जी हां, विंटर (Winter) में स्लिम नज़र (Slim Look) आना बेहद आसान (Easy) है. इसके लिए बस आपको अपने कपड़ों पर थोड़ा ध्यान देना होगा. ज़्यादातर लोग विंटर में ठंड से बचने के लिए ढेर सारे कपड़े पहन लेते हैं, जिससे उनका लुक बिगड़ जाता है. आप यदि विंटर में बेडौल नहीं नज़र आता चाहतीं, तो आपको इसके लिए थोड़ी तैयारी करनी होगी. विंटर में स्लिम और स्टाइलिश दिखना है तो आज़माइए ये 10 फैशन टिप्स, ये 10 विंटर स्पेशल फैशन टिप्स (Winter Special Fashion Tips) आपको मिनटों में स्लिम और स्टाइलिश लुक देंगे.
विंटर में स्लिम और स्टाइलिश दिखना है तो आज़माइए ये 10 फैशन टिप्स
1) सिंगल डार्क कलर, जैसे- नेवी ब्लू, ब्लैक आदि स्लिम लुक देते हैं, इसलिए डार्क कलर के प्लेन आउटफिट्स को प्राथमिकता दें.
2) छोटे तथा वर्टिकल (खड़े) प्रिंट्सवाले आउटफिट भी स्लिमर लुक देते हैं, आप इन्हें भी ट्राई कर सकती हैं.
3) शॉर्ट की बजाय लॉन्ग या घुटने तक लंबा डार्क कलर का ए लाइन स्कर्ट पहनें.
4) ए लाइन ड्रेस भी स्लिम लुक देती है, हैवी हिप्सवाली महिलाओं के लिए ए लाइन ड्रेस बेस्ट ऑप्शन है.
5) ब्लैक या डार्क ब्लू कलर की अच्छी फिटिंगवाली जींस आपको स्लिमर लुक देगी.
6) वी या स्कूप नेकवाले आउटफिट पहनकर आप अपने बस्ट लाइन व मोटी और छोटी गर्दन की कमी को छुपा सकती हैं.
7) लॉन्ग ज्वेलरी, जैसे- लॉन्ग स्किनी ईयररिंग, स्लीक पेंडेंट यानी वर्टिकल लाइनवाली ज्वेलरी पहनें.
8) हाई हील वाले फुटवेयर्स भी आपको स्लिम लुक देंगे.
9 वुलन स्कार्फ को स्किनी जींस और स्मोक्ड टी-शर्ट के साथ पहनें.
10) एंकल लेंथ बूट्स, जैकेट और स्कार्फ के साथ शॉर्ट ड्रेस पहनकर नज़र आएं स्लिम और सुपर स्टाइलिश.
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल है.…
Mix contemporary style with chic, desi looks and you’ll soon have heads turning in awe!…
लकी राजीव “मैंने घर में कह दिया था, वहां शादी नहीं होगी तो कहीं नहीं…
काळेभोर, लांबसडक, घनदाट, मुलायम, चमकदार ही विशेषणं आपल्या केसांसाठीही वापरली जावीत, असं वाटत असेल, तर…
विकी कौशल सध्या त्याच्या आगामी 'छावा' चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. चित्रपटाचा अधिकृत ट्रेलर प्रदर्शित झाल्यानंतर प्रेक्षकांमध्ये…
प्रियांका चोप्राचा धाकटा भाऊ सिद्धार्थ चोप्रा लग्न करणार आहे. तो त्याची प्रेयसी नीलम उपाध्याय सोबत…