Entertainment

‘हमने कभी फिल्मों में ऐसा कुछ नहीं देखा, तुम्हें यह नहीं करना चाहिए था…’ एनिमल में तृप्ति डिमरी के बोल्ड और इंटिमेट सीन देखकर उनके पैरेंट्स को लगा सदमा, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा (‘You Shouldn’t Have Done That…’ Tripti Dimri Reveals Parents Reaction To Intimate Scenes In Animal)

संदीप रेड्डी वांगा की फ़िल्म एनिमल इन दिनों काफ़ी चर्चा में है. फ़िल्म को रिकॉर्ड तोड़ कामयाबी मिली और कुछ आलोचनाएं भी. लेकिन सभी की एक्टिंग की तारीफ़ हो रही है. ख़ासतौर से बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी की परफॉरमेंस, जिन्होंने छोटे से रोल से ही फ़िल्म के लीड स्टार्स को पस्त कर दिया.

तृप्ति के रणबीर के साथ बोल्ड सीन काफ़ी चर्चा में हैं और इस पर उनके पैरेंट्स ने कैसे रिएक्ट किया इसका खुलासा भी ख़ुद तृप्ति ने ही किया. तृप्ति ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में कहा कि उनके बोल्ड सीन देखकर उनके पैरेंट्स काफ़ी शॉक्ड हुए. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पैरेंट्स ने कहा- हमने कभी फिल्मों में ऐसा कुछ नहीं देखा और तुमने यह कर दिया. तुम्हें ये नहीं करना चाहिए था.

तृप्ति ने कहा कि वो काफ़ी हैरान और शॉक में थे लेकिन मेरे साथ बहुत स्वीट थे. मेरे पैरेंट्स ने कहा कि बतौर पैरेंट्स हम ज़रूर हम ज़रूर ऐसा ही महसूस करेंगे, लेकिन ठीक है, कोई बात नहीं.

उन्हें थोड़ा वक़्त लगेगा इसे एक्सेप्ट करने में. मैंने उन्हें समझाया कि मैं कुछ गलत नहीं कर रही हूं. यह मेरी काम है और जब तक मैं सेफ और कम्फर्टेबल फील कर रही हूं, तब तक मुझे ऐसा कुछ करने में कोई समस्या नहीं है. मैं एक एक्टर हूं और मुझे अपने रोल के मुताबिक उस किरदार के साथ शत-प्रतिशत ईमानदार रहना होगा.

बता दें कि तृप्ति ने पहले खुलासा किया था कि इंटिमेट सीन के वक़्त शूटिंग के लिए सिर्फ़ चार लोग ही मौजूद थे और हर सीन के बाद रणबीर और संदीप पूछते थे कि मैं ठीक और कम्फर्टेबल हूं या नहीं.

तृप्ति के इस रोल के बाद उनके सोशल मीडिया फ़ॉलोवर्स में भी ग़ज़ब का उछाल आया है और उनको नेशनल क्रश का टैग भी दे दिया गया है.

Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli