Categories: FILMEntertainment

ऋषि कपूर की 10 बेहतरीन फिल्में, आपको कौन सी फिल्म सबसे ज़्यादा पसंद है? (10 Best Movies Of Rishi Kapoor, Which Movie Do You Like The Most?)

बॉलीवुड के रोमांटिक स्टार ऋषि कपूर का यूं अचानक निधन हो जाना फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी क्षति है. कैंसर से लंबी जंग जीतने के बाद 30 अप्रैल 2020 को ऋषि कपूर ज़िंदगी की जंग हार गए. ऋषि कपूर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं. ऋषि कपूर की एक्टिंग के लाखों दीवाने हैं और उनकी हिट फिल्म्स की लिस्ट भी लंबी है. हम आपको ऋषि कपूर की 10 बेहतरीन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं. अब आप बताइए कि ऋषि कपूर की इन 10 फिल्मों में आपको सबसे ज़्यादा कौन सी फिल्म पसंद है.

ऋषि कपूर की 10 बेहतरीन फिल्में, आपको कौन सी फिल्म सबसे ज़्यादा पसंद है?

1) बॉबी
यूं तो ऋषि कपूर ने बाल कलाकार के रूप में फिल्म मेरा नाम जोकर फिल्म में काम किया था, लेकिन बतौर हीरो ऋषि कपूर की पहली फिल्म बॉबी थी. ऋषि कपूर ने अपनी पहली फिल्म में ही इतनी शानदार एक्टिंग की कि फिल्म बॉबी सुपर हिट रही और ऋषि रातोंरात स्टार बन गए. टीनएज लवस्टोरी पर बनी फिल्म बॉबी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया.

2) खेल खेल में
ये एक ऐसी फिल्म थी जो मस्ती, छेड़छाड़, रोमांस, गाने और फिर खेल खेल में एक ऐसी घटना से लोगों को हैरान कर देती है, जिसका उन्हें अंदाज़ा भी नहीं होता. खेल खेल में ऋषि कपूर का दर्शकों को बहुत पसंद आया.

3) अमर अकबर एंथनी
अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना जैसे सुपर स्टार्स के साथ फिल्म अमर अकबर एंथनी में ऋषि कपूर ने अकबर का रोल निभाया और इस रोल में उन्होंने अपनी एक अलग छाप छोड़ी.

4) कर्ज
पुनर्जन्म पर आधारित फिल्म कर्ज़ उस समय एक अलग तरह की फिल्म थी और ऋषि कपूर ने इस फिल्म के साथ पूरा न्याय किया. आज भी दर्शक इस फिल्म में ऋषि कपूर के रोल को याद करते हैं.

यह भी पढ़ें: ऋषि कपूर के निधन पर उनके परिवार ने फैन्स के लिए दिया ये संदेश (Message From Rishi Kapoor’s Family On His Passing Away, Follow The Rules Of Lockdown)

5) एक चादर मैली सी
उस समय के हीरो अपनी इमेज के साथ कोई एक्सपेरिमेंट नहीं करते थे, लेकिन ऋषि कपूर ने जोखिम उठाया और एक अलग तरह की फिल्म एक चादर मैली सी में काम करके ये साबित कर दिया कि वो हर चैलेंजिंग रोल कर सकते हैं.

6) चांदनी (1989)
रोमांटिक हीरो के नाम से जाने जाने वाले ऋषि कपूर की फिल्म चांदनी इतनी खूबसूरत फिल्म है कि दर्शक आज भी इस फिल्म के गाने बहुत मन से सुनते हैं. इस फिल्म में वो सबकुछ था, जो एक रोमांटिक फिल्म में होता है- प्यार, तकरार, रूठना-मनाना, जुदाई, आंसू … और मोहब्बत के हर एहसास को ऋषि कपूर पूरी शिद्दत से निभाया.

7) दो दूनी चार
ये फिल्म एक मध्यमवर्गीय परिवार के संघर्ष की कहानी है. दो दूनी चार फिल्म में ऋषि कपूर ने एक ईमानदार शिक्षक का रोल किया और समाज को एक बेहतरीन मैसेज दिया. इस फिल्म में ऋषि कपूर के काम को आज भी दर्शक याद करते हैं.

8) अग्निपथ
ऋषि कपूर ने इस फिल्म में पहली बार एक खूंखार विलन का रोल करके दर्शकों को चकित कर दिया. ऋषि कपूर के चाहने वाले इस बात से हैरान थे कि एक रोमांटिक हीरो इतना क्रूर रोल भी इतनी अच्छी तरह कर सकता है.

यह भी पढ़ें: #Interesting: ऋषि कपूर ने बुनाई पसंद मांओं को सबसे अधिक स्वेटर की डिज़ाइन्स दी हैं… (Rishi Kapoor Has Given The Most Sweater Designs To The Mothers Who Like Knitting…)

9) 102 नॉट आउट
बुज़ुर्गों पर बनी इस फिल्म में ऋषि कपूर ने बुज़ुर्ग बाप के बुज़ुर्ग बेटे का रोल किया है. ऋषि कपूर के इस किरदार को देखकर भी दर्शक अचंभित थे कि उनकी एक्टिंग में कितनी वैरायटी है.

10) मुल्क
इस फिल्म में ऋषि कपूर ने एक एक ईमानदार मुसलमान का रोल निभाया है और उनका ये किरदार दर्शकों को हमेशा याद रहेगा.

तो ये थी ऋषि कपूर की 10 बेहतरीन फिल्में, आपको इन फिल्मों में ऋषि कपूर का रोल किस फिल्म में सबसे ज़्यादा अच्छा लगा हमें कमेंट करके बताएं.

Kamla Badoni

Recent Posts

हास्य काव्य- मैं हुआ रिटायर… (Hasay Kavay- Main Huwa Retire…)

मैं हुआ रिटायरसारे मोहल्ले में ख़बर हो गईसब तो थे ख़ुश परपत्नी जी ख़फ़ा हो…

April 12, 2024

अक्षय कुमार- शनिवार को फिल्म देखने के लिए सुबह का खाना नहीं खाता था… (Akshay Kumar- Shanivaar ko film dekhne ke liye subah ka khana nahi khata tha…)

अक्षय कुमार इन दिनों 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. उनका फिल्मी…

April 12, 2024

बोनी कपूर यांनी केले ८ महिन्यात १५ किलो वजन कमी (Boney Kapoor Lost 15 Kg Weight By Following These Tips)

बोनी कपूर हे कायमच चर्चेत असणारे नाव आहे. बोनी कपूर यांचे एका मागून एक चित्रपट…

April 12, 2024

कामाच्या ठिकाणी फिटनेसचे तंत्र (Fitness Techniques In The Workplace)

अनियमित जीवनशैलीने सर्व माणसांचं आरोग्य बिघडवलं आहे. ऑफिसात 8 ते 10 तास एका जागी बसल्याने…

April 12, 2024

स्वामी पाठीशी आहेत ना मग बस…. स्वप्निल जोशीने व्यक्त केली स्वामीभक्ती ( Swapnil Joshi Share About His Swami Bhakti)

नुकताच स्वामी समर्थ यांचा प्रकट दिन पार पडला अभिनेता - निर्माता स्वप्नील जोशी हा स्वामी…

April 12, 2024
© Merisaheli