Categories: TVEntertainment

Throwback: नेहा कक्कड़ ने शेयर की अपनी बचपन की अनसीन फोटो, ऐसे याद किए संघर्ष के दिन… (Throwback: Neha Kakkar Shares Her Rare Childhood Picture, Says ‘Struggle Is Real’)

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और इस बार नेहा ने अपनी बचपन की अनसीन फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिस पर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. नेहा कक्कड़ ने ऐसे याद किए संघर्ष के दिन…

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोवर्स हैं, जो नेहा की दिलकश आवाज़ के दीवाने हैं. नेहा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और फैंस उनकी फोटोज़ और वीडियो पर खूब कमेंट करते हैं. इस बार नेहा कक्कड़ ने अपने बचपन की एक अनदेखी फोटो शेयर की है, जिसे देखकर फैन्स क्यूट, प्यारा बच्चा… जैसे कमेंट्स कर रहे हैं. बता दें कि ये तस्वीरें नेहा और उनके परिवार के स्ट्रग्ल के दिनों की हैं.

नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर दो फोटोज़ शेयर की हैं. इनमें से एक फोटो तब की है, जब नेहा बहुत छोटी थीं और जगराते में गाना गाया करती थी. इस तस्वीर में भी नेहा माइक पर गाती हुई नज़र आ रही हैं. ख़ास बात ये है कि इस फोटो में नेहा के अलावा उनके मम्मी-पापा और भाई टोनी कक्कड़ भी नजर आ रहे हैं. दूसरी फोटो उतनी पुरानी नहीं है.

इन फोटोज़ को शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन​ में लिखा है, ‘आप यहां देख सकते हैं कि जब मैंने गाना शुरू किया तो मैं कितना छोटी थी. मैं ही नहीं, आप टोनी कक्कड़ भैयू को भी यहां देख सकते हैं, वो मां के आगे बैठे हैं और पोप उनके बगल में बैठे हैं. वो कहते हैं ना ‘स्ट्रगल इज रियल’ ये बात हमारे मामले में वाकई पूरी तरह से रियल है. हम कक्कड़ को अपने परिवार पर गर्व है.’

नेहा ने अपनी इस पोस्ट में आगे लिखा है, ‘जब आप दाईं ओर स्वाइप करते हैं, तो आप एक सुंदर आदमी के साथ मेरी वर्तमान तस्वीर देखेंगे. ये वही हैं जिन्होंने मेरी ज़िंदगी की इस सबसे खूबसूरत तस्वीर को हमें सौंपा है. थैंक्यू सर, आपने हमें सबसे प्यारी तस्वीर देकर मुझे और ज्यादा मेहनत करने की शक्ति दी है. जय माता दी!!’

नेहा कक्कड़ की इस इमोशनल पोस्ट पर उनके फैन्स के अलावा महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी, रोहनप्रीत सिंह, उर्वशी ढोलकिया, टोनी कक्कड़, विशाल ददलानी जैसे सेलिब्रिटीज़ ने भी कमेंट किए हैं.

आपको नेहा कक्कड़ की बचपन की ये तस्वीर कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Kamla Badoni

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli