Entertainment

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम कार्तिक यानी मोहसिन खान को आया था हार्ट अटैक, पिछले एक साल से हैं बीमार, इसलिए बनाई टीवी से दूरी (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Actor Mohsin Khan Suffered Heart Attack, Reveals Shocking Details About His Health)

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में कार्तिक गोयनका (Kartik Goenka of Yeh Rishta Kya Kehlata Hai fame) का रोल निभाकर मोहसिन खान (Mohsin Khan) टेलीविजन के हॉटेस्ट हंक बन गए थे. इस शो में कार्तिक यानी मोहसिन और नायरा यानी शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई थी. दोनों का नाम ऑफस्क्रीन भी जुड़ा था और कहा जा रहा था कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन अचानक मोहसिन ने शो से ब्रेक ले लिया, जिससे उनके फैंस का दिल टूट गया था.

लेकिन एक समय में टेलीविजन के मोस्ट हैंडसम हंक कहलानेवाले और लाखों लोगों के दिलों पर राज करनेवाले मोहसिन खान पिछले काफी समय से टेलीविजन से गायब हैं. हालांकि शो छोड़ने के बाद वो कई म्यूजिक वीडियो में नजर आए. लेकिन किसी शो में वो नहीं दिखे. अब लंबे समय के बाद एक्टर ने चुप्पी तोडी है और बताया है कि उन्होंने एक्टिंग से इतना लंबा ब्रेक क्यों लिया. 

मोहसिन खान ने हाल ही में एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बातचीत की जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने हेल्थ प्रॉब्लम्स की वजह से टीवी शोज से ब्रेक लिया था. मोहसिन ने कहा, “मैंने डेढ़ साल का ब्रेक लेने का फैसला किया था, लेकिन मुझे अपने ब्रेक को एक्सटेंड करना पड़ा. मुझे फैटी लिवर हो गया था.” इसके अलावा उन्होंने एक शॉकिंग रिविलेशन किया और बताया कि उन्हें हार्ट अटैक भी (Mohsin Khan Suffered Heart Attack) आया था. “बीते साल मुझे माइल्ड हार्ट अटैक हुआ. लेकिन मैंने कभी इसके बारे में बताया नहीं. मुझे उस दौरान कुछ दिनों के लिए हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा था. मैंने कई हॉस्पिटल्स के चक्कर लगाए. मेरी इम्यूनिटी इतनी कमजोर हो गई थी कि मैं बार बार बीमार पड़ने लगा. इस वजह से मुझे ब्रेक को बढ़ाना पड़ा. लेकिन अब सब कंट्रोल में है माशा अल्लाह!”

बता दें कि मोहसिन खान ने टीवी शोज ‘लव बाय चांस’, ‘मेरी आशिकी तुम से ही’, ‘निशा और उसके कजिन्स’, ‘ड्रीम गर्ल- एक लड़की दीवानी सी’,’ प्यार तूने क्या किया’ जैसे शोज में काम किया है, लेकिन उन्हें आज भी कार्तिक के रोल के लिए ही जाना जाता है. शिवांगी जोशी के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. सोशल मीडिया पर भी इस जोड़ी को लेकर अलग तरह का क्रेज था. इनके तमाम फैन पेज बने हैं, जहां अब भी इनके वीडियो और तस्वीरें देखने को मिल जाएंगी.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli