Entertainment

पॉलिटिशियन राघव चड्ढा से शादी के बाद अब क्या पॉलिटिक्स में भी एंट्री मारेंगी परिणीति चोपड़ा? एक्ट्रेस ने किया खुलासा ‘…आप मुझे राजनीति में आते हुए देखेंगे…’ (‘…You Will See Me Joining Politics…’ Parineeti Chopra Opens Up About Her Plans Of Joining Politics After Marriage With Raghav Chadha)

एक वक़्त था जब परिणीति चोपड़ा। ई कहा था कि वो ज़िंदगी में कभी भी किसी पॉलिटिशियन से शादी नहीं करेंगी, लेकिन आज हक़ीक़त सबके सामने है. इसी साल सितंबर में परिणीति ने आम आदमी के नेता राघव चड्ढा से लव मैरिज कर ली. भविष्य में क्या हो किसको पता इसीलिए अब लोग यह भी जानने को बेताब हैं कि क्या एक्ट्रेस अपने पति के नक़्शे कदम पर चलते हुए पॉलिटिक्स भी जॉइन करेंगी.

परिणीति ने हाल ही में वडोदरा के एक कार्यक्रम में टाइम्स ग्रुप को इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि वो पॉलिक्ट्स में आएंगी या नहीं. परिणीति ने कहा- ‘मैं आपको हमारी सफल शादी का राज बताती हूं. वो (राघव चड्ढा) बॉलीवुड के बारे में कुछ नहीं जानते हैं और मैं राजनीति के बारे में कुछ नहीं जानती, इसलिए मुझे नहीं लगता है कि आप मुझे राजनीति में आते हुए देखेंगे. हालांकि, हम दोनों पब्लिक लाइफ में हैं लेकिन हमे इस बात का अंदाजा नहीं था हमें पूरे देश से इतना प्यार मिलेगा. मुझे लगता है कि अगर आप सही इंसान के साथ हैं, तो शादीशुदा जिंदगी सबसे अच्छी होती है.

इसके आगे एक्ट्रेस ने वर्क लाइफ बैलेंस के बारे में भी बात की. परिणीति ने कहा- वर्क-लाइफ में सही बैलेंस बनाना बहुत जरूरी है. हम भारत में अक्सर लोगों को गर्व से बात करते हुए देखते हैं कि कैसे वो काम में बिजी होने के कारण टाइम पर खाना नहीं खाते या सोते नहीं. वे इसे सम्मान के बैज की तरह लेते हैं, लेकिन मुझे पर्सनली नहीं लगता कि यह जिंदगी जीने का सही तरीका है. मैं कड़ी मेहनत करने में विश्वास करती हूं, लेकिन मुझे अपने दोस्तों से मिलना और छुट्टियों पर जाना भी पसंद है. जब मैं 85 या 90 वर्ष की हो जाऊं और पीछे मुड़कर देखूं, तो यह फील होना चाहिए कि मैंने अपनी जिंदगी वैसे ही जी जैसे उसे जीना चाहिए था.

परिणीति और राघव ने 24 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर में ग्रैंड शादी की थी. बात काम की करें तो परि को मिशन रानीगंज द ग्रेट में अक्षय के साथ देखा गया था और अब वो चमकीला के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही हैं.

Geeta Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025
© Merisaheli