Categories: FILMTVEntertainment

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम लता सभरवाल जूझ रही हैं गंभीर बीमारी से, ज़रा-सी लापरवाही से हमेशा के लिए खो सकती हैं अपनी आवाज़… एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर कहा- मेरे लिए दुआ करें (‘Yeh Rishta Kya Kehlata Hai’ Fame Lata Sabharwal Suffering From A Serious Throat Ailment, Deets Inside)

ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा की मां का किरदार निभा चुकी लता सभरवाल एक बार फिर न्यूज़ में हैं. इस बार वो अपनी हेल्थ को लेकर चर्चा में हैं. लता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि उनको गले में कुछ दिक़्क़त है और अगर उन्होंने सही इलाज नहीं करवाया या ज़रा भी लापरवाही की तो उनकी आवाज़ भी जा सकती है.

लता ने अपनी पोस्ट में लिखा है- मेरे लिए प्रार्थना करें… मैं अभी अपने गले के लिए ईएनटी (आंख-कान और गले के डॉक्टर) के पास गई थी. मेरे वॉइस बॉक्स में गांठें हो गई हैं. जिसके चलते मुझे डॉक्टर ने पूरी तरह रेस्ट करने की सलाह दी है वो भी कम से कम पूरे एक हफ़्ते का पूरी तरह आराम. मुझे स्टेरॉइड्स पर रखा गया है और पूरी तरह से ठीक होने का यही एक तरीक़ा है. यह एक बहुत ही गंभीर इशू है, अगर मैंने ध्यान नहीं दिया तो मेरी आवाज हमेशा के लिए जा सकती है.

लता को उनके दोस्त, को स्टार्स और फैंस कमेंट करके हौसला दे रहे हैं और उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. बता दें कि लता टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी हैं. लता ने नागिन, शाकालाका बूम बूम, सीआईडी, वो रहनेवाली महलों की जैसे कई शोज़ में काम किया है, उनको सबसे ज़्यादा पहचान ये रिश्ता… में राजश्री के किरदार से मिली. वो फ़िल्मों में भी काम कर चुकी हैं. विवाह में उन्होंने शाहिद की भाभी का रोल किया था, जिसे काफ़ी पसंद किया गया था. फ़िलहाल वो शॉर्ट फ़िल्मों में काम कर रही हैं.

Geeta Sharma

Recent Posts

लेक आणि जावयाच्या पहिल्या लग्नाच्या वाढदिवसा निमित्ताने परिणीताची आई रीना चोप्रा यांनी भेट केलं स्वतः रेखाटलेलं सुंदर चित्र (Parineeti Chopra And Raghav Get Special Anniversary Gift From Her Mom Reena, And It’s ‘Hand-Painted’)

अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…

November 19, 2024

असित मोदीसोबतच्या भांडणांच्या चर्चांवर जेठालालने सोडलं मौन(Jethalal Dilip Joshi Holds Producer Asit Modi’s Collar In Massive Fight, Threatened Producer To Leave The Show, Now Jethalal Reveals The Truth)

टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…

November 19, 2024

जागतिक टेलिव्हिजन डेच्या निम्मिताने, मेघा धाडेने पत्रातून मानले टीव्हीचे आभार (Megha Dhade Write Letter for World Televsion Day)

जागतिक टेलिव्हिजन डेच्या निम्मिताने 'सावळ्याची जणू सावली' मालिकेत भैरवीची भूमिका गाजवत असेलेली अभिनेत्री मेघा धाडेने…

November 19, 2024

संसार वेल कशी बहरेल? (Sansar Vel Kashi Baharel)

वैवाहिक जीवनात मनं जुळली पाहिजेत, तसेच शरीरांचं मीलनदेखील झालं पाहिजे. एकमेकांच्या स्पर्शाने शरीर पुलकित झाली,…

November 19, 2024
© Merisaheli