Close

तड़का मार के.. (Tadka Maar ke…)

Cooking Tips ज़्यादातर रेसिपीज़ को ज़ायकेदार बनानेे के लिए तड़के का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन किस रेसिपी में कैसा तड़का लगाना चाहिए, इसकी जानकारी होना बेहद ज़रूरी है. 1. हींग, जीरा और मिर्च का तड़का किसमें लगाएं तड़का? इस तड़के का इस्तेमाल आप सादी दाल को छौंकने के लिए कर सकते हैं. Dal Tadka कैसे लगाएं: कड़ाही में एक टेबलस्पून घी गरम करके जीरा का छौंक लगाएं. फिर थोड़ी-सी हींग और 2-3 साबूत लाल मिर्च डालकर दाल में मिलाएं. 2. लौं, इलायची व जीरे का छौंक किसमें लगाएं तड़का? इस तड़के का इस्तेमाल ज़्यादातर मूंग की दाल को छौंकने के लिए किया जाता है. Dal कैसे लगाएं तड़का: कड़ाही में 1 टेबलस्पून घी गरम करके 2-3 साबूत लौंग, 2 छोटी इलायची, एक टीस्पून जीरा व थोड़ी-सी लाल मिर्च पाउडर डालें. फिर इसे पकी हुई मूंग की दाल में मिलाएं. और भी पढ़ें: किस खाने में कौन-सा छौंक लगाएं? (Cooking Tips: Your Ultimate Guide To Tempering) 3. जीरा व लहसुन का तड़का किसमें लगाएं तड़का? इस तड़के का इस्तेमाल चने की दाल को स्वादिष्ठ बनाने के लिए कर सकती हैं. jeera aur lasun ka tadaka कैसे लगाएं तड़का? कड़ाही में तेल/घी गरम करके एक टीस्पून जीरा डालें. फिर इसमें बारी क कटा हुआ लहसुन डालें. लहसुन के सुनहरा होने पर इसे दाल में मिलाएं. 4. प्याज़-टमाटर का तड़का किसमें लगाएं तड़का? इस तड़के का इस्तेमाल उड़द की दाल का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है. Dal Tadka कैसे लगाएं तड़का कड़ाही में घी/तेल गरम करके थोड़ा-सा जीरा डालें. फिर प्याज़ डालकर सुनहरा होने तक भून लें. टमाटर डालकर नरम होने तक पकाएं. थोड़ा-सा लाल मिर्च पाउडर डालकर मसाले को तेल छोड़ने तक पकाएं. फिर इसे पकी हुर्स उड़द दाल में मिलाएं. और भी पढ़ें: तड़का लगाते समय रखें इन 7 बातों का ख़्याल (7 Things To Keep In Mind While Tempering)

Share this article