Categories: FILMTVEntertainment

अनाथ बच्चे को गोद लेकर मां बनना चाहती हैं ‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला, इन वजहों से हो रही है देरी (‘Kanta Laga’ Girl Shefali Jariwala Wants to Adopt an Orphan, Due to These Reasons it is Getting Delayed)

‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, इसी गाने से रातों-रात पॉपुलर होने वाली एक्ट्रेस शेफाली जरीवाली वैसे तो काफी समय से मां बनने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन इस राह में उन्हें तमाम तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि शेफाली किसी अनाथ बच्चे को गोद लेकर मां बनना चाहती हैं, लेकिन ऐसी कई वजहें हैं, जिनके कारण इस काम में देरी हो रही है. अपने हालिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस पर खुलकर बात की और बच्चे को गोद लेने की प्रक्रिया में आ रही दिक्कतों के बारे में बताया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हाल ही में एक इंटरव्यू शेफाली जरीवाला ने कहा कि वो काफी समय से बच्चे को अडॉप्ट करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन पहले कोरोना महामारी आ गई और फिर किसी न किसी वजह से इसमें लगातार दिक्कतें आ रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि वो सरोगेसी के जरिए मां नहीं बनना चाहतीं, बल्कि किसी अनाथ बच्चे को अपनाकर वो उसे अपना और अपने पति पराग त्यागी का नाम देना चाहती हैं. यह भी पढ़ें: दूसरी शादी करने पर ट्रोलर्स ने साधा दलजीत कौर पर निशाना, तानों से तंग होकर एक्ट्रेस ने दिया यह जवाब (Trollers Targeted Dilljiet Kaur for Getting Married for Second Time, Actress Gave This Answer)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए बताया कि वो और उनके पति पिछले कुछ समय से बच्चा गोद लेना चाह रहे हैं, लेकिन बच्चे को गोद लेने की प्रक्रिया लंबी होती है. ऐसे कई कपल्स हैं जो बच्चे को गोद लेना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए लंबी लाइन है और कानून भी सख्त है, इसलिए इसमें 4 साल भी लग जाते हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस कहती हैं कि मैं हमेशा से बच्चे को गोद लेने के बारे में क्लियर रही हूं और मैं हमेशा से चाहती थी कि मैं एक बच्चे को गोद लूं, उसकी परवरिश करूं और अपनी फैमिली बनाऊं. यहां बहुत सारे बच्चे हैं, जिन्हें फैमिली की ज़रूरत है. मैं और मेरे पति जेनेटिक लिंकेज की परवाह नहीं करते हैं, लेकिन गोद लेने की प्रक्रिया इतनी आसान भी नहीं होती है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इस प्रोसेस में कभी-कभी चार साल भी लग जाते हैं, जैसे कि हमने पहले सोचा कि हम बच्चा ले ही लेंगे तो कोरोना की आफत आन पड़ी. कोविड के बाद काफी सारी चीजें बदल गईं. हमारी तरह कई पैरेंट्स बच्चा गोद लेने के लिए कतार में हैं, लेकिन यह सब बहुत कठिन होता है. यह भी पढ़ें: दलजीत कौर ही नहीं ये मशहूर एक्ट्रेसेस भी दो बार बनीं दुल्हन, दूसरी शादी से मिला सच्चा हमसफर (Not only Dilljiet Kaur, These Famous Actresses Also Became Bride Twice, Got True Soul Mate from Second Marriage)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि शेफाली जरीवाला ने पराग त्यागी के साथ दूसरी शादी की है. इससे पहले एक्ट्रेस ने मशहूर सिंगर हरमीत सिंह के साथ शादी की थी, लेकिन शादी के चार साल बाद 2009 में दोनों का तलाक हो गया. एक्ट्रेस की मानें तो पति के टॉर्चर से तंग आकर उन्होंने रिश्ता खत्म करने का फैसला कर लिया था. पहले पति से अलग होने के बाद साल 2014 में शेफाली ने पराग त्यागी से दूसरी शादी कर ली.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रवीना टंडनने इतरांप्रमाणे राजकारणाची वाट का धरली नाही? अभिनेत्रीने सांगितले खरे कारण (‘Someone Would Have Shot Me…’ Raveena Tandon Gave Reason for Not Entering Politics)

गोर्जियस गर्ल रवीना टंडन ही ९० च्या दशकातील लोकप्रिय अभिनेत्रींपैकी एक आहे, जिने आपल्या फिल्मी…

November 21, 2024

जेव्हा सुष्मिता सेनने दिलेली विक्रम भट्ट यांच्यासोबतच्या नात्याची कबुली (When Sushmita Sen Said About Her Relationship With Married Vikram Bhatt)

बॉलिवूडची सुंदर अभिनेत्री आणि माजी मिस युनिव्हर्स सुष्मिता सेन जवळपास 10 वेळा प्रेमात पडली होती,…

November 21, 2024

दिवंगत आई्च्या स्मर्णार्थ अर्जुन कपूरने पाठीवर कोरला टॅटू, त्यावर लिहिले रब रखा…. (Rab Rakha… Arjun Kapoor pays tribute to late mother with new tattoo, Writes emotional post)

अभिनेता अर्जुन कपूर गेल्या काही काळापासून मलायका अरोरासोबतच्या ब्रेकअपमुळे चर्चेत आहे. याशिवाय, सध्या तो रोहित…

November 21, 2024
© Merisaheli