टेलीविजन की पॉपुलर जोड़ी युविका चौधरी और प्रिंस नरूला (Yuvika Choudhary-Prince Narula) हाल ही में पैरेंट्स बने हैं. कपल ने 19 अक्टूबर को एक बेबी गर्ल को वेलकम (Yuvika Chaudhary blessed with baby girl) किया है. और अब उनकी बेटी 21 दिन की हो चुकी है और अब युविका अब मायके से अपने घर रवाना हो चुकी हैं. लेकिन घर लौटने से पहले युविका ने मायके में बेटी के लिए खास पूजा (Yuvika Chaudhary performs pooja for her baby girl) रखी, जिसकी झलक उन्होंने अपने लेटेस्ट व्लॉग (Yuvika Chaudhary’s vlog) में दिखाई है.
व्लॉग में युविका ने बताया कि बेबी के आने से वो कितनी खुश हैं और अब उनकी बेबी गर्ल 21 दिन की हो चुकी है, इस खुशी में उन्होंने बेबी की सलामती के लिए खास पूजा रखी है और चूंकि ये उनकी बिटिया की पहली पूजा है, इसलिए वो बेहद एक्साइटेड हैं. इसके बाद उन्होंने अपने व्लॉग में पूजा- हवन की झलक भी दिखाई है, जिसमें वो अपनी लाडली को गोद में लेकर बैठी दिख रही हैं और पंडितजी मंत्रोच्चार के साथ पूजा कर रहे हैं. पूजा के बाद उन्होंने फैमिली के साथ हवन भी किया. युविका ने पूजा अकेले ही की और प्रिंस उनके साथ नजर नहीं आए, जिसकी वजह भी उन्होंने अपने व्लॉग में साफ कर दी है कि प्रिंस को कोल्ड कफ हो गया है, ऐसे में वो नहीं चाहते थे कि उनके बच्ची को भी इन्फेक्शन हो. इसीलिए वो पूजा में शामिल नहीं हुए.
युविका डिलीवरी के लिए मायके आई हुई थीं और व्लॉग में उन्होंने बताया कि पूजा के बाद वो अपने घर लौट जाएंगी. ऐसे में वो काफी इमोशनल भी नजर आईं. उन्होंने बताया, “‘अब मुझे अपने घर जाना होगा… यहां मम्मी बेटी को नहला देती थीं. खाना मिल जाता था अब उधर सब काम करना पड़ेगा… सब कुछ अकेले ही संभालना होगा.” इसके अलावा युविका ने बेबी का स्लीप रूटीन भी शेयर किया और बताया कि कैसे उनकी लाडली रात भर जागती है और उन्हें मुश्किल से 2 घंटे सोने के लिए मिलता है.”
इसके बाद फाइनली युविका बेटी के साथ मायके से विदा होती हैं. जाहिर है ये बेहद इमोशनल मोमेंट था, जिसकी झलक उन्होंने अपने व्लॉग में दिखाया. वीडियो में सभी उनकी लाडली को चिली कहकर पुकारते हैं जिसे देखकर पता चला कि उनकी बेटी का निक नेम चिली है. व्लॉग के नेक्स्ट फ्रेम में युविका अपने घर में दिखाई देती हैं, जहां प्रिंस ने अपनी लाडली का ग्रैंड वेलकम किया.
युविका के इस व्लॉग को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी लाडली पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. साथ ही जानना चाह रहे हैं कि वो अपनी लाडली का चेहरा कब दिखाएंगे.
बता दें, प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की मुलाकात बिग बॉस हाउस में हुई थी. शो में ही पहले दोनों की दोस्ती हुई, जो बाद में प्यार में बदल गई. शो से बाहर आने के बाद दोनों ने 2018 में शादी कर ली और अब 6 साल दोनों पैरेंट्स बने हैं.
अपने ख़ूबसूरत अंदाज़ और आकर्षक स्टाइल के लिए मशहूर हैं मौनी रॉय. वेस्टर्न आउटफिट हो…
Pratik Gaba bought the renowned street artist and dj Alec monopoly to India. For an…
‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका कक्कर तिच्या वैयक्तिक आयुष्यामुळे चर्चेत असते. दीपिकाने ७ वर्षांपूर्वी अभिनेता…
इंडस्ट्री के बिग बी पिछले 25 सालों से केबीसी (KBC) को होस्ट कर रहे हैं,…
हम सभी अपने रिश्ते को परफेक्ट बनाना चाहते हैं, जिसके लिए हम अपने लिए ढूंढ़ना…
"जो लौट रहा है वो इस घर का बेटा है, भाई है. मेरा रिश्ता तो…