Recipes

अब घर पर ही लें पॉपकॉर्न के इन 9 डिफरेंट फ्लेवर का मज़ा (10 Interesting Ways You Can Make Popcorn At Home)

पॉपकॉर्न (Popcorn) खानेे के लिए पहले आपको मूवी देखने जाना पड़ता था या फिर सर्दियों का इंतज़ार करना पड़ता था, लेकिन अब पॉपकॉर्न एवरग्रीन स्नैक्स (Evergreen Snack) हो गया है, जिसका मज़ा आप घर पर ले सकते हैं, वो भी डिफरेंट फ्लेवर में.

1. स्पाइसी चॉकलेटी पॉपकॉर्न:

चॉकलेट में लपेटे हुए सॉल्टी, स्वीट पॉप्स खाने का मज़ा लेना चाहते हैं, तो पॉपकॉर्न को माइक्रोवेव में रोस्ट करें. अच्छी तरह से रोस्ट होने पर बाउल में निकालें. इसमें थोड़ा-सा ऑलिव ऑयल, नमक और लाल मिर्च पाउडर, थोड़ा-सा कोको पाउडर छिड़कें. इन्हें बेकिंग शीट पर रखकर ऊपर से पिघली हुई चॉकलेट डालें. हल्का सा टॉस करके दोबारा लाल मिर्च पाउडर और चुटकीभर नमक छिड़कें. चॉकलेट की लेयर सेट होने तक रखें. फिर सर्व करें. चाहें तो एयर टाइट कंटेनर में भी 3-5 दिनों तक रख सकते हैं.

2. ईज़ी इटालियन पॉपकॉर्न:

बाउल में पार्मेसन चीज़, ऑलिव ऑयल, पॉपकॉर्न, इटालियन सीज़निंग को मिक्स करके सर्व करें.

3. पॉपकॉर्न भेल:

सुनने में कुछ अलग लगता है, लेकिन इसका चटपटा स्वाद सभी के मन को भाएगा. पॉपकॉर्न, टमाटर, प्याज़, नींबू का रस, नमक, चाट मसाला छिड़के. बारीक़ से गार्निश करके सर्व करें.

4. कैरेमल पॉपकॉर्न:

सर्दियों के मौसम में भूख को शांत करने के लिए स्वीट कैरेमल पॉपकॉर्न बेस्ट स्नैक्स है. इसे बनाने के लिए पॉपकॉर्न को पैन में रोस्ट कर लें. एक दूसरे पैन में शक्कर, चुटकीभर नमक और पानी मिलाकर सिरप बनाएं. कैरेमल होने तक पकाएं. आंच से उतारकर बेकिंग पाउडर और रोस्टेड पॉपकॉर्न को अच्छी तरह मिक्स करें. ठंडा होने पर खाएं.

और भी पढ़ें: बच्चों के लिए इंस्टेंट टिफिन आइडियाज़ (Instant Tiffin Ideas For Kids)

5. मसाला पॉपकॉर्न:

इसे बनाने के लिए पॉपकॉर्न को माइक्रोवेव में 2-3 मिनट रोस्ट करें. एक पैन में तेल गरम करके साबूत धनिया और सौंफ डालकर भून लें. रोस्टेड पॉपकॉर्न मिक्स करें. कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, नमक, हींग और थोड़ी-सी शक्कर मिलाएं. मसालों की लेयर बनने पॉपकॉर्न पर चढ़ने पर आंच से उतार लें.

6. व्हाइट चॉकलेट पॉपकॉर्न:

पॉपकॉर्न के टेस्ट में वैरिएशन लाना चाहते हैं, तो ये युरोपियन फ्लेवर ट्राई करें. रोस्टेड पॉपकॉर्न में पिघली हुई व्हाइट चॉकलेट, पिघले हुए चॉकलेट चिप्स और क्रेनबेरी के स्लाइस मिलाकर खाएं.

7. स्पाइसी सेसमे पॉपकॉर्न:

कुकर में तेल गरम करके पॉपकॉर्न को रोस्ट करें. अच्छी तरह रोस्ट होने पर आंच से उतार लें. नॉनस्टिक पैन में तेल गरम करके जीरा, नमक, लाल मिर्च पाउडर और तिल डालकर भून लें. पॉपकॉर्न मिलाकर खाएं.

8. पॉपकॉर्न केक: पैन में तेल, बटर और मार्शमैलो डालकर भून लें. बटर के पिघलने पर आंच से उतार लें. इसमें पॉपकॉर्न, मूंगफली और क्रश्ड कुकीज़ मिलाएं.

9. चीज़ गार्लिक पॉपकॉर्न:

रोस्ट किए हुए पॉपकॉर्न में ग्रेटेड चीज़, कालीमिर्च पाउडर, गालिर्क पाउडर और ऑरिगेनो मिलाकर खाएं.

और भी पढ़ें:  बच्चों को टिफिन खिलाने के 11 ईज़ी ट्रिक्स (11 Easy Tricks To Make Healthy Tiffin For Children)

  – देवांश शर्मा

Poonam Sharma

Recent Posts

पाय हलवणे हा अपशकुन नाही, हे या आजाराचे लक्षण आहे (Leg Shaking: More Than Just A Habit?)

काही लोकांना पाय हलवण्याची सवय असते हे तुम्ही अनेकदा लक्षात घेतले असेल. कोणाशी तरी बोलत…

April 26, 2024

‘डर्टी पिक्चर’नंतर विद्या बालनला लागले होते धूम्रपानाचे व्यसन; अभिनेत्रीने स्वतः केला खुलासा (Vidya Balan Got Addicted To Smoking After The Dirty Picture)

विद्या बालन ही बॉलिवूडमधील सर्वात प्रतिभावान अभिनेत्रींपैकी एक आहे. विद्याने आपल्या दमदार अभिनयाने नेहमीच प्रेक्षकांचे…

April 26, 2024

पसंती (Short Story: Pasanti)

सुधीर सेवेकरत्याने अभ्यासपूर्वक जाणीवपूर्वक पोलंड देशाची, त्याच्या निवासासाठी, कामासाठी निवड केलीय. त्याला आता काही वर्षे…

April 26, 2024
© Merisaheli