Entertainment

पापा सैफ की तरह गिटार बजाते हैं छोटे नवाब तैमूर, देखें वीडियो (Taimur Playing Guitar Reminds Us Of Saif Ali Khan)

पापा सैफ की तरह गिटार बजाते हैं छोटे नवाब तैमूर, देखें वीडियो (Taimur Playing Guitar Reminds Us Of Saif Ali Khan)

बॉलीवुड (Bollywood) के क्यूटेस्ट स्टार किड (Star Kid) तैमूर (Taimur) के चाहनेवाले करोड़ों हैं, तभी तो उनकी हर फोटो (Photo) आते ही वायरल हो जाती है. अब उनका एक नया वीडियो आया है, जिसमे वो गिटार (Guitar) बजा रहे हैं. यह वीडियो (Video) भी चंद मिनटों में वायरल हो गया और हो भी क्यों न, तैमूर गिटार बजाते हुए बहुत क्यूट लग रहे हैं.

ऐसा लग रहा है तैमूर अपने टैलेंटेड पापा सैफ के नक्शे कदम पर चल रहे हैं. इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि तैमूर पटौदी पैलेस में किसी के साथ काफ़ी अच्छा फन टाइम बिता रहे हैं. गुनगुनी धूप का मज़ा लेते तैमूर एक छोटा सा गिटार लिए हुए हैं और बहुत ही ख़ुश नज़र आ रहे हैं. गिटार बजाने को वो बहुत एंजॉय कर रहे हैं.

तैमूर एक झलक पाने के लिए फोटोग्राफर्स उनके घर के आस पास हमेशा बने रहते हैं, जिससे करीना और सैफ तैमूर की सेफ्टी को लेकर काफ़ी परेशान रहते हैं. सैफ ने फोटोग्राफर्स से गुज़ारिश की कि वो थोड़ी दूर से ही तैमूर की फोटोज़ लें, ताकि उनके बच्चे को खुलकर घूमने-फिरने को मिले। सैफ की बात मानकर फोटोग्राफर्स अब कुछ दूरी से ही तैमूर की फोटो खींचते हैं. सैफ को उनका यह व्यवहार इतना अच्छा लगा कि उन्होंने सबके लिए कॉफी भिजवाई.

यह भी पढ़ें: पुलवामा के शहीदों के लिए बॉलीवुड ने बढ़ाया मदद का हाथ (Bollywood Donate Generously For Kin Of Pulwama Martyrs)

Aneeta Singh

Share
Published by
Aneeta Singh

Recent Posts

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025
© Merisaheli