बदलती लाइफ स्टाइल, बदलते मौसम और बदलते हार्मोन्स के चलते अगर आपकी स्किन भी मुंहासे, झाइयां, झुर्रियां, व्हाइट हेड्स, ब्लैक हेड्स जैसी स्किन प्रॉब्लम्स की चपेट में आ चुकी है, तो इनसे निपटने के लिए आज़माइए ये आसान व असरदार घरेलू उपाय.
मुंहासे
चेहरे पर मुंहासे आना एक आम ब्यूटी प्रॉब्लम है. ऑयली स्किन वालों को मुंहासों का सामना कुछ ज़्यादा ही करना पड़ता है. ऐसे में कुछ ख़ास घरेलू उपाय आज़माकर मुंहासों से छुटकारा पाया जा सकता है.
बेकिंग सोडा ट्रीटमेंट
सामग्रीः 2 टीस्पून- बेकिंग सोडा, आवश्यकतानुसार- पानी
विधिः बेकिंग सोडा में थोड़ा-सा पानी मिलाकर गाढ़ा लेप बना लें. तैयार लेप को फेशियल मास्क की तरह चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट बाद कुनकुने पानी से चेहरा धो लें.
ब्यूटी इफेक्टः नियमित रूप से ये लेप चेहरे पर लगाएं. मुंहासे कम हो जाएंगे.
ओटमील ट्रीटमेंट
सामग्रीः 2 टीस्पून- ओटमील, आवश्यकतानुसार- पानी
विधिः ओटमील में पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर लगाएं. फिर 15 मिनट बाद चेहरा धो लें.
ब्यूटी इफेक्टः अच्छे रिज़ल्ट के लिए सप्ताह में तीन-चार दिन ये लेप चेहरे पर लगाएं.
टोमैटो ट्रीटमेंट
सामग्रीः 1- टमाटर का पल्प, आवश्यकतानुसार- खीरे का जूस
विधिः टमाटर के पल्प और खीरे के जूस को मिलाकर गाढ़ा लेप बना लें. इसे 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं. फिर कुनकुने पानी से चेहरा धो लें.
ब्यूटी इफेक्टः रोज़ाना ऐसा करने से मुंहासों से छुटकारा मिल जाएगा.
दाग़-धब्बे
मुंहासे जाते-जाते त्वचा पर दाग़-धब्बे छोड़ जाते हैं. इन दाग-धब्बों से निजात पाने के लिए उन पर ख़ास घरेलू लेप लगाएं.
सैंडलवुड ट्रीटमेंट
सामग्रीः 1 टीस्पून- चंदन पाउडर आवश्यकतानुसार- गुलाब जल/दूध
विधिः चंदन पाउडर में गुलाब जल या दूध मिलाकर पतला लेप बनाकर चेहरे पर लगाएं. एक घंटे बाद ठंडे पानी से चेहरा धो दें.
ब्यूटी इफेक्टः हर रोज़ चंदन का लेप लगाने से दाग़-धब्बे के निशान धीरे-धीरे कम हो जाते हैं.
आल्मंड ट्रीटमेंट
सामग्रीः 4-5 – बादाम आवश्यकतानुसार- गुलाब जल
विधिः बादाम को रातभर पानी में भिगोकर रखें. सुबह छिलका निकालकर इसे गुलाब जल के साथ पीस लें. तैयार लेप को चेहरे पर लगाएं. सूख जाने पर धो लें.
ब्यूटी इफेक्टः नियमित रूप से ये लेप चेहरे पर लगाने से कुछ ही सप्ताह में दाग़-धब्बों से मुक्ति मिल जाएगी.
हनी ट्रीटमेंट
सामग्रीः 1 टीस्पून- शहद, 2 टीस्पून- ओट, थोड़ा-सा- एलोविरा जेल.
विधिः शहद, ओट और एलोविरा जेल को मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इसे चेहरे पर लगाएं. 30 मिनट बाद कुनकुने पानी से चेहरा धो लें.
ब्यूटी इफेक्टः रोज़ाना ये लेप चेहरे पर लगाने से
दाग़-धब्बों का रंग हल्का पड़ जाता है और त्वचा निखरने लगती है.
व्हाइट हेड्स
ऑयल ग्लैंड्स के अधिक सक्रिय होने की वजह से व्हाइट हेड्स और ब्लैक हेड्स की समस्या होती है. ये ज़्यादातर नाक, ठुड्डी व होंठ के आसपास दिखाई देते हैं.
एग ट्रीटमेंट
सामग्रीः 1- अंडे की स़फेदी, 1 टीस्पून- शहद
विधिः अंडे की स़फेदी को छोटे बाउल में डाल दें. फिर इसमें शहद डालकर अच्छी तरह मिलाएं. तैयार मिश्रण को प्रभावित जगह पर लगाएं. 30 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें.
ब्यूटी इफेक्टः सप्ताह में तीन से चार दिन प्रभावित जगह पर ये लेप लगाएं. व्हाइट हेड्स से मुक्ति मिल जाएगी.
गार्लिक ट्रीटमेंट
सामग्रीः 9-10- लहसुन की कलियां.
विधिः लहसुन की कलियों को पीसकर रस निकाल लें. एक दिन में 3 बार इस रस को प्रभावित जगह पर लगाएं. 15 मिनट बाद धो लें.
ब्यूटी इफेक्टः ऐसा करने से व्हाइट हेड्स पूरी तरह ख़त्म हो जाएंगे.
लेमन ट्रीटमेंट
सामग्रीः 2 टीस्पून- नींबू का रस
विधिः नींबू के रस में कॉटन को डुबोकर प्रभावित जगह पर लगाएं. थोड़ी देर के लिए इसे यूं ही रहने दें, फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें.
ब्यूटी इफेक्टः अच्छे रिज़ल्ट के लिए दिन में 3 बार यही प्रक्रिया दोहराएं.
केस 1ः विधि और निखिल का विवाह हुए अभी 6 महीने भी नहीं हुए थे…
'प्यार का पंचनामा' फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी के लास्ट…
एक अशिक्षित, मगर समझदार रानी के कथन से मुझे लगा कि जैसे किसी ने मेरे…
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने 8 सितंबर को बेटी को…
Tushar, the safety valve of the tank is broken, all the water is spilling,” said…
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया के एक्स-बॉयफ्रेंड आदर जैन (Adar Jain) जल्द ही दूल्हा बनने वाले…