहेत. अलिकडेच…

February 11, 2025
© Merisaheli