Entertainment

जहीर इकबाल की मां ने बहू सोनाक्षी सिन्हा की जमकर तारीफ, अपनी बहू के लिए कही दिल को छू लेने वाली ये बात (Zaheer Iqbal’s Mother On Sonakshi Sinha She Has A Heart Of Asli Sona)

जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को शादी के बंधन में बंधे थे. आज न्यूली वेड्स कपल की शादी को एक महीना पूरा हो चुका है. शादी के ठीक एक महीने बाद जहीर इकबाल की मम्मी ने अपनी बहू सोनाक्षी सिन्हा पर ढेर से सारा प्यार लुटाया है. प्यार लुटाए हुए सासू मां ने बहू सोनाक्षी सिन्हा के लिए कही दिल को छू लेने वाली ये बात.

आज 23 जुलाई है. आज से ठीक एक महीने पहले यानी 23 जून को सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के ठीक एक महीने पूरे होने पर जहीर इकबाल की मां और सोनाक्षी की सास ने अपनी बहू पर खूब प्यार बरसाते हुए कहा है कि सोनाक्षी का दिल असली सोना है.

गलट्टा इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी शादी के बारे में ढेर सारे खुलासे किए. इस इंटरव्यू के दौरान कपल उस समय हैरान रह गया जब उन्होंने जहीर की मां का एक ऑडियो क्लिप सुना. इस ऑडियो क्लिप में वे अपनी बहू सोनाक्षी सिन्हा के बातें अपनी फीलिंग की शेयर कर रही हैं.

इंटरव्यू के दौरान अपनी बहू की दिल खोलकर तारीफ करते हुए जहीर के पैरेंट्स ने कहा – हम बस यही कहना चाहते हैं कि वे खुश रहें. हमारा आशीर्वाद उनके साथ है. अब सोनाक्षी हमारी बहू है. डोनोंबको एक साथ इतना खुश देख लगता है कि दोनों एक दूसरे के लिए बने हैं.

सोनाक्षी के पास जो दिल है वही असली सोना. उन्होंने हमें बहुत प्यार और सम्मान दिया हैं. मैं जहीर के लिए इससे अच्छी बहू के बारे में नहीं सोच भी नहीं सकती. भगवान का आशीर्वाद और प्यार आप दोनों पर यूं ही बना रहे. अपना ध्यान रखें और हमेशा खुश रहें.

जहीर की बहन सनम रातांशी ने अपनी भाभी सोनाक्षी की दिल खोलकर तारीफ करते हुए कहा – मैं आप दोनों के लिए बहुत खुश हूं कि आप लोगों को आपका प्यार मिल गया. मैं अपनी फैमिली के लिए इससे बेहतर मेंबर नहीं मांग सकती थी. हम आपसे बहुत प्यार करते हैं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः देवरा पार्ट 1- ज़बर्दस्त एक्शन, मज़ेदार डांस में कहानी नदारद (Movie Review- Devara Part 1)

रेटिंग: ** 2 जूनियर एनटीआर 'देवरा' फिल्म में देवरा के क़िरदार में पूरी तरह से…

September 27, 2024

टप्पूसेनाचा आणखी एक मेंबर पडला शोच्या बाहेर, तारक मेहताच्या सोनू भिडे आणि निर्मात्यांचे वाद चव्हाट्यावर (Makers of Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Sent a Legal Notice, Sonu Bhide Palak Sidhwani Broke Her Silence)

'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा लोकप्रिय टीव्ही शो जितका लोकांच्या मनोरंजनासाठी चर्चेत आहे, तितकाच…

September 27, 2024
© Merisaheli