Interior

10 टॉप कलर ट्रेंड्स (10 Top Color Trends)

अगर आप अपने घर (House) को पेंट (Paint) कराने का मन बना रहे हैं, लेकिन कलर कैटलॉग देखने के बाद आपका दिमाग़ काम करना बंद कर देता है, तो रंगों के चुनाव में सिर खपाने से बेहतर होगा कि ट्रेंडिंग कलर्स के साथ जाएं, ताकि चुनाव भी आसान हो जाए और आप ऑन द ट्रेंड भी रह सकें. इन दिनों कौन-से कलर्स ट्रेंड (Color Trends) में हैं? इसकी जानकारी के लिए हमने बात की आय हार्ट होम्ज़ की फाउंडर और प्रिंसिपल डिज़ाइनर सपना जैन और एएनएस डिज़ाइन हाउस की को-फाउंडर शुभांगी शाहनी पानसे से.

  1. कोरल
    पेंटोन नामक एक प्रमुख कलर एजेंसी ने कोरल को कलर ऑफ द ईयर घोषित किया है. यह ऑरेंज और पिंक का मिक्चर है, जो फ्रेश व वायब्रेंट कलर पसंद करनेवालों के लिए अच्छा विकल्प है. चूंकि इसी साल डार्क कलर्स ट्रेंड में हैं, इसलिए कोरल बहुत पसंद किया जा रहा है. यह रंग लिविंग एरिया के लिए अच्छा विकल्प है. अगर आपको दीवारों के लिए यह रंग ज़्यादा भड़कीला लगता है, तो ग्रे या स्टील वॉल पेंट के साथ कोरल कलर के पिलो, रग्स या थ्रोज़ (हल्के कंबल) रखें.
  2. पाउडर ब्लू     
    इन दिनों पाउडर ब्लू कलर ट्रेंड कर रहा है. यह लाइट शेड कलर है. यदि आप दीवारों पर इस रंग का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इसके साथ सेम कलर फैमिली, जैसे- कार्बन ब्लू कलर का फर्नीचर ट्राई करें. इससे आपके रंग को बिल्कुल नया लुक मिलेगा.
  3. अल्ट्रा वॉयलेट
    पिछले दो सालों से यह कलर ट्रेंड कर रहा है. इस रंग के साथ सिल्वर, गोल्ड या पिंक का कॉम्बिनेशन अच्छा लगता है. यदि आप इस रंग को होम डेकोर का हिस्सा बनाना चाहते हैं, तो पर्पल शेड के कुशन्स, थ्रोज़, सिरैमिक्स, वॉल पेंटिंग या टेबल वेयर रखें या फिर इस रंग के फूल से कमरे को सजाएं.
  4. निऑन शेड्स
    बोल्ड कलर्स पसंद करनेवालों के लिए निऑन शेड्स भी अच्छा विकल्प है. यदि आप निऑन शेड्स की वॉल पेंटिंग नहीं करना चाहते हैं, तो डायनिंग रूम में व्हाइट जैसे बेसिक वॉल पेंट के साथ निऑन कलर के चेयर्स रखें.
  5.  टील
    यह डीप ब्लू और ग्रीन कलर का मिक्सर है. टील के साथ गोल्ड, क्रीम, आइवरी या नेवी ब्लू का कॉम्बिनेशन अच्छा लगता है. इस रंग से एक वॉल एक हाइलाइट करें या लिविंग एरिया में टील कलर का सोफा या चेयर्स रखें. यदि आप एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं, तो सिलिंग को टील कलर के पेंट करें व दीवारों पर व्हाइट कलर लगवाएं. इस रंग के पिक्चर फ्रेम्स, ग्लास वास व रग्स भी अच्छे लगते हैं.

और भी पढ़ें: 15 टीवी यूनिट सिलेक्शन ट्रिक्स (15 TV Unit Selection Tricks)

6. व्हाइट

व्हाइट कलर से ज़्यादा क्लासिक कलर कोई नहीं है. यह कलर हमेशा ट्रेंड में रहता है. आपके घर का थीम कुछ भी हो, व्हाइट हर स्टाइल के साथ ब्लेंड करता है.

7. मेट्रोपॉलिटन
यह रंग ग्रे और व्हाइट कलर का मिक्चर है. डार्क और वुडन फ्लोरिंग के साथ इस कलर की वॉल पेंटिंग बहुत अच्छी लगती है.

8. मशरूम
यह ग्रेइश बेज कलर है. यह कलर डार्क होते हुए भी ज़्यादा भड़कीला नहीं दिखता. अगर आपका फर्नीचर ब्राउन कलर का है, तो वॉल पेंटिंग के लिए मशरूम कलर का इस्तेमाल करें. इससे घर को रॉयल लुक मिलेगा.

9. ग्रे
इसके अनगिनत शेड्स उपलब्ध हैं. टिंटेड ग्रे कलर ट्रेंड में है. वॉल पेंटिंग के लिए यह बेहतरीन विकल्प है. इसके साथ यलो या रेड कलर का फर्नीचर आपके घर को मॉर्डन व फंकी लुक देगा. यदि आप एलिगेंट लुक चाहते हैं, तो ग्रे कलर को बीच, ओक, ऐश या मैपल जैसे पेस्टल व न्यूट्रल शेड्स के साथ टीम करें.

10. मस्टर्ड यलो


  1. यह बहुत ट्रिकी कलर है, लेकिन यदि इसका इस्तेमाल सही तरी़के से किया जाए, तो यह आपके घर के इंटीरियर को यूनीक लुक दे सकता है. कमरे की एक दीवार को इस रंग से रंगें या फिर इस रंग का फर्नीचर ट्राई करें.

और भी पढ़ें: 8 ऐप्स जो बदल देंगे आपके घर का डेकोर (8 Home Decor Apps)

   – मृदुला शर्मा

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

सलमान खान के घर के बाहर चली गोलियां, बाइक पर सवार थे दो अज्ञात लोग, जांच में जुटी पुलिस (Firing Outside Salman Khan House Two People Came On Bike)

बॉलीवुड के भाईजान और फैंस की जान कहे जाने वाले सलमान खान के मुंबई स्थित…

April 14, 2024

लघुकथा- असली विजेता (Short Story- Asli Vijeta)

उनके जाने के बाद उसने दुकान को पूर्ववत ही संभाल रखा था.. साथ ही लेखिका…

April 13, 2024
© Merisaheli