बिग बॉस 13 में अब एंग्री यंग मैन सिद्धार्थ शुक्ला कुछ बदले-बदले नज़र आ रहे हैं. क्या है उनके इस बदलाव का राज़? जी हां, बिग बॉस 13 में अब एंग्री यंग मैन सिद्धार्थ दिखे अपने चुलबुले अंदाज़ में और उनके इस अंदाज़ ने शो को एक फनी रूप दे दिया है. बिग बॉस 13 में आने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला अपना असली अंदाज़ जैसे भूल ही गए थे, लेकिन अब एक बार फिर वो मस्ती के मूड में आ गए हैं.
किसने हंसना सिखाया सिद्धार्थ शुक्ला को?
सिद्धार्थ शुक्ला जो अब तक बिग बॉस के एंग्री यंग मैन हुआ करते थे, सलमान खान के एक ट्रिगर ने और शहनाज़ गिल की दोस्ती ने उन्हें फिर हंसना सिखा दिया. शहनाज़ की दोस्ती ने उन्हें मस्ती करना और हंसना सिखा दिया है.
बिग बॉस 13 सिद्धार्थ शुक्ला ने की ये हरकतें
बिग बॉस 13 सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी फ्रेंड शहनाज़ गिल की खूब खिंचाई की. सिद्धार्थ शुक्ला बात-बात पर शहनाज़ गिल को चिढ़ाए जा रहे थे और वो चिढ़ती जा रही थी. अपने कॉमेडी अंदाज़ में सिद्धार्थ शुक्ला कॉमेंट्री करते नज़र आए, जोक्स करते नज़र आए. सिद्धार्थ शुक्ला ने न स़िर्फ शहनाज़ गिल की खिंचाई की, बल्कि मधुरिमा और विशाल के साथ भी मस्ती की, रश्मि देसाई की भी परवाह नहीं की. कुल मिलाकर सिद्धार्थ शुक्ला अब एक नए अंदाज़ में सबका अटेंशन पा रहे हैं.
सिद्धार्थ शुक्ला का ये नया अवतार उन्हें सबका अटेंशन भी दिला रहा है और बिग बॉस के घर में उनकी पॉजीशन भी मज़बूत बना रहा है. आपको सिद्धार्थ शुक्ला का ये नया अवतार कैसा लगा?
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) मीडिया इंटरेक्शन कम ही करते हैं. वो इंटरव्यूज…