Categories: TVEntertainment

ज़ैन इमाम के चचेरे भाई का कोरोना संक्रमण के चलते हुआ निधन, एक्टर ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट (Zain Imam’s Cousin Dies Due to COVID-19, Actor Shares an Emotional Post)

कोरोना वायरस महामारी ने पूरे देश में कोहराम मचा रखा है. कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में अब तक टीवी और बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियां आ चुकी हैं. कई सितारे जहां कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं तो वहीं कई ऐसे भी हैं जो ज़िंदगी की जंग हार गए. टीवी के जाने माने एक्टर ज़ैन इमाम के चचेरे भाई सैयद ताकी इमाम की भी कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है. अपने चचेरे भाई को अंतिम सम्मान देने के लिए ज़ैन इमाम ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और अपने भाई की याद में एक इमोशमल नोट फैन्स के साथ शेयर किया. बता दें कि 10 दिन पहले ज़ैन की चाची और सैयद की मां भी नोवेल कोरोना वायरस के खिलाफ ज़िंदगी की जंग हार गई थीं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

ज़ैन इमाम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने चचेरे भाई सैयद ताकी इमाम के साथ अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शल लिखा है- ‘यहां हम अपने सबसे प्रिय और सबसे बड़े चचेरे भाई को अंतिम विदाई दे रहे हैं, जिसे हम कुक्कू भाई (कौकब भाई) कहकर पुकारते थे, जो अपने अंदाज में सभी के दिलों को छू लेते थे. हमें अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि आप हमें इतनी जल्दी छोड़कर चले गए हैं भाईजान. हम सभी यह सोचकर सकारात्मक थे कि आप इससे बाहर आ जाएगें, लेकिन लगता है कि अल्लाह के दिमाग में कुछ और था और शब-ए-कद्र के दिन आप हमसे दूर हो गए. आपको बहुत याद किया जाएगा.’

अपने चचेरे भाई के निधन पर एक्टर ज़ैन इमाम ने इस इमोशनल पोस्ट के जरिए अपना दर्द बयां किया है, जिसके बाद ज़ैन के चाहने वालों ने भी दुख जताते हुए एक्टर के भाई की आत्मा की शांति के लिए दुआ की है. इन तस्वीरों में ज़ैन अपने चचेरे भाई के साथ बेहद खुश नज़र आ रहे हैं. ज़ैन इमाम के चचेरे भाई को कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन वो कोरोना से अपनी ज़िंदगी की जंग हार गए.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वहीं ज़ैन इमाम ने अपने भाई के लिए आईसीयू में बेड दिलाने में मदद करने के लिए एक्टर सोनू सूद को धन्यवाद भी दिया है. ज़ैन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ के ज़रिए सोनू सूद को थैंक यू कहा है. उन्होंने लिखा है- ‘शुक्रिया @Sonu_Sood भाई, आप कौकब भाई के साथ खड़े रहे है और उन्हें आईसीयू में बेड दिलाने में मदद की. आपने कोशिश की, हमने कोशिश की, लेकिन आखिरकार भाई स्वर्ग के लिए रवाना हो गए. आप शानदार काम करते रहें और लोगों की जान बचाते रहें… गॉड ब्लेस यू… अगर में आपकी इस पहल का किसी तरह हिस्सा बन सकूं तो मुझे ज़रूर बताइए.’

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

#happybirthday नीतू कपूर को कपिल शर्मा ने प्यारे अंदाज़ में कुछ इस तरह जन्मदिन की बधाई दी… (Kapil Sharma wished Neetu Kapoor a happy birthday in this cute way…)

अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…

July 8, 2025

मॉनसून फैशन- भीगे मौसम में ऐसे लगें हॉट (Monsoon Fashion- How to look hot in Monsoon)

बूंदों से लिपटी हो या सितारों में सिमटी हो... भीगी-भीगी-सी तुम क्या खूब लगती हो...…

July 8, 2025

कहानी- चक्रव्यूह (Short Story- Chakravyuha)

उसकी पीठ पर अपनी गुदगुदी हथेली से थपकी देते तो नीति एकदम सिहरकर संभल जाती.…

July 8, 2025

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025
© Merisaheli