ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा की मां का किरदार निभा चुकी लता सभरवाल एक बार फिर न्यूज़ में हैं. इस बार वो अपनी हेल्थ को लेकर चर्चा में हैं. लता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि उनको गले में कुछ दिक़्क़त है और अगर उन्होंने सही इलाज नहीं करवाया या ज़रा भी लापरवाही की तो उनकी आवाज़ भी जा सकती है.
लता ने अपनी पोस्ट में लिखा है- मेरे लिए प्रार्थना करें… मैं अभी अपने गले के लिए ईएनटी (आंख-कान और गले के डॉक्टर) के पास गई थी. मेरे वॉइस बॉक्स में गांठें हो गई हैं. जिसके चलते मुझे डॉक्टर ने पूरी तरह रेस्ट करने की सलाह दी है वो भी कम से कम पूरे एक हफ़्ते का पूरी तरह आराम. मुझे स्टेरॉइड्स पर रखा गया है और पूरी तरह से ठीक होने का यही एक तरीक़ा है. यह एक बहुत ही गंभीर इशू है, अगर मैंने ध्यान नहीं दिया तो मेरी आवाज हमेशा के लिए जा सकती है.
लता को उनके दोस्त, को स्टार्स और फैंस कमेंट करके हौसला दे रहे हैं और उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. बता दें कि लता टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी हैं. लता ने नागिन, शाकालाका बूम बूम, सीआईडी, वो रहनेवाली महलों की जैसे कई शोज़ में काम किया है, उनको सबसे ज़्यादा पहचान ये रिश्ता… में राजश्री के किरदार से मिली. वो फ़िल्मों में भी काम कर चुकी हैं. विवाह में उन्होंने शाहिद की भाभी का रोल किया था, जिसे काफ़ी पसंद किया गया था. फ़िलहाल वो शॉर्ट फ़िल्मों में काम कर रही हैं.
अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…
टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…
जागतिक टेलिव्हिजन डेच्या निम्मिताने 'सावळ्याची जणू सावली' मालिकेत भैरवीची भूमिका गाजवत असेलेली अभिनेत्री मेघा धाडेने…
टेलीविजन के सबसे पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)…
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) जल्द ही नाना बनने वाले हैं, क्योंकि उनकी लाड़ली…
वैवाहिक जीवनात मनं जुळली पाहिजेत, तसेच शरीरांचं मीलनदेखील झालं पाहिजे. एकमेकांच्या स्पर्शाने शरीर पुलकित झाली,…