Recipes

10 बेस्ट कुकिंग ट्रिक्स (10 Best Cooking Tricks You Should Know)

1. टेस्टी इडली बनाने के लिए एक चम्मच देसी घी को गर्म करके उसमें राई का छौंक लगाकर इडली के घोल में मिलाएं. फिर इडली बनाएं. इससे इडली का स्वाद व ख़ुशबू दोनों बढ़ेगा.

2. बैंगन व भिंडी के पारंपरिक स्वाद के लिए दही में कद्दूकस किया हुआ ताज़ा नारियल और कटी हुई हरी मिर्च मिलाएं. इसमें तली हुई बैंगन या भिंडी ठंडा करके मिलाएं. फिर जीरा, राई, करीपत्ता औैर सूखी मिर्च का छौंक लगाकर परोसें.

3. सलाद में सेंधा नमक, चटनी बनाने में काला नमक, किसी भी तरह के ड्रिंक्स बनाने में गुलाबी नमक और खाना पकाने में स़फेद नमक का इस्तेमाल करें.

4. भूनी मूंगफली या भूने चने की चटनी में छौंक लगाने के लिए मूंगफली के तेल का इस्तेमाल करने से चटनी अच्छी बनती है.

5. स्टफ्ड ऑमलेट बनाने के लिए ऑलिव ऑयल या फिर सरसों का तेल लें. इसे बढ़िया फ्लेवर आता है.

और भी पढ़ें: तड़का मार के.. (Tadka Maar Ke…)

6. मखाने की स्वादिष्ट सब्ज़ी बनाने के लिए इसे बनाते समय मखाने को घी में हल्का-सा सेंक लें. फिर इसमें सेंधा नमक व कालीमिर्च पाउडर मिलाकर नींबू का रस डालकर थोड़ी देर और सेंक लें.

7. सलाद के लिए सब्ज़ियों व सलाद के पत्तों को नींबू के रस मिले ब़र्फ के पानी में कुछ देर रखें. इससे सब्ज़ियां व सलाद के पत्ते फ्रेश व क्रंची रहेंगे.

8. बिना प्याज़ के छोले बनाने के लिए घी में जीरा का छौंक लगाकर उसमें एक चम्मच बेसन भूनकर डालें.

9. टेस्टी कर्ड राइस बनाने के लिए पहले चावल बना लें. फिर ठंडा होने पर ताज़ा दही, कद्दूकस किया हुआ अदरक, थोड़ी-सी बारीक़ कटी हुई हरी मिर्च मिलाएं. इसके बाद नमक डालकर मिक्स कर लें. फिर इसमें करीपत्ता, सूखी लाल मिर्च, उड़द दाल व चना दाल का छौंक लगाएं. कुछ देर फ्रिज में रखने के बाद परोसें.

10. कोल्ड कॉफी बनाने के लिए अलग तरीक़ा इस्तेमाल करें. गरम पानी में कॉफी मिलाएं और ठंडा होने दें. फिर इसे आइस ट्रे में डालकर फ्रिज़र में रख दें. अब कोल्ड कॉफी बनाते समय इन क्यूब्स का इस्तेमाल करें.

और भी पढ़ें: खाने में क्यों लगाएं तड़का? (Benefits Of Tadka)

 

– ओमप्रकाश गुप्ता

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- पूजा और ध्यान (Short Story- Pooja Aur Dhyan)

उसे यह भी लगता था कि कुछ लोग पूजा, हवन पूरी ईमानदारी से नहीं करते…

April 23, 2024

नेत्रहीन मुलांच्या बॅण्डने केली कमाल, श्रीकांतच्या सॉंग लॉन्च वेळी भावुक झाला आमिर खान ( Aamir Khan Gets Emotional After Watching Blind Band Performance On His Debut Movie Songs)

राजकुमार राव स्टारर 'श्रीकांत' या चित्रपटाने रिलीजपूर्वीच धमाका उडवून दिला आहे. आमिर खानच्या 'कयामत से…

April 23, 2024

पापाराझींवर भडकली नोरा फतेही, विनाकारण झूम करुन फोटो काढण्यावर केलं भाष्य ( Nora Fatehi Fumes On paparazzi Who Zooms Camera On Body Parts)

नुकत्याच झालेल्या एका पुरस्कार सोहळ्यात मृणाल ठाकूरने पापाराझींनी बॅक पोज देण्यास सांगितल्यावर त्यांना गप्प केले…

April 23, 2024
© Merisaheli