अगर आप अपने घर (House) को पेंट (Paint) कराने का मन बना रहे हैं, लेकिन कलर कैटलॉग देखने के बाद आपका दिमाग़ काम करना बंद कर देता है, तो रंगों के चुनाव में सिर खपाने से बेहतर होगा कि ट्रेंडिंग कलर्स के साथ जाएं, ताकि चुनाव भी आसान हो जाए और आप ऑन द ट्रेंड भी रह सकें. इन दिनों कौन-से कलर्स ट्रेंड (Color Trends) में हैं? इसकी जानकारी के लिए हमने बात की आय हार्ट होम्ज़ की फाउंडर और प्रिंसिपल डिज़ाइनर सपना जैन और एएनएस डिज़ाइन हाउस की को-फाउंडर शुभांगी शाहनी पानसे से.
और भी पढ़ें: 15 टीवी यूनिट सिलेक्शन ट्रिक्स (15 TV Unit Selection Tricks)
6. व्हाइट
व्हाइट कलर से ज़्यादा क्लासिक कलर कोई नहीं है. यह कलर हमेशा ट्रेंड में रहता है. आपके घर का थीम कुछ भी हो, व्हाइट हर स्टाइल के साथ ब्लेंड करता है.
7. मेट्रोपॉलिटन
यह रंग ग्रे और व्हाइट कलर का मिक्चर है. डार्क और वुडन फ्लोरिंग के साथ इस कलर की वॉल पेंटिंग बहुत अच्छी लगती है.
8. मशरूम
यह ग्रेइश बेज कलर है. यह कलर डार्क होते हुए भी ज़्यादा भड़कीला नहीं दिखता. अगर आपका फर्नीचर ब्राउन कलर का है, तो वॉल पेंटिंग के लिए मशरूम कलर का इस्तेमाल करें. इससे घर को रॉयल लुक मिलेगा.
9. ग्रे
इसके अनगिनत शेड्स उपलब्ध हैं. टिंटेड ग्रे कलर ट्रेंड में है. वॉल पेंटिंग के लिए यह बेहतरीन विकल्प है. इसके साथ यलो या रेड कलर का फर्नीचर आपके घर को मॉर्डन व फंकी लुक देगा. यदि आप एलिगेंट लुक चाहते हैं, तो ग्रे कलर को बीच, ओक, ऐश या मैपल जैसे पेस्टल व न्यूट्रल शेड्स के साथ टीम करें.
10. मस्टर्ड यलो
और भी पढ़ें: 8 ऐप्स जो बदल देंगे आपके घर का डेकोर (8 Home Decor Apps)
– मृदुला शर्मा
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…