शांति सीरियल जो दूरदर्शन के सबसे मशहूर शोज़ में से एक था उसने बहुत से उम्दा कलाकारों को प्लैटफ़ॉर्म दिया था औरघर घर तक उन्हें पहुँचाया था. उनमें से अनूप सोनी से लेकर शांति में लीड रोल प्ले करनेवाली मंदिरा बेदी भी थीं.
देखने में पारंपरिक, भोली सूरत लेकिन आत्मविश्वासी लड़की की कहानी थी शांति जो हमेशा सच्चाई का साथ देती थी. ख़ुद मंदिरा ने भी यह बात कही थी कि शांति के किरदार ने उन्हें मज़बूत बनाया है और बहुत प्रेरणा भी दी है. शांति काकिरदार लोगों के ज़ेहन में इस कदर छाया कि लोग मंदिरा बेदी को कम और उनके रील के किरदार को ज़्यादा पहचानते थे.
लेकिन आज यह आलम है कि मंदिरा अपनी फ़िटनेस और बोल्डनेस को लेकर सुर्ख़ियाँ बटोरती हैं और लोग हैरान हो जातेहैं कि क्या ये वही शांति है.
मंदिरा ने फ़िल्ममेकर राज कौशल से शादी की और वो एक बेटे की मां हैं लेकिन जब वो बिकिनी में अपने पिक्स डालती हैंतो हर कोई उनकी फ़िटनेस का क़ायल हो जाता है. हालाँकि बहुत बार उनको ट्रोल भी किया जाता है लेकिन मंदिरा अपनी बिंदास ज़िंदगी से सबको प्रेरित करती हैं.
उनकी फिटनेस का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बेटे के जन्म के बाद उन्होंने अपना 22 किलो वज़नघटाया था और आज वो लेट फ़ोर्टीस में युवाओं को फिटनेस चैलेंज देती नज़र आती हैं.
उनके वर्कआउट वीडियोज़ इंस्टाग्राम पे काफ़ी पसंद किए जाते हैं.
मंदिरा ने काफ़ी सीरियल्स में काम किया है और वो दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे में भी शाहरुख़ के साथ नज़र आई थींलेकिन शांति ने उन्हें जो मुक़ाम दिया वो इन सबसे कहीं ऊँचा था
शांति के बाद उनका बदला हुआ रूप देखने को मिला जब वो क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीवी प्रेज़ेंटर बनीं थीं और हर कोई इसबदली हुई मंदिरा के हॉट अवतार को देखकर आहें भरता था.
यह पहला अवसर था जब बोल्ड मंदिरा लोगों के सामने थी और वो सलवार सूट वाली शांति से बिल्कुल अलग थी.
इसके बाद मंदिरा का तो ट्रांसफ़ोरमेशन हुआ वो प्रेरणादायक था.
आप भी देखें 25 साल पहले की शांति से किस तरह अलग है आज की मंदिरा
कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…
वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर लगातार चर्चा…
- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…
पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…
बॉलीवुड के फाइनेस्ट एक्टर, बेहतरीन इंसान सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लोग अब…
"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…