अगर आप अपने घर (House) को पेंट (Paint) कराने का मन बना रहे हैं, लेकिन कलर कैटलॉग देखने के बाद आपका दिमाग़ काम करना बंद कर देता है, तो रंगों के चुनाव में सिर खपाने से बेहतर होगा कि ट्रेंडिंग कलर्स के साथ जाएं, ताकि चुनाव भी आसान हो जाए और आप ऑन द ट्रेंड भी रह सकें. इन दिनों कौन-से कलर्स ट्रेंड (Color Trends) में हैं? इसकी जानकारी के लिए हमने बात की आय हार्ट होम्ज़ की फाउंडर और प्रिंसिपल डिज़ाइनर सपना जैन और एएनएस डिज़ाइन हाउस की को-फाउंडर शुभांगी शाहनी पानसे से.
और भी पढ़ें: 15 टीवी यूनिट सिलेक्शन ट्रिक्स (15 TV Unit Selection Tricks)
6. व्हाइट
व्हाइट कलर से ज़्यादा क्लासिक कलर कोई नहीं है. यह कलर हमेशा ट्रेंड में रहता है. आपके घर का थीम कुछ भी हो, व्हाइट हर स्टाइल के साथ ब्लेंड करता है.
7. मेट्रोपॉलिटन
यह रंग ग्रे और व्हाइट कलर का मिक्चर है. डार्क और वुडन फ्लोरिंग के साथ इस कलर की वॉल पेंटिंग बहुत अच्छी लगती है.
8. मशरूम
यह ग्रेइश बेज कलर है. यह कलर डार्क होते हुए भी ज़्यादा भड़कीला नहीं दिखता. अगर आपका फर्नीचर ब्राउन कलर का है, तो वॉल पेंटिंग के लिए मशरूम कलर का इस्तेमाल करें. इससे घर को रॉयल लुक मिलेगा.
9. ग्रे
इसके अनगिनत शेड्स उपलब्ध हैं. टिंटेड ग्रे कलर ट्रेंड में है. वॉल पेंटिंग के लिए यह बेहतरीन विकल्प है. इसके साथ यलो या रेड कलर का फर्नीचर आपके घर को मॉर्डन व फंकी लुक देगा. यदि आप एलिगेंट लुक चाहते हैं, तो ग्रे कलर को बीच, ओक, ऐश या मैपल जैसे पेस्टल व न्यूट्रल शेड्स के साथ टीम करें.
10. मस्टर्ड यलो
और भी पढ़ें: 8 ऐप्स जो बदल देंगे आपके घर का डेकोर (8 Home Decor Apps)
– मृदुला शर्मा
पितृ पक्ष का समय अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का महत्वपूर्ण अवसर है, जो…
बहू के हाथ बालों पर फिसलते रहे और अम्मा रोती रहीं. जाने क्यों, आज रुलाई…
बॉलीवूड इंडस्ट्रीतील हिरो नंबर 1, अनेक ब्लॉकबस्टर चित्रपटांमध्ये काम केलेला गोविंदा आज भलेही चित्रपटांपासून दूर…
सोनी लिव्ह रोमांचक क्राइम थ्रिलर सिरीज ‘मानवत मर्डर्स' घेऊन येत आहे. ही सिरीज सर्वात भयानक…
आलिया भट्ट सध्या तिच्या आगामी 'जिगरा' चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. या चित्रपटातून ती निर्माती म्हणून पदार्पण…
लाखो लोकांचा हार्टथ्रॉब आणि बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खान आपल्या अभिनयाने आणि शैलीने चाहत्यांची मने जिंकतो.…