मोतियाबिंद (Home Remedies For Cataract) आंखों की पुतलियों या दृष्टि पटल के पर्दों पर छाई परान्धता को कहते हैं. यह जैसे-जैसे पकता है, वैसे-वैसे दृष्टि धुंधली होती जाती है. इस रोग में आंखों की काली पुतलियों में स़फेद मोती जैसा बिंदु उत्पन्न हो जाता है, जिससे व्यक्ति की देखने की क्षमता कम हो जाती है. इसमें आंखों को सभी चीज़ें धुंधली नज़र आती हैं. तेज़ प्रकाश में देखना मुश्किल हो जाता है.
* सौंफ और धनिया को समान मात्रा में लेकर उसमें भूरी शक्कर मिलाएं. इसे 10-10 ग्राम की मात्रा में सुबह-शाम सेवन करने से लाभ होता है.
* 6 बादाम और 7 कालीमिर्च को पीसकर पानी मिलाकर छलनी से छान लें. उसमें मिश्री मिलाकर पीने से लाभ होता है.
* 10 ग्राम गिलोय के रस में 1-1 टीस्पून सेंधा नमक व शहद मिलाकर बारीक़ पीसकर रख लें. इसे काजल की तरह आंखों में लगाएं.
* त्रिफला को पानी में पीसकर पेस्ट बना लें. इसे आंखों पर रखकर पट्टी बांध दें.
* 10 मि.ली. प्याज़ का रस, 10 मि.ली. शहद, 2 ग्राम भीमसेनी कपूर- तीनों को अच्छी तरह मिलाकर बॉटल में भरकर रख लें. रात को सोते समय आंखों में लगाएं. सुबह भी ऐसा करें. इससे मोतियाबिंद में काफ़ी लाभ होता है.
* गाजर, पालक और आंवले के रस का सेवन करने से मोतियाबिंद बढ़ता नहीं और दो-तीन महीने में ही कटकर साफ़ हो जाता है.
* एक चम्मच पिसा हुआ धनिया एक कप पानी में उबालकर छान लें. ठंडा होने पर आंखों में डालें. इस प्रयोग से मोतियाबिंद ठीक हो जाता है.
* आंखों की तकलीफ़ हो, तो गाय का दूध ज़्यादा पीएं. मेथी, भिंडी, पालक, केला, अंगूर, सेब, नारंगी, अनार आदि अधिक खाएं. खट्टी व तीखी चीज़ें न खाएं. तेज़ रोशनी और मानसिक तनाव से भी बचना ज़रूरी है, क्योंकि इनकी वजह से तकली़फें और भी बढ़ सकती हैं.
यह भी पढ़े: नींबू के 19 चमत्कारी फ़ायदे
यह भी पढ़े: स्वादिष्ट खजूर के 10 अनोखे फ़ायदे
मोतियाबिंद का अचूक इलाज
* बहुत पुरानी ईंट का टुकड़ा पीसकर छान लीजिए. ख़ूब बारीक़ होना आवश्यक है. फिर उसे आक के दूध में भिगोकर रख दें. कुछ समय बाद दूध सूख जाएगा, तब उसके 10 ग्राम चूरे में 5-6 लौंग पीसकर मिला दें. उसी चूरे को बार-बार दिन में 5-6 बार सूंघें. इसे सूंघने पर मोतियाबिंद का जाला साफ़ हो जाता है. यह प्रयोग गांव-कस्बों में आज भी प्रचलित है.
सुपर टिप
लहसुन आंखों के लेंस को साफ़ करता है. हर रोज़ लहसुन की दो कलियां चबाने से मोतियाबिंद व आंखों की अन्य तकलीफ़ों में लाभ होता है.
– मूरत गुप्ता
हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…
अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…
- यूं तो मेरा स्वभाव है कि मैं किसी से बेवजह उलझती नहीं, लेकिन कोई…
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन (Kapil Sharma's Body Transformation) को…
आई येता जाता लग्न कसे महत्त्वाचे आहे हे तिला समजावून सांगणाचा क्षीण प्रयत्न करीत होती.…