Categories: TVEntertainment

इंडियन आइडल 12 के जज विशाल डडलानी ने कहा, ‘सिंगिंग शो में नहीं होगी वापसी जब तक…’ जानें क्या है वजह? (Indian Idol 12: Judge Vishal Dadlani Confirms ‘Not Returning To Singing Show’ Know The Reason?)

रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 हमेशा किसी न किसी कारण से चर्चा में रहता है. कभी कंटेस्टेंट्स के शानदार परफॉरमेंस की वजह से, तो कभी जज की वजह से. लेकिन इस बार चर्चा का विषय है महाराष्ट्र में हुआ लॉकडाउन. जिसका सीधा असर बॉलीवुड पर हुआ हैं. महाराष्ट्र में हुए लॉकडाउन की वजह शो की शूटिंग को दमन शिफ्ट किया गया था, लेकिन शो के जज विशाल ददलानी टीम में शामिल नहीं हुए. विशाल डडलानी का कहना है कि वो इस शो में वापसी नहीं करेंगे. चलिए जानते हैं कि इसके पीछे क्या वजह है?

सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले सिंगिंग शो ‘इंडियन आइडल 12’ पॉजिटिव और नेगेटिव पब्लिसिटी के कारण हमेशा हेडलाइन्स की सुर्खियां में रहता है. इस बार के बारहवें सीजन के जज हिमेश रेशमिया, विशाल डडलानी और नेहा कक्कड़ थे, लेकिन कुछ समय से विशाल ददलानी शो में दिखाई नहीं दे रहे हैं.

Photo Credit: instagram

कोरोना महामारी के कारण जब से महाराष्ट्र में दोबारा लॉकडाउन लगा, तब से सीरियल्स और रियलिटी शो की शूटिंग बंद हो गई है. उसके बाद  ‘इंडियन आइडल 12’ के मेकर्स ने पूरी टीम के साथ दमन जाकर शूटिंग करने का फैसला किया, लेकिन शो के तीनों जजों विशाल ददलानी, नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया एक स्टेट से दूसरे स्टेट में जाने से इंकार किया दिया. उनकी जगह शो को जज करने के लिए मनोज मुंतशिर और अनु मलिक को रीप्लेस किया गया.

Photo Credit: instagram

शो ‘इंडियन आइडल 12’ में जज के तौर पर नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया कभी-कभी दिखाई देते हैं. वहीं विशाल डडलानी ने शो में कमबैक करने से इंकार कर दिया है. सूत्रों खबर के अनुसार, “ऐसा लगता है कि विशाल डडलानी वापसी के मूड में नहीं है. शो के जज विशाल डडलानी ने ई टाइम्स को बताया, ‘जब तक लॉकडाउन ख़त्म नहीं हो जाता है, तब वे शो में वापसी नहीं करेंगे.’

Photo Credit: instagram

इंडियन आइडियल 12 के होस्ट आदित्य नारायण ने डडलानी के डिसिशन के बारे में बात करते हुए ई टाइम्स को बताया, ‘पिछले साल विशाल को शो लोनावला शिफ्ट किया गया था,  वहां उनके पैरेंट्स रहते हैं. लेकिन विशाल ने लोनावला से दमन ड्राइव करके जाने से मन कर दिया था.  क्योंकि वे नहीं चाहते कि उनकी वजह से उनके पैरेंट्स को कोविड-19 के संक्रमण का खतरा बढ़े.  

Photo Credit; Instagram

गौरतलब है कि रियलिटी शो के पिछले कुछ एपिसोड में मनोज मुंतशिर और अनु मलिक जज की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. इसी चलते टीम ने 1 महीने का एडवांस शूट पूरा कर लिया है.

और भी पढ़ें; अनुष्का शर्मा-विराट कोहली सोशल मीडिया पर बेटी वामिका की तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर क्यों नहीं करेंगे, जानें क्या है वजह? (Why Anushka Sharma-Virat Kohli Are Not Sharing Photos And Videos Of Vamika On Social Media?)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

सिकंदरच्या सेटवर सलमान खानने बालकलाकारांना केलं खुश, छोटी छोटी स्वप्न केली साकार(Salman Khan Fulfills Dreams Of Kids During Shoot of Sikandar, Buys Gifts For Them)

सलमान खानचा 'सिकंदर' हा चित्रपट निर्मात्यांच्या आणि स्वतः भाईजानच्या अपेक्षांवर खरा उतरला नाही. चित्रपटाचा खर्च…

April 11, 2025

सुष्मिता सेनची वहिनी ऑनलाईन विकतेय कपडे, आर्थिक परिस्थितीमुळे सोडावी लागली मुंबई (Sushmita Sen’s ex-bhabhi Charu Asopa sells clothes online, leaves Mumbai )

राजीव सेनपासून घटस्फोट घेतल्यानंतर, सुष्मिता सेनची वहिनी चारू असोपाने मुंबईला निरोप दिला आहे. आर्थिक संकटामुळे,…

April 11, 2025

“मिशन मुंबई” ॲक्शन चित्रपटाच्या चित्रीकरणाला सुरुवात (Shooting of action film “Mission Mumbai” begins)

ॲक्शन चित्रपटाची क्रेझ साउथ चित्रपटांसोबतच बॉलिवूड मध्येही असते. आता ती मराठी चित्रपटात पाहायला मिळेल. “मिशन…

April 11, 2025

समर हेल्थ: गर्मी के मौसम में ऐसे रखें अपना ख़्याल (Summer Health: Take care of yourself in summer season)

समर में चिलचिलाती धूप और बढ़ती गर्मी की वजह से स्वास्थ्य बिगड़ने में ज़्यादा देर…

April 11, 2025
© Merisaheli