Categories: FILMTVEntertainment

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम लता सभरवाल जूझ रही हैं गंभीर बीमारी से, ज़रा-सी लापरवाही से हमेशा के लिए खो सकती हैं अपनी आवाज़… एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर कहा- मेरे लिए दुआ करें (‘Yeh Rishta Kya Kehlata Hai’ Fame Lata Sabharwal Suffering From A Serious Throat Ailment, Deets Inside)

ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा की मां का किरदार निभा चुकी लता सभरवाल एक बार फिर न्यूज़ में हैं. इस बार वो अपनी हेल्थ को लेकर चर्चा में हैं. लता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि उनको गले में कुछ दिक़्क़त है और अगर उन्होंने सही इलाज नहीं करवाया या ज़रा भी लापरवाही की तो उनकी आवाज़ भी जा सकती है.

लता ने अपनी पोस्ट में लिखा है- मेरे लिए प्रार्थना करें… मैं अभी अपने गले के लिए ईएनटी (आंख-कान और गले के डॉक्टर) के पास गई थी. मेरे वॉइस बॉक्स में गांठें हो गई हैं. जिसके चलते मुझे डॉक्टर ने पूरी तरह रेस्ट करने की सलाह दी है वो भी कम से कम पूरे एक हफ़्ते का पूरी तरह आराम. मुझे स्टेरॉइड्स पर रखा गया है और पूरी तरह से ठीक होने का यही एक तरीक़ा है. यह एक बहुत ही गंभीर इशू है, अगर मैंने ध्यान नहीं दिया तो मेरी आवाज हमेशा के लिए जा सकती है.

लता को उनके दोस्त, को स्टार्स और फैंस कमेंट करके हौसला दे रहे हैं और उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. बता दें कि लता टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी हैं. लता ने नागिन, शाकालाका बूम बूम, सीआईडी, वो रहनेवाली महलों की जैसे कई शोज़ में काम किया है, उनको सबसे ज़्यादा पहचान ये रिश्ता… में राजश्री के किरदार से मिली. वो फ़िल्मों में भी काम कर चुकी हैं. विवाह में उन्होंने शाहिद की भाभी का रोल किया था, जिसे काफ़ी पसंद किया गया था. फ़िलहाल वो शॉर्ट फ़िल्मों में काम कर रही हैं.

Geeta Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli