Entertainment

टेनिस ग्राउंड में जहीर इकबाल ने सोनाक्षी सिन्हा के साथ कर दी ऐसी हरकत, वीडियो देख आलोचकों को भी आया कपल पर प्यार (Zaheer Iqbal Did Such a Thing With Sonakshi Sinha in Tennis Ground, Even Critics Fell in Love With Couple After Watching Video)

बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) अपनी शादीशुदा लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं. इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल्स में शुमार सोनाक्षी और जहीर ने जब शादी की तो काफी लोगों ने उनकी जमकर आलोचना की थी, जिसके चलते ये कपल काफी चर्चा में रहा, लेकिन शादी के बाद भी सोनाक्षी और जहीर लगातार लाइमलाइट में बने हुए हैं. शादी के बाद से सोनाक्षी अक्सर अपने पति जहीर इकबाल के साथ वीडियोज शेयर करती रहती हैं और अब उनका एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें जहीर इकबाल टेनिस ग्राउंड में उनके साथ कुछ ऐसा करते हैं, जिसे देख आलोचकों को भी कपल पर प्यार आ रहा है.

हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो जहीर के साथ टेनिस खेलती हुई नजर आ रही हैं. इसके साथ ही इस दौरान दोनों मौज-मस्ती करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में जहीर टेनिस ग्राउंड में अपनी पत्नी सोनाक्षी को बॉल मारते हैं. पति जहीर की इस हरकत को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा है- ‘क्यू म्यूजिक, दीदी तेरा देवर दीवाना.’ यह भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर इकबाल की लंबी उम्र के लिए रखा पहला करवा चौथ, लाल साड़ी, मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहनकर शेयर की तस्वीरें (Sonakshi Sinha celebrates first Karwa Chauth for the long life of her husband Zaheer Iqbal, shares pictures, Writes- Praying For Your Lambi Umar)

वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों टेनिस ग्राउंड में दिख रहे हैं, सोनाक्षी अपना कैमरा एडजस्ट करने के लिए जैसे ही कैमरे की तरफ मुड़ती हैं, वैसे ही जहीर उनके बैक पर बॉल मार देते हैं, जिसके बाद एक्ट्रेस चीखने लगती हैं. वहीं दूर खड़े जहीर एक्ट्रेस के साथ मस्ती करने के बाद जोर-जोर से हंसने लगते हैं. सोनाक्षी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए सलमान खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ के गाने ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ को याद किया है.

टेनिस ग्राउंड में पति-पत्नी के बीच की इस मस्ती को देखने के बाद कपल की आलोचना करने वाले भी उन पर प्यार लुटा रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने कपल पर खूब प्यार बरसाया है. एक यूजर ने लिखा है- ‘आजकल बहुत कम लोग ऐसे खुश नजर आते हैं’, जबकि दूसरे ने लिखा है- ‘सोनाक्षी और जहीर आप साथ में बहुत अच्छे लगते हैं.’ तीसरे यूजर ने लिखा है- ‘बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ी’, जबकि चौथे ने लिखा है- ‘जितना वो टीज करेंगे, इसका मतलब है वो उतना ही प्यार करते हैं.’

आपको बता दें कि दोनों ने 7 साल की डेटिंग के बाद इसी साल 23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज की थी. सोनाक्षी और जहीर अपने घर पर शादी के बंधन में बंधे थे. उन्होंने परिवार वालों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी. शादी के दौरान दोनों ने काफी सुर्खियां बटोरी थी और शादी के बाद भी वो अक्सर अपनी रोमांटिक झलकियां शेयर करते रहते हैं.  यह भी पढ़ें: ‘शांति के लिए तरसती हूं…’ सोनाक्षी सिन्हा ने शादी के तीन महीने बाद खोली जहीर इकबाल की पोल, बताया पति की किस आदत हैं परेशान (‘I Yearn For Peace…’ Sonakshi Sinha Exposed Zaheer Iqbal After Three Months Of Marriage, Reveals Which Habit of Her Husband Bothers Her)

गौरतलब है कि सोनाक्षी और जहीर की शादी के दौरान सोशल मीडिया पर ही नहीं, बल्कि बिहार से लेकर यूपी तक जमकर बवाल मचा था. लोगों को कपल का इंटरफेथ मैरिज करना रास नहीं आया था, जिसके लिए काफी बवाल हुआ था. हालांकि इस दौरान सोनाक्षी सिन्हा के पिता ने यह कहकर आलोचकों और हंगामा मचाने वालों का मुहं बंद करा दिया कि उनकी बेटी ने कुछ भी गैरकानूनी या असंवैधानिक नहीं किया है. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

दिमाग़ को वक़्त से पहले ही बूढ़ा बना देती हैं ये 10 आदतें (These 10 Habits Can Weaken Your Brain)

जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती जाती है, वैसे-वैसे समय के साथ हमारा दिमाग़ भी कमज़ोर होने…

December 4, 2024

‘कुंडली भाग्य’ची प्रीता श्रद्धा आर्याने एक मुलगा आणि एक मुलगी अशा जुळ्यांना दिला जन्म, हॉस्पिटलमधून शेअर केली गोड बातमी (Kundali Bhagya Actor Shraddha Arya Blessed With Twins)

'कुंडली भाग्य'ची प्रीता अर्थात श्रद्धा आर्या आई झाली आहे. श्रद्धा जुळ्या मुलांची आई झाली आहे.…

December 3, 2024

पहिल्या रात्रीच्या चुकीच्या कल्पना (First Night’s Fantasy)

लग्नाच्या पहिल्या रात्रीबद्दल नवपरिणीत जोडप्यामध्ये उत्सुकता असते. पण या उत्सुकतेला काही अनाहूत कानमंत्राची जोडही असते.…

December 3, 2024

दोन मल्टीस्टारर मालिकांची नांदी : लग्नानंतर होईलच प्रेम आणि तू ही रे माझा मितवा या मालिका याच महिन्यात रूजू होणार (Two Multistarrer Marathi Serials To Start Streaming This Month)

लग्नाच्या गाठी स्वर्गातच बांधलेल्या असतात असं म्हणतात. ज्या व्यक्तीवर आपण जीवापाड प्रेम करतो तीच व्यक्ती…

December 3, 2024
© Merisaheli