Categories: Skin CareBeauty

नाइट लोशन (Night Lotion)

दिनभर त्वचा का ख़्याल रखने के बाद रात में बस यूंही सो जाना, आपकी त्वचा के लिए ठीक नहीं है. त्वचा को डैमेज होने से बचाने के लिए रात में नाइट क्रीम लोशन लगाना बहुत ज़रूरी है. आइए, हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही नाइट क्रीम लोशन के बारे में.

ऑलिव ऑयल नाइट क्रीम
आधा कप ऑलिव ऑयल, 1/4 कप विनेगर और 1/4 कप पानी को मिला लें. नियमित रूप से रात को सोने से पहले ऑलिव ऑयल नाइट क्रीम से चेहरे पर मसाज करें. इस नाइट क्रीम को लगाने से स्किन स्मूद और सॉफ्ट होती है.

नेचुरल नाइट क्रीम-1
1-1 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल और आल्मंड ऑयल को मिलाकर इससे चेहरे पर नियमित रूप से सोने से पहले हल्के हाथों से मसाज करें. ऐसा करने से चेहरे की बारीक़ लाइन्स और झुर्रियां कम होती हैं.

नेचुरल नाइट क्रीम-2
1 सेब को छोटे टुकड़ों में काट लें और आधा कप ऑलिव ऑयल मिलाकर ब्लेंडर में ब्लेंड कर लें. इस मिश्रण में 1/4 कप गुलाबजल मिलाकर हल्का-सा गर्म करें, ताकि सारी सामग्री अच्छी तरह से मिक्स हो जाए. ध्यान रहे इस मिश्रण को ज़्यादा देर तक न पकाएं. आंच से उतारकर ठंडा करें और फिर 1/4 कप गुलाबजल मिलाकर अच्छी तरह से फेंट लें. कांच की बॉटल में भरकर फ्रिज में रखें. रोज़ रात को सोने से पहले चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इस क्रीम को लगाने से स्किन टोन होती है और कॉम्प्लेक्शन में निखार आता है. साथ ही एजिंग इफेक्ट कम होता है.

एप्पल नाइट क्रीम
कद्दूकस किए हुए 1 सेब में 1 टीस्पून ऑलिव ऑयल और 2 टीस्पून गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाएं. रोज़ाना रात को सोने से पहले एप्पल नाइट क्रीम लगाने से चेहरे पर ग्लो आता है. सेंसिटिव स्किन के लिए यह बेस्ट ऑप्शन है.

मिल्क क्रीम
फेयर कॉम्प्लेक्शन, ग्लो और नॉर्मल स्किन के लिए मिल्क क्रीम बहुत ही फ़ायदेमंद है. मिल्क क्रीम बनाने के लिए 3 टीस्पून फेंटी हुई मलाई में आधा-आधा टीस्पून गुलाबजल, ऑलिव ऑयल और ग्लिसरीन अच्छी तरह से मिला लें. यह नाइट क्रीम स्किन को नेचुरली मॉइश्‍चराइज़ करती है.

नरिशिंग क्रीम
नरिशिंग क्रीम त्वचा में मॉइश्‍चर की कमी को पूरा करने के साथ-साथ उसका पोषण करती है. ये क्रीम्स विटामिन्स की कमी को पूरा कर स्किन को हेल्दी व स्मूद बनाती हैं. इन नरिशिंग क्रीम्स में ऑयल व मॉइश्‍चर दोनों होते हैं, जो स्किन में नमी का संतुलन बनाए रखते हैं, जिससे स्किन सॉफ्ट व स्मूद होती है.
नरिशिंग क्रीम का इस्तेमाल अपनी स्किन टाइप के अनुसार रात या दिन में कभी भी कर सकते हैं. हालांकि दिन में यूज़ होने वाले क्रीम्स नाइट क्रीम से अलग होते हैं. दिन में यूज़ होेनेवाली क्रीम हल्की होेने के कारण धूल व मिट्टी को कम आकर्षित करती है, जबकि नाइट क्रीम गाढ़ी और हैवी होेती है. नियमित रूप से नरिशिंग क्रीम लगाने से चेहरे की थकी मांसपेशियों को आराम मिलता है और यह चेहरे पर ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ाता है, इसलिए रोज़ाना रात को सोने से पहले चेहरे और गर्दन पर नरिशिंग क्रीम लगाना अपने ब्यूटी रूटीन में ज़रूर शामिल करें.

 

ग्लिसरीन नरिशिंग क्रीम
2-2 टेबलस्पून ग्लिसरीन और नींबू का रस मिलाकर कोल्ड क्रीम की तरह चेहरे और गर्दन पर लगाएं. रोज़ रात को सोने से पहले इस नरिशिंग क्रीम से चेहरे पर मसाज करें.

आल्मंड नरिशिंग क्रीम
15-20 बादाम को 5-6 घंटे तक भिगोकर रखें. छिलका निकालकर मिक्सर में पीस लें. बादाम के पेस्ट में 100 ग्राम दही मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 1 घंटे बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें.

कोकोनट फेस क्रीम
3 टेबलस्पून नारियल का तेल, 1 टेबलस्पून ग्रेप सीड ऑयल और 1 टीस्पून विटामिन ई ऑयल को मिलाकर क्रीमी होने तक फेंट लें. रोज़ाना रात को सोने से पहले इस क्रीम को लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. यह बहुत अच्छी इंस्टेंट रिपेयर ओवरनाइट मॉइश्‍चराइज़िंग क्रीम है.

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli