पापा सैफ की तरह गिटार बजाते हैं छोटे नवाब तैमूर, देखें वीडियो (Taimur Playing Guitar Reminds Us Of Saif Ali Khan)
बॉलीवुड (Bollywood) के क्यूटेस्ट स्टार किड (Star Kid) तैमूर (Taimur) के चाहनेवाले करोड़ों हैं, तभी तो उनकी हर फोटो (Photo) आते ही वायरल हो जाती है. अब उनका एक नया वीडियो आया है, जिसमे वो गिटार (Guitar) बजा रहे हैं. यह वीडियो (Video) भी चंद मिनटों में वायरल हो गया और हो भी क्यों न, तैमूर गिटार बजाते हुए बहुत क्यूट लग रहे हैं.
ऐसा लग रहा है तैमूर अपने टैलेंटेड पापा सैफ के नक्शे कदम पर चल रहे हैं. इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि तैमूर पटौदी पैलेस में किसी के साथ काफ़ी अच्छा फन टाइम बिता रहे हैं. गुनगुनी धूप का मज़ा लेते तैमूर एक छोटा सा गिटार लिए हुए हैं और बहुत ही ख़ुश नज़र आ रहे हैं. गिटार बजाने को वो बहुत एंजॉय कर रहे हैं.
तैमूर एक झलक पाने के लिए फोटोग्राफर्स उनके घर के आस पास हमेशा बने रहते हैं, जिससे करीना और सैफ तैमूर की सेफ्टी को लेकर काफ़ी परेशान रहते हैं. सैफ ने फोटोग्राफर्स से गुज़ारिश की कि वो थोड़ी दूर से ही तैमूर की फोटोज़ लें, ताकि उनके बच्चे को खुलकर घूमने-फिरने को मिले। सैफ की बात मानकर फोटोग्राफर्स अब कुछ दूरी से ही तैमूर की फोटो खींचते हैं. सैफ को उनका यह व्यवहार इतना अच्छा लगा कि उन्होंने सबके लिए कॉफी भिजवाई.
बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खानला मिळालेले स्टारडम आणि प्रेम हे प्रत्येक अभिनेत्याचे स्वप्न असते. किंग खानचे…
एके काळच्या सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री झीनत अमान यांचा जन्म १९ नोव्हेंबर १९५१ रोजी मुंबईत झाला. अभिनेत्रीच्या…
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को करीब 10 बार प्यार…
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को जो स्टारडम और प्यार मिला, वो…
छोट्या पडद्यावर नाव कमावल्यानंतर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्रीचा एक प्रसिद्ध चेहरा बनलेल्या टीव्हीच्या सुंदर अभिनेत्रींमध्ये सरगुन…
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इंडस्ट्री के सबसे बिजी एक्टर्स में…